पार्टी मेकअप के लिए बिगिनर्स इन स्टेप्स को करें फॉलो: Party Makeup Tips
Party Makeup Tips for Beginners

Party Makeup Tips: पार्टी का नाम सुनते ही लड़कियों के मन में आता है सुंदर ड्रेस, ज्वेलरी और प्यारा सा मेकअप। ड्रेस का चुनाव तो लड़कियां कर लेती हैं लेकिन जब बात मेकअप की आती है तो पार्लर का खर्चा सोचकर वो थोड़ा मायूस हो जाती हैं। ऐसे में वे अनाड़ियों वाला मेकअप करके पार्टी में चली जाती हैं, जिस वजह से उनकी महंगी ड्रेस भी फीकी नजर आती है। अगर आप भी उन लड़कियों में से हैं जिन्हें मेकअप पसंद तो लेकिन करना नहीं आता। अगर हां, तो यहां हम बिगिनर्स के लिए स्किन केयर से लेकर लिप्स लगाने के टिप्स लेकर आए हैं, जिन्हें फॉलो करके आप भी घर पर ही अच्छा मेकअप कर पाएंगी। आइए जानते हैं पार्टी मेकअप टिप्स-

Also read : प्रोफेशनल मेकअप आर्टिस्ट से जानिए मेकअप को सुपर लॉन्ग लास्टिंग बनाने का राज: Long-Lasting Makeup

स्किन केयर

Party Makeup Tips for Beginners
Party Makeup Tips for Beginners-Skin Care

स्टेप 1: हाइड्रेटिंग मिस्ट-चेहरे को धोने के बाद अच्छे से पोंछ लें और फिर हाइड्रेटिंग मिस्ट लगाएं। अधिकांश फेस मिस्ट में एंटीऑक्सिडेंट होते हैं जो बेजान त्वचा में ताजगी भरते हैं।
स्टेप 2: मॉइस्चराइजर-त्वचा को शुष्क होने से बचाने के लिए मॉइस्चराइजर का इस्तेमाल करें, जो आपकी त्वचा के अनुकूल हो।
स्टेप 3: सनस्क्रीन- चेहरे की त्वचा पर मॉइस्चराइजर अप्लाई करने के लगभग 5 मिनट बाद सनस्क्रीन लगाएं। कोशिश करें कि आपका सनस्क्रीन एसपीएफ 50 हो, ताकि लम्बे समय तक बाहर रहने पर भी आपकी त्वचा पर कोई एफ्फेक्ट न हो।
स्टेप 4: प्राइमर: हाइड्रेटिंग, मॉइस्चराइजर और सनस्क्रीन के बाद बारी आती है प्राइमर की। प्राइमर मेकअप शुरू करने का सबसे अहम स्टेप है। इसलिए इसको बिल्कुल भी स्कीप न करें।

अब तैयार करें बेस

स्टेप 1: फाउंडेशन-अपनी त्वचा के टोन के हिसाब से फाउंडेशन चुनें और इसको हाथ या किसी पलेट पर निकाल लें। इसके बाद डॉट-डॉटकर पूरे चेहरे पर लगाएं, फिर ब्लेंडर को हल्का सा गिला करके टैप करते हुए पूरे चहरे और गर्दन पर अच्छे से फैलाएं।
स्टेप 2: कंसीलर- कंसीलर चेहरे की खामियों को छुपाता है जैसे कि होठों और नाक के पास की काली स्किन या मुंहासे आदि के निशान। इसके आलावा चीकबोन्स को हाईलाइट करने में मदद मिलती है। अगर चेहरे के जिस फीचर को हाईलाइट करना चाहते है या निशानों को छुपाना चाहते हैं तो वहां कंसीलर का इस्तेमाल करें।
स्टेप 3: पाउडर – चेहरे की त्वचा को मुलायम दिखाने के लिए अब धीरे-धीरे पाउडर को लगाएं। पाउडर को बहुत ज्यादा न लगाएं वरना आपका चेहरे भारी नजर आएगा।
स्टेप 4: ब्लश-ऊपर के तीनो स्टेप को फॉलो करने के बाद ब्लश लगाएं। अगर अपने क्रीमी ब्लश लिया है तो उसको स्पॉन्ज से लाएं, अगर ड्राई ब्लश चुना है तो ब्रश से गालों पर हल्का-हल्का लगाएं।

आई मेकअप

Eye Makeup
Party Makeup Tips-Eye Makeup

स्टेप 1: कंसीलर- कंसीलर की एक बूंद लेकर आईलिड्स पर धीरे-धीरे लगाएं। ब्लेंडर या ब्रश की मदद से अच्छे से स्किन को कंसीलर से कवर करें।
स्टेप 2: आईशेडो-अब आप अपनी ड्रेस या अपनी पसंद के हिसाब से आईशेडो चुनें। और फिर ब्रश की मदद से आईशेडो को लगाएं। आप चाहें तो शिमर आईशेडो का भी चुनाव कर सकते हैं।
स्टेप 3: आईलाइनर- इसमें में भी आपको कलर ऑप्शन मिल जाएंगे। आप अपनी ड्रेस या मेकअप के हिसाब से आईलाइनर लगा सकती हैं या फिर एवर ग्रीन कला रंग भी चुन सकती हैं।
स्टेप 4: मस्कारा-आई मेकअप होने के बाद मस्कारा अप्लाई करें। ब्रश में मस्कारा लेकर निचे से ऊपर की तरह लगाएं, इससे आपने आईलैशेस बड़े नजर आएंगे।

लिप्स

स्टेप 1: स्क्रब-चेहरे को धोते समय अपने होठों को हल्की उंगलियों से स्क्रब करें।
स्टेप 2: लिप बाम – मेकअप के सभी स्टेप्स फॉलो करने के बाद लिप बाम लगाएं। यहां टिंटेड लिप बाम की जगह बिना कलर वाला लिप बाम लगाएं।
स्टेप 3: लिप लाइनर – अब अपने लिपस्टिक के हिसाब से होठों को लिप लाइनर की मदद से शेप दें।
स्टेप 4: लिपस्टिक – मैट या ग्लॉसी लिपस्टिक से अपने मेकअप को पूरा करें।