Nainital-Haldwani News

नैनीताल में दस साल बाद बढ़े बोटिंग के रेट, डबल हुआ किराया, पूरा पढ़ें

Nainital Tourism Boating: आप सरोवर नगरी आए और आपने नैनीझील में बोटिंग का लुत्फ नहीं उठाया तो आपकी सैर निश्चित तौर पर अधूरी मानी जाती है। नैनीताल का पर्यटन सर्वाधिक रूप से नैनी झील पर टिका है। नैनीझील की अद्भुत अनुभूति ही सैलानियों को मंत्रमुग्ध करने के लिए काफी है। मगर बोटिंग के लिहाज से दस साल बाद बड़ा बदलाव हुआ है। बोटिंग का किराया बढ़ा दिया गया है।

दरअसल, अब आपको बोटिंग के लिए पहले से अधिक रुपए खर्च करने होंगे। शुक्रवार को पालिका बोर्ड के पारित प्रस्ताव का नोटिफिकेशन जारी हो गया है। जिसके तहत बोटिंग के आधे और पूरे चक्कर के नए रेटों की तस्वीर साफ हो गई है। बता दें कि अब तक झील के एक चक्कर का जो किराया 210 रुपए लिया जाता रहा है, अब उसे बढ़ाकर 420 रुपए कर दिया गया है।

यदि आप पूरा नहीं आधा चक्कर लगाना चाहते हैं तो आपका काम 320 रुपए में हो जाएगा। पूरा चक्कर 45 से 50 मिनट तो वहीं आधा चक्कर 20 से 25 मिनट का होगा। गौरतलब है कि पिछले साल पालिका बोर्ड बैठक में इस हेतु प्रस्ताव पारित हुआ था। इसी के साथ नौका लाइसेंस शुल्क को भी एक हजार से दो हजार रुपए किया गया है। पालिका का ये फैसला उनके 12 से 15 लाख रुपए की आय अर्जन का कारण बनेगा।

To Top