लॉगिन

ऑटो बिक्री जुलाई 2023: टोयोटा किर्लोस्कर मोटर्स ने साल-दर-साल 11 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की

ब्रांड ने जुलाई 2023 में सर्वकालिक उच्चतम बिक्री हासिल की.
Calendar-icon

द्वारा ऋषभ परमार

clock-icon

1 मिनट पढ़े

Calendar-icon

प्रकाशित अगस्त 1, 2023

हमें फॉलो करें

google-news-iconWhatsapp-icon
Story

हाइलाइट्स

    टोयोटा किर्लोस्कर मोटर इंडिया ने जुलाई 2023 में कुल 21,911 कारों की बिक्री के साथ अपनी अब तक की सबसे अधिक कुल बिक्री हासिल की है. घरेलू बिक्री 20,759 वाहन की रही, जबकि 1,152 वाहन का निर्यात किया गया. यह 2022 के उसी महीने की तुलना में 10 प्रतिशत की वृद्धि दर्शाता है जब बिक्री 19,693 वाहन तक पहुंच गई थी. जून 2023 में 19,608 वाहनों को बेचकर कंपनी ने महीने-दर-महीने 12 प्रतिशत की वृद्धि का अनुभव किया.

     

    यह भी पढ़ें: टोयोटा ने ग्राहकों के लिए मानसून अभियान शुरू किया, वाहनों की सर्विस पर मिलेगी छूट और लाभ

    TOYOTA INNOVA HYCROSS STATIC 6

    वित्त वर्ष 2023 के पहले चार महीनों में भी टोयोटा के लिए प्रभावशाली वृद्धि देखी गई

     

    मई 2023 में कंपनी ने कुल 20,410 कारों की बिक्री के साथ अपनी अब तक की सबसे अधिक मासिक थोक बिक्री दर्ज की थी. जनवरी 2023 से जुलाई तक टोयोटा किर्लोस्कर मोटर्स ने कुल 124,282 कारें बेचीं, जो 2022 की समान अवधि की तुलना में 31 प्रतिशत की महत्वपूर्ण वृद्धि है, जहाँ उन्होंने 94,710 कारें बेची थीं. वित्त वर्ष 2023 के पहले चार महीनों में प्रभावशाली वृद्धि देखी गई, 77,439 वाहनों की बिक्री के साथ वित्त वर्ष 2022 की इसी अवधि की तुलना में 26 प्रतिशत की वृद्धि हुई, जहां 61,506 कारें बेची गईं थीं. कंपनी ने इस बढ़ोतरी का श्रेय नई इनोवा क्रिस्टा, अर्बन क्रूजर हायरइडर, इनोवा हाईक्रॉस और हायलक्स जैसे नए वाहनों के सफल लॉन्च के साथ-साथ अपनी पूरे लाइनअप में लगातार बिक्री को दिया है.

    Toyota Urban Cruiser Hyryder

    कंपनी ने अपनी वृद्धि का श्रेय नए मॉडलों के सफल लॉन्च को दिया है

     

    टोयोटा किर्लोस्कर मोटर में बिक्री और रणनीतिक मार्केटिंग के उपाध्यक्ष अतुल सूद ने कहा, “जुलाई का महीना कंपनी के लिए जबरदस्त रहा है. हम 21,911 वाहनों बेचकर अपनी अब तक की सबसे अधिक थोक बिक्री दर्ज करके खुश हैं. हम अर्बन क्रूजर हायराइडर, इनोवा हाईक्रॉस, फॉर्च्यूनर, लेजेंडर, नई इनोवा क्रिस्टा और कैमरी, हायलक्स सहित हमारे पूरे वाहन पोर्टफोलियो के लिए जबरदस्त प्रतिक्रिया देख रहे हैं, जो हमारे मूल्यवान ग्राहकों का हमारे अंदर अत्यधिक विश्वास को दर्शाता है. कूल न्यू ग्लांज़ा भी टोयोटा के नए ग्राहक आधार को लुभाने में लगी हुई है. हमें उम्मीद है कि ये साल हमारा अब तक के सबसे बेहतर बिक्री सालों में से एक के साथ खत्म होगा." 

    Calendar-icon

    Last Updated on August 1, 2023


    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    पुरानी कारों पर शानदार डील

    सभी यूज़्ड कार देखें

    अपकमिंग कार्स

    अपकमिंग बाइक्स

    और ज्यादा खोजें