Please enable javascript. Toyota Cars: टोयोटा किर्लोस्कर ने कार प्रोडक्शन बढ़ाया, नए ब्रांड लाकर मार्केट में तहलका मचा सकती है ऑटोमेकर - toyota kirloskar gears up its plants to produce more amid a demand surge for its models | The Economic Times Hindi

Toyota Cars: टोयोटा किर्लोस्कर ने कार प्रोडक्शन बढ़ाया, नए ब्रांड लाकर मार्केट में तहलका मचा सकती है ऑटोमेकर

Produced by Rizwan Noor Khan | ET Online | Updated: 24 Jul 2023, 2:49 pm

Toyota Passenger Vehicles : टोयोटा किर्लोस्कर ने अपने कार मॉडल्स की बढ़ती मांग को देखते हुए 2024 के अंत तक अपने प्लांट्स की प्रोडक्शन क्षमता अधिकतम करने का लक्ष्य तय किया है. माना जा रहा है कि ऑटोमेकर नए ब्रांड्स को भी पेश कर सकता है.

 
Toyota Kirloskarlocal plants to peak by end of 2024
टोयोटा किर्लोस्कर मोटर (TKM) ने जून 2023 के महीने में 19,608 यूनिट की बिक्री के साथ प्रभावशाली प्रदर्शन किया है.
नई दिल्ली : टोयोटा किर्लोस्कर मोटर (TKM) ने अपने कार मॉडल्स की बढ़ती मांग के बीच 2024 के अंत तक अपने प्लांट्स की प्रोडक्शन क्षमता अधिकतम करने की तैयारी कर ली है. हाईक्रॉस और इनोवा क्रिस्टा मॉडल के निर्माता ने सुजुकी मोटर कंपनी के साथ अपने वैश्विक गठबंधन के बाद 2020 में नए मॉडल पेश करने के बाद से मांग में वृद्धि दर्ज की है. इसी के चलते कंपनी अधिकतम प्रोडक्शन के लक्ष्य पर काम कर रही है. यह भी अनुमान लगाया जा रहा है कि जल्दी ही टीकेएम नए मॉडल्स की घोषणा कर मोटर मार्केट में तहलका मचा सकती है.
टोयोटा किर्लोस्कर मोटर प्राइवेट लिमिटेड (TKMPL) के कंट्री हेड और कार्यकारी उपाध्यक्ष विक्रम गुलाटी ने कहा कि अपने नए लॉन्च किए गए वाहनों की मजबूत मांग और पैसेंजर वेहिकल मार्केट में उछाल के कारण टीकेएम को उम्मीद है कि 2023 लगातार दूसरे वर्ष रिकॉर्ड प्रोडक्शन और बिक्री का वर्ष होगा. उन्होंने कहा कि हमें लगातार दूसरे साल रिकॉर्ड प्रोडक्शन की उम्मीद है. इसके लिए स्थानीय प्लांट का प्रोडक्शन चरम पर पहुंचेगा.

टोयोटा किर्लोस्कर मोटर (TKM) ने जून 2023 के महीने में 19,608 यूनिट की बिक्री के साथ प्रभावशाली प्रदर्शन किया है. जून के बिक्री आंकड़े पिछले वर्ष की समान अवधि की तुलना में 19% की अधिक रहे हैं. जून 2023 में टीकेएम ने कुल डॉमेस्टिक सेल्स 18,237 यूनिट की दर्ज की, जबकि 1,371 यूनिट एक्पोर्ट की हैं.

टोयोटा किर्लोस्कर मोटर को उम्मीद है कि 2024 टीकेएम की दोहरे अंक की वृद्धि का लगातार दूसरा वर्ष होगा. इसकी वृद्धि का एक बड़ा हिस्सा इसकी नई कॉम्पैक्ट एसयूवी Hyryder से आने की संभावना है, जो मारुति सुजुकी के साथ को प्रोड्यूस किया गया पहला प्रोडक्ट है.

EPF Interest Rate: ईपीएफओ ने वित्त वर्ष 2022-23 के लिए ईपीएफ ब्याज दर घोषित की, 6 करोड़ से ज्यादा लोगों को मिलेगा लाभ
टोयोटा किर्लोस्कर मोटर (टीकेएम) ने इसी महीने यानी जुलाई 2023 के पहले सप्ताह में अपनी सभी वाहनों की कीमत लगभग 1 प्रतिशत की बढ़ोतरी कर चुकी है. कीमत बढ़ाने की वजह इनपुट लागत बढ़ने को बताया गया था. इनोवा क्रिस्टा और फॉर्च्यूनर जैसे मॉडल्स 5 जुलाई 2023 से महंगे हो गए हैं. नई कीमतों के बाद इनोवा हाइक्रॉस 27000 रुपये महंगी हो गई, जबकि इसी तरह अन्य मॉडल्स पर भी कीमत बढ़ी है.


Rizwan Noor Khan के बारे में
Rizwan Noor Khan
Rizwan Noor Khan Senior Digital Content Producer
रिज़वान नूर खान, इकनॉमिक टाइम्स हिंदी में सीनियर डिजिटल कंटेंट प्रोड्यूसर हैं. प्रिंट और डिजिटल मीडिया में 8 वर्षों का अनुभव. इससे पहले जागरण ऑनलाइन तथा अमर उजाला तथा दैनिक हिंदुस्तान में भी काम किया है. जर्नलिज्म से स्नाातक. बिजनेस, पॉलिटिक्स, स्पोर्ट्स, एंटरटेनमेंट और लाइफस्टाइल पर लिखने वाले रिज़वान की रुचि डाटा जर्नलिज्म में भी है.Read More