Retail Inflation: मार्च में घटकर 5.66% पर आई देश की खुदरा महंगाई दर, पिछले 15 महीने का सबसे निचले स्तर - retail inflation rate recorded 5 66 percent in March 2023 lowest in 15 months | Moneycontrol Hindi
Moneycontrol
Get App

Retail Inflation: मार्च में घटकर 5.66% पर आई देश की खुदरा महंगाई दर, पिछले 15 महीने का सबसे निचले स्तर

Retail Inflation: महंगाई के मोर्चे पर राहत भरी खबर है। देश की खुदरा महंगाई (Retail Inflation) दर मार्च में घटकर 5.66 प्रतिशत पर आ गई, जो इसका पिछले एक साल का निचला स्तर है। इसके पिछले महीने फरवरी में खुदरा महंगाई दर 6.44 फीसदी रही थी। वहीं पिछले साल मार्च 2022 में खुदरा महंगाई दर 6.95 फीसदी रही थी

अपडेटेड Apr 12, 2023 पर 7:05 PM
Story continues below Advertisement
Retail Inflation: पिछले साल मार्च 2022 में खुदरा महंगाई दर 6.95 फीसदी रही थी

Retail Inflation: महंगाई के मोर्चे पर राहत भरी खबर है। देश की खुदरा महंगाई (Retail Inflation) दर मार्च में घटकर 5.66 प्रतिशत पर आ गई, जो इसका पिछले 15 महीने का निचला स्तर है। इसके पिछले महीने फरवरी में खुदरा महंगाई दर 6.44 फीसदी रही थी। वहीं पिछले साल मार्च 2022 में खुदरा महंगाई दर 6.95 फीसदी रही थी। बुधवार 12 अप्रैल को भारत सरकार की ओर से जारी आंकड़ों से यह जानकारी मिली है। 5.66 प्रतिशत के साथ खुदरा महंगाई दर एक बार फिर से RBI की ओर से तय सीमा के अंदर आ गई है।

RBI ने खुदरा महंगाई दर को 2 से 6 प्रतिशत के बीच में रखने का लक्ष्य तय किया है। हालांकि पिछले एक साल में सिर्फ 2 महीने ही ऐसे रहे हैं, जब खुदरा महंगाई दर 6% के नीचे रही है।

आंकड़ों के मुताबिक मार्च महीने में देश के ग्रामीण इलाकों में खुदरा महंगाई की दर 5.51 फीसदी रही, जबकि शहरी इलाकों में महंगाई 5.89 फीसदी रही। इस बीच फूड इंफ्लेक्शन (Food Inflation) घटकर 4.79 फीसदी पर आ गया, जो एक महीने पहले 5.95 फीसदी था।


यह भी पढ़ें- शेयर बाजार में लगातार 8वें दिन तेजी, निवेशकों ने एक दिन में 1.18 लाख करोड़ कमाए

RBI की मॉनिटरी पॉलिसी कमेटी ने हालिया बैठक में रेपो रेटे को 6.5 फीसदी पर बरकरार रखन का फैसला किया था। इसके अलावा आरबीआई ने यह भी कहा था उसे वित्त वर्ष 2024 में खुदरा महंगाई दर के नरम होकर 5.2 फीसदी तक आने का अनुमान है।

पिछले एक सालों के दौरान खुदरा महंगाई दर के आंकड़ों को आप नीचे दिए गए टेबल में देख सकते हैं-

महीना CPI आधारित खुदरा महंगाई दर
फरवरी 2023 6.44 फीसदी
जनवरी 2023 6.52 फीसदी
दिसंबर 2022 5.72 फीसदी
नवंबर 2022 5.88 फीसदी
अक्टूबर 2022 6.77 फीसदी
सितंबर 2022 7.41 फीसदी
अगस्त 2022 7 फीसदी
जुलाई 2022 6.71 फीसदी
जून 2022 7.01 फीसदी

 

Moneycontrol News

Moneycontrol News

First Published: Apr 12, 2023 6:17 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।