पिछले तीन महीनों में महंगाई सबसे कम, सितंबर में रिटेल इनफ्लेशन घटकर 5.2% रहा | Moneycontrol Hindi
Moneycontrol
Get App

पिछले तीन महीनों में महंगाई सबसे कम, सितंबर में रिटेल इनफ्लेशन घटकर 5.2% रहा

सब्जियों की कीमतों में गिरावट की वजह से महंगाई दर में नरमी आई है। इससे पहले अगस्त में खुदरा महंगाई दर 6.83 फीसदी था

अपडेटेड Oct 12, 2023 पर 7:26 PM
Story continues below Advertisement
आम आदमी को महंगाई से मिली कुछ राहत

Retail inflation : खुदरा महंगाई दर सितंबर में घटकर 5.2 फीसदी पर आ गई है। पिछले तीन महीनों में यह सबसे कम महंगाई दर है। सरकार ने 12 अक्टूबर को महंगाई दर के आंकड़े जारी किए हैं। सब्जियों की कीमतों में गिरावट की वजह से महंगाई दर में नरमी आई है। इससे पहले अगस्त में खुदरा महंगाई दर 6.83 फीसदी था। ये आंकड़े राष्ट्रीय सांख्यिकीय कार्यालय (NSO) की तरफ से आज गुरुवार को जारी किए गए हैं। इस तरह खुदरा मुद्रास्फीति जून, 2023 के बाद सितंबर में सबसे कम रही है। जून में यह 4.87 प्रतिशत रही थी।

महंगाई से जुड़े आंकड़े

आंकड़ों के मुताबिक फूड इन्फ्लेशन अगस्त में 9.94 फीसदी से घटकर 6.56 फीसदी पर आ गई है। सितंबर महीने में सब्जियों की महंगाई दर घटकर 3.39 फीसदी रह गई, जो अगस्त में 26.14 फीसदी थी। वहीं, अनाज की महंगाई दर सितंबर 10.95 फीसदी रही। ईंधन और बिजली खंड की महंगाई में सितंबर में शून्य से 0.11 प्रतिशत की गिरावट आई।


Screenshot 2023-10-12 191747

रिजर्व बैंक के दायरे में आई महंगाई

खुदरा मुद्रास्फीति दो महीने के अंतराल के बाद फिर से रिजर्व बैंक के संतोषजनक दायरे में आ गई है। रिजर्व बैंक को मुद्रास्फीति दो प्रतिशत घट-बढ़ के साथ चार फीसदी पर रखने की जिम्मेदारी मिली हुई है। आंकड़ों के मुताबिक, सितंबर में खाने-पीने की चीजों की कीमतें घटने से खाद्य मुद्रास्फीति 6.56 फीसदी पर आ गई जबकि अगस्त में यह 9.94 फीसदी रही थी। आरबीआई द्विमासिक मौद्रिक नीति समीक्षा में मुख्य रूप से खुदरा मुद्रास्फीति पर गौर करता है।

 

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Oct 12, 2023 6:40 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।