Dubai Flood: दुबई में बाढ़ से हाहाकार! सड़क से लेकर एयरपोर्ट जलमग्न, 1 दिन में हो गई दो साल की बारिश, ओमान में 18 की मौत | Moneycontrol Hindi
Moneycontrol
Get App

Dubai Flood: दुबई में बाढ़ से हाहाकार! सड़क से लेकर एयरपोर्ट जलमग्न, 1 दिन में हो गई दो साल की बारिश, ओमान में 18 की मौत

Dubai Flash Flood: दुबई मौसम विभाग के मुताबिक, दो साल की बारिश महज 24 घंटे में होने की वजह से मंगलवार को शहर में भीषण बाढ़ आ गई। मौसम विभाग ने मंगलवार को बारिश के आंकड़े जारी किए, जिसमें दावा किया गया कि सोमवार रात 10 बजे से 24 घंटों के भीतर क्षेत्र में 6.26 इंच बारिश दर्ज की गई

अपडेटेड Apr 17, 2024 पर 3:49 PM
Story continues below Advertisement
Dubai flash flood: संयुक्त अरब अमीरात के अलाव ओमान और आसपास के इलाकों में भी भयानक बारिश हुई है

Dubai flash flood: संयुक्त अरब अमीरात (UAE) ने पिछले सात दशकों में सबसे खराब बारिश का दौर देखा है। UAE के प्रमुख शहर दुबई (Dubai Flood) की स्थिति तो भयावह हो गई है। दुबई की सड़कें, घर, मॉल और यहां तक कि एयरपोर्ट भी जलमग्न हो गए हैं। बारिश की वजह से रेगिस्तानी शहर डूब गया है। बारिश के बाद आई बाढ़ से सबसे अधिक असर दुबई के ट्रैफिक पर पड़ा है। ट्रैफिक पूरी तरह प्रभावित है। भारी बारिश के चलते कई लोग लापता भी बताए जा रहे हैं। दुबई के अलावा ओमान में भी भारी बारिश का कहर जारी है। ओमान में 18 लोगों की मौत हो गई है।

दुबई मौसम विभाग के मुताबिक, दो साल की बारिश महज 24 घंटे में होने की वजह से मंगलवार को शहर में भीषण बाढ़ आ गई। मौसम विज्ञानी ने मंगलवार को बारिश के आंकड़े जारी किए, जिसमें दावा किया गया कि सोमवार रात 10 बजे से 24 घंटों के भीतर क्षेत्र में 6.26 इंच बारिश दर्ज की गई।

1 दिन में हो गई दो साल की बारिश


आमतौर पर रेगिस्तानी क्षेत्र में सालाना 3.12 इंच बारिश होती है। इसका मतलब है कि शहर में एक दिन के भीतर दो साल की बारिश हो गई। मौसम विभाग के अनुसार, दुबई में अप्रैल के महीने में आमतौर पर केवल 0.13 इंच बारिश होती है। मौसम विज्ञानी ने दावा किया कि पश्चिम एशियाई राष्ट्र में खासकर दुबई में सोमवार देर रात से मंगलवार रात तक 75 वर्षों में सबसे भारी बारिश देखी गई।

दहशत की स्थिति

दुबई में मूसलाधार बारिश के बाद शॉपिंग मॉल, सड़कें, मेट्रो स्टेशन, एयरपोर्ट और आवासीय क्षेत्रों सहित हर जगह पानी ही पानी दिखाई दे रहा है। शहर भर में लोग घर पहुंचने के लिए बेताब दिखे। एयरपोर्ट पर कई एयरलाइनों ने खराब मौसम की स्थिति का हवाला देते हुए अपनी उड़ानों को रद्द कर दिया है। बारिश के कारण दुबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट को 25 मिनट के लिए परिचालन बंद करना पड़ा।

ऐसी स्थिति मेट्रो स्टेशनों पर भी देखी गई। बिजली कनेक्शन काफी प्रभावित होने के कारण मेट्रो की कई लाइनें अस्थायी रूप से बंद कर दी गईं। सड़कें समुद्र बन गई हैं, क्योंकि मूसलाधार बारिश के कारण कारें और अन्य गाड़ियां पानी में डूबे हुए देखे गए। स्कूलों को बंद करने का आदेश दिया गया, जबकि कॉर्पोरेट कंपनियों ने अपने कर्मचारियों को घर से काम करने के लिए कहा है।

फेमस शॉपिंग सेंटर दुबई मॉल और मॉल ऑफ एमिरेट्स दोनों को भी बाढ़ का सामना करना पड़ा। सोशल मीडिया पर पोस्ट की गई तस्वीरों के मुताबिक, दुबई मेट्रो स्टेशन पर टखने तक पानी भर गया है। वायरल वीडियो में श्रमिकों को एक मॉल के अंदर चैनल और फेंडी लक्जरी स्टोर से पानी निकालते हुए दिखाया गया है। एक अन्य वीडियो में डेनिश किस्म की स्टोर फ्लाइंग टाइगर के शोरूम में पानी घुसते हुए दिखाया गया है।

ये भी पढ़ें- '2014 में आशा, 2019 में विश्वास और 2024 में गारंटी लेकर आए', पीएम मोदी ने असम में भरी हुंकार

सड़कों पर बह रही हैं कारें

लोगों ने दुबई मॉल में पानी भर जाने और सड़कों से बह रही कारों और एक दुकान की छत गिरने की तस्वीरें पोस्ट कीं। अधिकारियों को सड़कों और हाईवे से पानी निकालने के लिए टैंकर ट्रक तैनात करने के लिए मजबूर होना पड़ा। इस बीच ओमान और UAE ने पिछले साल COP28 संयुक्त राष्ट्र जलवायु वार्ता की मेजबानी की थी। दोनों ने पहले चेतावनी दी थी कि ग्लोबल वार्मिंग के कारण अधिक बाढ़ आ सकती है।

Akhilesh

Akhilesh

First Published: Apr 17, 2024 3:45 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।