auto
  • text

PRESENTS

sponser-logo

TYRE PARTNER

  • text

ASSOCIATE PARTNER

  • text
  • text
लॉकडाउन में Toyota किर्लोस्कर मोटर ने मई में बेची इतनी कारें, बिक्री 86% गिरी
FOLLOW US
TEXT SIZE
SmallMediumLarge
SHARE
हिंदी समाचार / न्यूज / ऑटो / लॉकडाउन में Toyota किर्लोस्कर मोटर ने मई में बेची इतनी कारें, बिक्री 86% गिरी

लॉकडाउन में Toyota किर्लोस्कर मोटर ने मई में बेची इतनी कारें, बिक्री 86% गिरी

Toyota फेस्टिव सीजन में लॉन्च करेगी नई सबकॉम्पैक्ट SUV
Toyota फेस्टिव सीजन में लॉन्च करेगी नई सबकॉम्पैक्ट SUV

लॉकडाउन दौरान टोयोटा किर्लोस्कर मोटर (Toyota Kirloskar Motor) ने 1,639 वाहनों की बिक्री की. इससे पिछले साल इसी महीने मे ...अधिक पढ़ें

    नई दिल्ली. टोयोटा किर्लोस्कर मोटर (Toyota Kirloskar Motor) की मई में घरेलू बिक्री सालाना आधार पर 86 प्रतिशत घट गयी. इस दौरान कंपनी ने 1,639 वाहनों की बिक्री की. इससे पिछले साल इसी महीने में कंपनी ने 12,138 वाहन बेचे थे. हालांकि कार निर्माता कंपनी ने इटियोस (Etios) कार की 928 यूनिट्स का निर्यात किया. Toyota ने बिदादी प्लांट में 5 मई से संचालन शुरू किया है और लॉकडाउन के पहले आए ऑर्डर को पूरा करने के लिए कंपनी फिलहाल काम कर रही है. देश के कई हिस्सों में Toyota डीलरशिप में काम शुरू कर दिया गया है और लगभग 60 प्रतिशत डीलरशिप को इस माह के बीच में शुरू किया गया था.

    कंपनी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष (बिक्री एवं सर्विस) नवीन सोनी ने एक बयान में कहा, हम देश के कई इलाकों में डीलरों की स्थिति को लेकर सजग हैं. हम अपने डीलरों की जरूरतों के मुताबिक उत्पादन को प्राथमिकता दे रहे हैं. इसमें वाहनों की संख्या और उसके मॉडलों का ध्यान रखा जा रहा है.  उन्होंने कहा कि बाजार में कारोबार मंदा और मांग बहुत कम है. कंपनी की थोक बिक्री केवल 20 प्रतिशत रह गयी है.

    ये भी पढ़ें- Vespa Notte 125 की BS6 मॉडल लॉन्च, जानिये कीमत और फीचर्स

    300 आउटलेट्स में संचालन शुरू
    कंपनी ने देशभर में 300 आउटलेट्स में संचालन शुरू कर दिया है. इन्होंने 220 आउट्लेट्स में बिक्री का कार्य शुरू कर दिया है और करीब 230 आउटलेट्स में सर्विस का काम शुरू कर दिया है. कंपनी ग्राहकों की वर्तमान जरूरतों पर नजर रख रही है और जहां मुमकिन है वहां पर डिलीवरी भी कर रही है. कार निर्माता इस दौरान सेफ्टी और हेल्थ को प्राथमिकता दे रही है और इसके साथ ही काम कर रही है.

    ये भी पढ़ें- Maruti Suzuki ने अपने ग्राहकों को दिया तोहफा, 30 जून तक बढ़ाईं ये सुविधाएं

    Tags: Auto, Auto News, Automobile, Car Bike News, Toyota, Toyota Motors