auto
  • text

PRESENTS

sponser-logo

TYRE PARTNER

  • text

ASSOCIATE PARTNER

  • text
  • text
जमकर बिक रहीं इस कंपनी की कार और SUV, अकेले इंडिया में सेल हो चुकी 20 लाख से ज्यादा गाड़ियां
FOLLOW US
TEXT SIZE
SmallMediumLarge
SHARE
हिंदी समाचार / न्यूज / ऑटो / जमकर बिक रहीं इस कंपनी की कार और SUV, अकेले इंडिया में सेल हो चुकी 20 लाख से ज्यादा गाड़ियां

जमकर बिक रहीं इस कंपनी की कार और SUV, अकेले इंडिया में सेल हो चुकी 20 लाख से ज्यादा गाड़ियां

Toyota की Fortuner बेस्ट सेलिंग SUVs में से एक हैं.
Toyota की Fortuner बेस्ट सेलिंग SUVs में से एक हैं.

Toyota भारतीय बाजार के एसयूवी सेगमेंट में काफी आगे है. यह Fortuner और Innova Crysta जैसी पॉपुलर गाड़ियां बेचती है. यह द ...अधिक पढ़ें

नई दिल्ली. Toyota ने भारतीय बाजार में अपनी दमदार कार और एसयूवी की बदौलत बिक्री के मामले में नई उपलब्धि हासिल कर ली है. कंपनी ने अब तक भारत में हुई अपनी सेल के बारे में खुलासा करते हुए बताया कि स्थापना के बाद से भारत में कुल मिलाकर 20 लाख गाड़ियां बेच चुकी है. हाल ही में उसने 20 लाखवीं Toyota Glanza केरल के त्रिची में एक ग्राहक को डिलीवर की है.

Toyota भारतीय बाजार के एसयूवी में काफी आगे है. यह Fortuner और Innova Crysta जैसी पॉपुलर गाड़ियां बेचती है और दोनों मॉडल बेस्टसेलर हैं. इसके अलावा यह भारत में टोयोटा Urban Cruiser भी बेचती है, जो मारुति सुजुकी विटारा ब्रेज़ा का एक रीबैज बेरिएंट है और टोयोटा-सुजुकी ग्लोबल पार्टनरशिप के रूप में आती है. इसी समझौते के तहत टोयोटा ग्लैंजा भी बेचती है, जो मारुति सुजुकी की प्रीमियम हैचबैक बलेनो का रीबैज वर्जन है.

ये भी पढ़ें- आ रही है इंडिया की सबसे ज्यादा रेंज वाली पहली इलेक्ट्रिक कार, 3.9 सेकंड में पकड़ेगी 100kmph की स्पीड

2022 में 58 प्रतिशत बढ़ी बिक्री
Toyota ने मार्च 2022 में 17,131 कारों की बिक्री के साथ जुलाई 2017 में अपनी सबसे ज्यादा घरेलू बिक्री दर्ज की थी. इसके अलावा कंपनी ने वित्त वर्ष 2022 में 123,770 गाड़ियों की थोक बिक्री करके 58 प्रतिशत बढ़ोतरी दर्ज की थी, जबकि वित्त वर्ष 2021 में 78,262 गाड़ियों की बिक्री दर्ज की गई थी. टोयोटा का दावा है कि देश में वर्तमान में पुराने और नए उभरते बाजारों में उसके पास 419 मजबूत डीलरशिप नेटवर्क है. आगे बढ़ते हुए कंपनी का लक्ष्य टियर II और III बाजारों पर विशेष ध्यान देने के साथ अपने नेटवर्क का विस्तार करना है.

ये भी पढ़ें- Hyundai ला रही इस 7 सीटर SUV का CNG मॉडल, Carens और Ertiga से होगी टक्कर

वर्चुअल शोरूम से मिला फायदा
टोयोटा किर्लोस्कर मोटर के एसोसिएट वाइस प्रेसिडेंट अतुल सूद ने बताया कि पिछले दो दशकों में टोयोटा ने गुणवत्ता और विश्वसनीयता के साथ नींव विकसित की है. उन्होंने यह भी कहा कि कंपनी आने वाले दिनों में भारतीय बाजार में नए सेगमेंट और नए बाजार में एंट्री करने जा रही है. उन्होंने यह भी कहा कि ऑटोमेकर के वर्चुअल शोरूम और डीलरशिप पर उपभोक्ताओं की संख्या बढ़ने से ब्रांड को इस मुकाम तक पहुंचने में मदद मिली है.

Tags: Auto News, Autofocus, Car Bike News, Toyota, Toyota Glanza, Toyota Motors