• text

PRESENTS

sponser-logo

TYRE PARTNER

  • text

ASSOCIATE PARTNER

  • text
  • text
महंगाई से निपटने का फूलप्रूफ जुगाड़ ये रहा, कभी नहीं होगी पैसों की दिक्कत
FOLLOW US
TEXT SIZE
SmallMediumLarge
SHARE
हिंदी समाचार / न्यूज / व्यवसाय / महंगाई से निपटने का फूलप्रूफ जुगाड़ ये रहा, कभी नहीं होगी पैसों की दिक्कत

महंगाई से निपटने का फूलप्रूफ जुगाड़ ये रहा, कभी नहीं होगी पैसों की दिक्कत

अच्छी फाइनेंशियल प्लानिंग करके महंगाई के असर को थोड़ा कम किया जा सकता है.
अच्छी फाइनेंशियल प्लानिंग करके महंगाई के असर को थोड़ा कम किया जा सकता है.

जून में भारत की महंगाई दर 4.81 फीसदी रही, जो उससे पहले के तीन महीनों की तुलना में बहुत ज्यादा है. महंगाई का असर हर वर्ग ...अधिक पढ़ें

नई दिल्ली. लगातार बढ़ती महंगाई के बीच अपने पैसों को मैनेज करना एक बड़ी चुनौती बन जाती है. पर ऐसे वक्त में पैसों को मैनेज करना भी बेहद ज़रूरी है, ऐसा नहीं करना आपके बजट में बड़ी सेंध लगा सकता है. ये जरूरी है कि आप समय-समय पर अपनी आर्थिक स्थिति का आंकलन करते रहें और उसके हिसाब से एडजस्टमेंट करते रहें.

भारत में महंगाई दर 4.81 फीसदी
इस साल जून में महंगाई बीते 3 महीनों के मुकाबले सबसे ज्यादा तेजी से बढ़ी. कस्टमर प्राइस इंडेक्स के आधार पर महंगाई दर 4.81 फीसदी रही. इस महंगाई का असर रसोई पर पड़ रहा है, टमाटर, हरी मिर्च की कीमतें आसमान छू रही हैं.

ये भी पढ़ेंः 75 फीसदी भारतीय ऐसे- काम छूटा तो पड़ जाएंगे खाने के लाले! न बचत, न प्लानिंग

महंगाई में बजट न बिगड़े इसके लिए क्या करें?
चीजों का महंगा या सस्ता होना हमारे आपके हाथ में नहीं है. फिर भी कुछ ऐसी स्ट्रेटजीस हैं जिन्हें अपनाकर महंगाई से निपटा जा सकता है.

एक बजट बनाएं, उसका सख्ती से पालन करें: पहले घरों में खर्चों का बजट बनता था, ज़रूरत के हिसाब से सैलरी के हिस्से किये जाते थे और बचत पैसे सेविंग और इमरजेंसी के लिए रखे जाते थे. ऑनलाइन पेमेंट और ऑनलाइन ऑर्डर के दौर में ये प्रैक्टिस छूट गई है. पर महंगाई से निपटने के लिए ये जरूरी है कि आप एक बजट बनाएं और ये सुनिश्चित करें कि खर्च बजट के दायरे में रहे.

गैरज़रूरी खर्चे कम करें: जिस भी चीज पर खर्च करें, खर्च करने से पहले उसे तोल लें कि क्या वो खर्च ज़रूरी है, क्या उस चीज़ के बिना काम चल सकता है, क्या उसका कोई सस्ता अल्टरनेटिव है? इन सवालों के जवाब के हिसाब से फैसला करें.

budget

महंगाई से निपटने के लिए बजट बनाकर चलना बेहद जरूरी है.

ऐसी चीजों में पैसे लगाएं जिनकी कीमत बढ़ती है: स्टॉक्स, रियल एस्टेट, गोल्ड आदि में पैसे इन्वेस्ट करें, इन चीजों की वैल्यू समय के साथ बढ़ती है, माने जो पैसा आप इनमें लगाएंगे वो भी बढ़ेंगे.

इमरजेंसी फंड बनाकर रखें: अपने सेविंग्स बैंक एकाउंट में हमेशा कुछ एक्स्ट्रा पैसे रखें. कई लोग कहते हैं कि पैसों को अकाउंट में पड़े रहने देने से अच्छा है कि उन्हें सही जगह पर इनवेस्ट कर दिया जाए. इनवेस्टमेंट जरूरी है, पर मुश्किल वक्त के लिए पैसे संभालकर रखना भी उतना ही जरूरी है.

थोड़ा रिसर्च करके सामान खरीदेंः अगर आप महीने की ग्रोसरी भी मंगा रहे हों तो किसी एक ऐप या किसी एक दुकान पर निर्भर न रहें. एक ही सामान अलग-अलग जगहों पर अलग-अलग रेट में मिलता है और अलग-अलग समय पर अलग-अलग जगहों पर ऑफर्स भी चल रहे होते हैं, तो ऑफर्स और बेस्ट प्राइज़ देखकर ही सामान मंगवाएं.

बाहर खाने की जगह घर पर खाना बनाएंः ये वाली स्ट्रैटेजी पॉकेट फ्रेंडली होने के साथ-साथ हेल्दी भी है केवल बाहर खाना बंद या कम करके आप महीने 8-10 हजार रुपये आसानी से बचा सकते हैं.

महंगाई हो या न हो, इन स्ट्रैटेजीस को अपनाकर आप अपना खर्च कई हजार तक कम कर सकते हैं. कई न सही, कुछ सौ और हजार भी बच गए तो वो भी फायदे का सौदा बन सकता है.

Tags: Save Money