career
  • text

PRESENTS

sponser-logo

TYRE PARTNER

  • text

ASSOCIATE PARTNER

  • text
Career Tips: आसानी से मिलेगी दुबई में लाखों की नौकरी, बस इन 5 बातों का रखें ख्याल, ऐश में कटेगी जिंदगी
FOLLOW US
TEXT SIZE
SmallMediumLarge
SHARE
हिंदी समाचार / न्यूज / करियर / Career Tips: आसानी से मिलेगी दुबई में लाखों की नौकरी, बस इन 5 बातों का रखें ख्याल, ऐश में कटेगी जिंदगी

Career Tips: आसानी से मिलेगी दुबई में लाखों की नौकरी, बस इन 5 बातों का रखें ख्याल, ऐश में कटेगी जिंदगी

Dubai Jobs For Indians: दुबई में नौकरी करने पर काफी सेविंग की जा सकती है
Dubai Jobs For Indians: दुबई में नौकरी करने पर काफी सेविंग की जा सकती है

Dubai Jobs For Indians: ज्यादातर लोग करियर के किसी न किसी पड़ाव पर विदेश में नौकरी करने का सपना जरूर देखते हैं. नौकरी क ...अधिक पढ़ें

नई दिल्ली (Dubai Jobs For Indians). साल 2023 में 30 लाख से ज्यादा भारतीय दुबई में रह रहे हैं. सिर्फ घूमने के लिए ही नहीं, विदेश में नौकरी के लिए भी दुबई को बेस्ट ऑप्शन माना जाता है. ऐसे में सबके मन में एक सवाल जरूर आता है कि दुबई में ऐसा क्या है कि भारतीय उस तरफ इतना ज्यादा आकर्षित होते हैं.

दुबई में नौकरी करने के कई फायदे हैं (Jobs in Dubai). सिर्फ दुबई के मूल निवासियों के लिए ही नहीं, बल्कि विदेशियों के लिए भी वहां के लेबर लॉ यानी श्रम कानून बहुत इफेक्टिव माने जाते हैं (Dubai Labour Law). अगर आप भी दुबई में नौकरी ढूंढ रहे हैं तो वहां के फायदों के साथ ही समझिए नौकरी ढूंढने का पूरा प्रोसेस.

भारतीय दुबई में नौकरी क्यों करते हैं?
दुबई में नौकरी ढूंढने से पहले यह जानना जरूरी है कि वहां नौकरी करने के क्या फायदे हैं. इससे विदेश में नौकरी करने का आपका इरादा और भी ज्यादा मजबूत हो जाएगा.

1- टैक्स फ्री इनकम- दुबई में नौकरी करने का सबसे बड़ा फायदा है कि इनकम पर कोई टैक्स नहीं देना होता है. आपकी कमाई का पूरा अमाउंट आपके बैंक अकाउंट में यानी आपके पास ही रहेगा. इससे वहां सेविंग अच्छी-खासी हो जाती है.

2- सैलरी है शानदार- दुबई की ज्यादातर कंपनियां अपने एंप्लॉइज का खास ख्याल रखती हैं. शानदार सैलरी के साथ ही हेल्थ इंश्योरेंस, छुट्टियां, वेकेशन का अवसर, रहने का खर्च और साल में 1 बार अपने देश जाने के लिए एयरलाइन टिकट की व्यवस्था भी कंपनी करती है.

3- ग्लोबल एक्सपोजर- दुबई में विभिन्न देशों के लोग नौकरी या बिजनेस के लिए आते हैं. ऐसे में भारतीयों को भी वहां बेहतर ग्लोबल एक्सपोजर मिलता है. करियर में ग्रोथ के लिए इसका काफी फायदा उठाया जा सकता है.

4- सुरक्षा है अहम- देश बहुत अच्छा हो, लाइफस्टाइल भी शानदार हो लेकिन सुरक्षा व्यवस्थान पुख्ता न हो तो सब बेकार हो जाता है. दुबई का क्राइम रेट लगभग 0 है. वहां की पुलिस फोर्स भी काफी तेज है. चोरी, डकैती, मारपीट जैसी घटनाएं वहां न के बराबर होती हैं.

5- भाषा के लिए परफेक्ट- दुबई में ज्यादातर वर्किंग प्रोफेशनल्स अंग्रेजी भाषा में बात करते हैं. अगर आप वहां नौकरी के लिए जा रहे हैं तो इंग्लिश लैंग्वेज पर अपनी कमांड बना लें. इससे आपको वहां काम ढूंढने और लोगों से इंटरैक्ट करने में काफी आसानी रहेगी.

दुबई में नौकरी कैसे ढूंढें?
अगर सही प्रोसेस अपनाया जाए तो दुबई में आसानी से नौकरी मिल सकती है. वहां काम करने के फायदे जानकर आप नौकरी भी जरूर ढूंढना चाहेंगे. जानिए दुबई में नौकरी कैसे मिलेगी.

1- भारत में रहते हुए दुबई में नौकरी ढूंढने के लिए आपके पास सॉलिड कॉन्टैक्ट होना जरूरी है.
2- अगर आपकी कंपनी की कोई ब्रांच दुबई में है तो आप इंटरनल ट्रांसफर की मांग कर सकते हैं.
3- LinkedIn या Indeed पर दुबई जॉब्स फॉर इंडियंस सर्च कर सकते हैं.
4- दुबई में बेस्ड जॉब सर्च साइट पर अकाउंट बना सकते हैं. इसके लिए Gulf Salary बेस्ट है.
5- टूरिस्ट वीजा पर दुबई जाएं और 3 महीने तक नौकरी के लिए अप्लाई करके इंटरव्यू देते रहें.

ये भी पढ़ें:
ये है एमबीए का पूरा सिलेबस, सामान्य कॉलेज से लेकर IIM तक में होती है यही पढ़ाई
30 की उम्र के बाद ये परीक्षाएं दिलाएंगी सरकारी नौकरी, लाखों में होगी सैलरी

Tags: Career Tips, Dubai, Jobs news