dharm
  • text

PRESENTS

sponser-logo

TYRE PARTNER

  • text

ASSOCIATE PARTNER

  • text
  • text
क्या है बौद्ध धर्म का इतिहास? जानिए इससे जुड़ी महत्वपूर्ण बातें
FOLLOW US
TEXT SIZE
SmallMediumLarge
SHARE
हिंदी समाचार / न्यूज / धर्म / क्या है बौद्ध धर्म का इतिहास? जानिए इससे जुड़ी महत्वपूर्ण बातें

क्या है बौद्ध धर्म का इतिहास? जानिए इससे जुड़ी महत्वपूर्ण बातें

भगवान बुद्ध ने बौद्ध धर्म की स्थापना की थी.
भगवान बुद्ध ने बौद्ध धर्म की स्थापना की थी.

बौद्ध धर्म की उत्पत्ति ईसाई और इस्लाम धर्म से पहले हुई थी. बौद्ध धर्म एक प्राचीन भारतीय धर्म है. बताया जाता है कि 2600 ...अधिक पढ़ें

Buddhism History: देश और दुनिया में अलग-अलग धर्म के लोग रहते हैं. भारत में भी विभिन्न धर्मों के लोग निवास करते हैं. दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा धर्म बौद्ध धर्म माना जाता है. इस धर्म के लोग अधिकतर चीन, कोरिया, जापान, श्रीलंका, भारत आदि देशों में रहते हैं. बौद्ध धर्म की उत्पत्ति ईसाई और इस्लाम धर्म से पहले हुई थी. आइये जानते हैं त्रिपिटक ग्रंथ के अनुसार बौद्ध धर्म का इतिहास और कुछ महत्वपूर्ण बातें.

कैसे शुरू हुआ बौद्ध धर्म?
बौद्ध धर्म एक प्राचीन भारतीय धर्म है. बताया जाता है कि 2600 वर्ष पहले इसकी स्थापना भगवान बुद्ध ने की थी. यह दक्षिण और दक्षिण-पूर्वी एशियाई देशों के महत्वपूर्ण धर्मों में से एक है. धर्म लगभग 563 ईसा पूर्व में शुरू हुआ, जो सिद्धार्थ गौतम की शिक्षाओं, जीवन के अनुभवों पर आधारित है.

ये भी पढ़ें-  इस पौधे को जोड़े में लगाने पर होते हैं चमत्कारिक बदलाव, जानें खास बातें

ये भी पढ़ें-  जानें वास्तु के अनुसार कैसा हो बेडरूम का डेकोरेशन

बौद्ध धर्म से जुड़ी महत्वपूर्ण बातें
भगवान बुद्ध का असली नाम सिद्धार्थ गौतम था. “ईसा पूर्व 623 – ईसा पूर्व 543” को बुद्ध का जीवनकाल माना जाता है. बुद्ध ने अपने अनुयायियों को सांसारिक सुखों में भोग के दो चरम, सख्त संयम और तपस्या के अभ्यास से बचने के लिए कहा.

उन्होंने इसके बजाय ‘मध्यम मार्ग’ या बीच का रास्ता बताया, जिसका पालन किया जाना था. उनके अनुसार बौद्ध धर्म के व्यक्तिवादी घटक पर बल देते हुए, जीवन में अपनी खुशी के लिए हर कोई जिम्मेदार था. बौद्ध धर्म की मुख्य शिक्षाएं चार महान सत्य या अरिया-सच्चनी और अष्टांगिक मार्ग या अष्टांगिका मार्ग की मूल अवधारणा में समाहित हैं.

जैसे दुख संसार का सार है. हर दुख का एक कारण होता है – समुद्र. दुख का नाश हो सकता है- निरोध. इसे अथंगा मग्गा (आठ गुना पथ) का पालन करके प्राप्त किया जा सकता है.

पथ में ज्ञान, आचरण और ध्यान प्रथाओं से संबंधित विभिन्न परस्पर जुड़ी गतिविधियां शामिल हैं. जिसमें सही दर्शय, सही इरादा, सही भाषण, सही कार्रवाई, सही आजीविका, सही दिमागीपन, सही प्रयास, सही एकाग्रता शामिल हैं.

Tags: Buddhist, Gautam Buddha