entertainment
  • text

PRESENTS

sponser-logo

TYRE PARTNER

  • text

ASSOCIATE PARTNER

  • text
  • text
  • text
सरकारी नौकरी छोड़ पकड़ी एक्टिंग की राह, खूंखार विलेन बनकर बनाई थी पहचान, उर्मिला-काजोल संग भी किया काम
FOLLOW US
TEXT SIZE
SmallMediumLarge
SHARE
हिंदी समाचार / न्यूज / मनोरंजन / सरकारी नौकरी छोड़ पकड़ी एक्टिंग की राह, खूंखार विलेन बनकर बनाई थी पहचान, उर्मिला-काजोल संग भी किया काम

सरकारी नौकरी छोड़ पकड़ी एक्टिंग की राह, खूंखार विलेन बनकर बनाई थी पहचान, उर्मिला-काजोल संग भी किया काम

विलेन बनकर निर्मल पांडे ने लोगों का दिल जीता था.
(फोटो साभार: Instagram@baddiesofbollywood)
विलेन बनकर निर्मल पांडे ने लोगों का दिल जीता था. (फोटो साभार: Instagram@baddiesofbollywood)

 90 के दशक में एक एक्टर ने अपने टैलेंट से बहुत ही कम समय में इंडस्ट्री में अपनी अलग पहचान बना ली थी. फिल्मों वह अक्सर व ...अधिक पढ़ें

नई दिल्ली: निर्मल पांडे (Nirmal Pandey) उन चुनिंदा एक्टर्स में से एक हैं, जो अपने किरदार में जान डाल दिया करते थे. उनका निभाया हर किरदार लोगों का दिल जीतने में कामयाब होता था. अपने करियर की शुरुआत में ही उन्हें बड़ी फिल्मों में काम करने का चांस मिलने लगा था. अपने एक्टिंग करियर में उन्होंने कई बड़े स्टार्स के साथ फिल्में की. लेकिन पहचान उन्हें पहली ही फिल्म 1996 में आई बैंडिट क्वीन में किरदार निभाकर मिल गई थी. इसके बाद कभी उन्होंने पीछे मुड़कर नहीं देखा.

फिल्म में लीड रोल ना मिलने के बावजूद निर्मल पांडे अपने किरदारों अपनी अलग छाप छोड़ने में कामयाब रहते थे. वह दर्शकों का ध्यान अपनी ओर खींचना बखूबी जानते थे निर्मल पांडे ने साल 1996 में आई फिल्म ‘बैंडिट क्वीन’ से अपनी पहचान बनाई थी. निर्मल उत्तराखंड के रहने वाले थे. उन्होंने अपनी पढ़ाई अल्मोड़ा और नैनीताल में हुई. इसके बाद एक्टर ने नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा, दिल्ली से ग्रेजुएशन किया. लेकिन एक्टिंग की दुनिया में आने से पहले वह सरकारी नौकरी कर रहे थे. वो नौकरी छोड़ने के बाद ही निर्मल ने एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा था.

Exclusive: कॉमेडी नहीं, ग्रे कैरेक्टर्स से भी सुनील ग्रोवर ने लूटी वाहवाही, मेहनत नहीं इसे देते हैं क्रेडिट

इन फिल्मों में दिखाया एक्टिंग का जलवा
अपने करियर की शुरुआत में निर्मल पांडे ने कई छोटे-मोटे रोल्स किए. लेकिन बाद में उन्हें शेखर कपूर ने फिल्म ‘बैंडिट क्वीन’ में ऐसा जबरदस्त किरदार निभाने का चांस मिला जो उनके करियर के लिए टर्निंग प्वाइंट साबित हुआ. इसी फिल्म में अपने दमदार किरदार के बाद उन्हें नई पहचान मिली थी. इसके बाद आई फिल्म दायरा, ट्रेन टू पाकिस्तान, इस रात की सुबह नहीं और हम तुम पे मरते हैं, लैला, प्यार किया तो डरना क्या, वन टू का फोर, शिकारी जैसी कई ऐसी फिल्में की जिनसे उन्हें खूब पॉपुलैरिटी मिली. निर्मल एक अच्छे एक्टर होने के साथ अच्छे सिंगर भी थे और उन्होंने 2002 में जज़्बा नाम का एक एल्बम निकाला था, जिसे लोगों ने काफी पसंद किया था.

सरकारी नौकरी छोड़ पकड़ी एक्टिंग की राह
शुरू से ही निर्मल पांडे ने ये तय कर रखा था कि वह एक्टिंग में ही करियर बनाएंगे. लेकिन एम.ए. शिक्षा प्राप्त कर चुके निर्मल पाण्डे ने ‘नेशनल स्कूल आफ ड्रामा’ से अभिनय का ट्रेनिंग हासिल की. एक्टिंग में निखार लाने के लिए वह एक बार इंग्लैण्ड भी गए. सी.आर.एस.टी. में पढ़ाई के दौरान उन्होंने नाटकों और रामलीलाओं में भी काम किया. अपनी पढ़ाई पूरी करने के बाद उन्होंने भीमताल के ब्लाक आफिस में क्लर्क की नौकरी भी की. लेकिन एक्टिंग में झुकाव होने के कारण सरकारी नौकरी छोड़ दी और एक्टिंग में हाथ आजमाने के लिए निकल पड़े.

बता दें कि निर्मल ने अपने पूरे एक्टिंग करियर में तकरीबन 125 नाटकों मे काम किया. लेकिन करियर की शुरुआत उन्होंने शेखर कपूर निर्देशित फिल्म ‘बैंडिट क्वीन’ से की थी. इस फिल्म में उन्होंने फूलन देवी के पति विक्रम मल्लाह का किरदार निभाया था. जिसके लिए उन्हें हमेशा याद किया जाएगा. 47 साल की उम्र में निर्मल का 18 फरवरी 2010 को मुंबई में निधन हो गया था. उनकी मौत हार्ट अटैक से हुई थी. निर्मल के यूं अचानक दुनिया को अलविदा कहने से फैंस को तगड़ा झटका लगा था.

Tags: Bollywood actors, Entertainment news., Entertainment Special, Kajol