lifestyle
  • text

PRESENTS

sponser-logo

TYRE PARTNER

  • text

ASSOCIATE PARTNER

  • text
Hair Care Tips: हेयर कलर करने के बाद बढ़ जाती हो बालों में ड्राइनेस, तो ये तरीके अपनाएं
FOLLOW US
TEXT SIZE
SmallMediumLarge
SHARE
हिंदी समाचार / न्यूज / जीवन शैली / Hair Care Tips: हेयर कलर करने के बाद बढ़ जाती हो बालों में ड्राइनेस, तो ये तरीके अपनाएं

Hair Care Tips: हेयर कलर करने के बाद बढ़ जाती हो बालों में ड्राइनेस, तो ये तरीके अपनाएं

बालों में कलर करने के बाद शैम्पू न करें- Image : shutterstock
बालों में कलर करने के बाद शैम्पू न करें- Image : shutterstock

Hair Care Tips: बालों को रंगवाने यानी कलर (Color) करवाने का फैशन (Fashion) आजकल जोरों पर है. इससे हमारा पूरा लुक ही बद ...अधिक पढ़ें

Hair Care Tips: आजकल बालों को कलर करवाने का चलन दिनों दिन बढ़ता जा रहा है, खासतौर पर लड़कियों में. क्योंकि हेयर कलर (Hair color) करवाने के बाद बाल खूबसूरत (Beautiful) दिखने लगते हैं. पर अगर हम कुछ बातों का ख्याल नहीं रखते तो महज कुछ ही दिनों में बालों का रंग तो उड़ ही जाता है साथ ही वे रूखे और बेजान भी नज़र आने लगते हैं. जिससे आपका लुक (Look) पहले से भी ज्यादा बिगड़ जाता है. इस तरह आपके बालों को रंगवाने यानी कलर करवाने का पूरा मकसद ही बेकार हो जाता है. इसलिये बालों को कलर करवाने के बाद हमें कुछ बातें जरूर ध्यान में रखनी चाहिये.

आइये जानते हैं कुछ ऐसी ही टिप्स के बारे में जिन्हें अपनाकर आप बालों को कलर करवाने के बाद उनमें रूखेपन की समस्या से बचे रहेंगे. साथ ही कलर करवाने के बाद काफी समय तक आपके बालों की रंगत और चमक भी बरकरार रहेगी.

शैंपू न करें

बालों को कलर करवाने के बाद तीन दिनों तक उनमें शैंपू का इस्तेमाल न करें. क्योंकि इससे आपके बालों की रंगत ख़राब हो सकती है. हां अगर आपके बाल कुछ ज्यादा ही ऑयली हैं तो किसी एक्सपर्ट की सलाह से ड्राई और कलर प्रिवेंटिव शैंपू का इस्तेमाल कर सकते हैं. साथ ही ध्यान रखें कि शैंपू सल्फेट और अमोनिया से रहित हो.

ये भी पढ़ें: Hair Care Tips: केवल स्वाद और सेहत के लिए ही नहीं बालों के लिए भी बेस्ट है करी पत्ता, ऐसे करें इस्तेमाल

धूप से बचें

सूरज की हानिकारक अल्ट्रावॉयलेट किरणें वैसे भी बालों की रंगत छीन लेती हैं. इसलिए बालों को कलर करवाने के बाद इसका खास ख्याल रखें कि आपके बालों पर देर तक सीधी धूप न पड़े. वरना आपके बालों की रंगत भी उड़ सकती है और वे रूखे भी हो सकते हैं. अगर किसी वज़ह से धूप में ज्यादा देर तक रहना पड़े तो बालों को कलर करवाने के बाद स्कॉर्फ़ वगैरह से बालों को ढककर रखें.

गर्म पानी का इस्तेमाल न करें

गर्म पानी बालों की जड़ों यानी रोमछिद्रों के लिये बहुत नुकसानदायक साबित होता है. यह बालों से उनका नेचुरल ऑयल भी ख़त्म कर देता है. जिससे बाल रूखे और बेजान नज़र आने लगते हैं. इसलिये खासतौर पर बालों को कलर करवाने के बाद उन्हें गर्म पानी से न धुलें. साथ ही जब भी बाल धुलें तो बालों को बहुत रगड़ें नहीं. बालों को धोने के लिये हमेशा ताजे पानी का इस्तेमाल करें, हो सके तो फिल्टर वाटर का. ताकि कलर करवाने के बाद आपका बालों की सेहत और रंगत देर तक बरकरार रहे.

हेयर ड्रॉयर का इस्तेमाल कम करें

हेयर ड्रॉयर आपके बालों को रूखा-सूखा भी बना सकता है. इसलिये बालों को कलर करवाने के बाद हॉट रोलर्स या फिर हेयर-ड्रायर जैसे बहुत ज्यादा हीटिंग प्रोडक्ट्स का बालों में इस्तेमाल न करें.

स्पा करवायें

बालों को कलर करवाने के बाद हो सके तो महीने में एक-दो बार स्पा जरूर करवायें. इससे कलर आपके बालों के क्यूटिकल्स में बंद हो जाता है.  इस तरह बालों का कलर लंबे समय तक टिका रहता है.

ये भी पढ़ें: Hair Care Tips For Winter: सर्दियों में बालों की डैंड्रफ से परेशान हैं तो इन आसान तरीकों से पाएं इससे निजात

नेचुरल हेयर मास्क लगायें

बालों को कलर करवाने के बाद उनमें नेचुरल हेयर मास्क लगाना बालों से संबंधित हर तरह की समस्यायें दूर कर सकता है. इसके लिये दो केले मैश करके उसमें दूध, अंडा, शहद, एलोवेरा या फिर नारियल का तेल मिला लें. इस पेस्ट को बालों पर लगाकर करीब पंद्रह मिनट बाद धो लें. इसके अलावा कलर करवाने के बाद बालों की रंगत और चमक बरकरार रखने के लिये एवोकैडो हेयर मास्क भी लगाया जा सकता है.(Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैं. Hindi news18 इनकी पुष्टि नहीं करता है. इन पर अमल करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से संपर्क करें.)

Tags: Fashion, Hair Beauty tips, Lifestyle