lifestyle
  • text

PRESENTS

sponser-logo

TYRE PARTNER

  • text

ASSOCIATE PARTNER

  • text
Hair Care Tips: क्या बालों को रोज धोना है सही? जानिए क्या कहते हैं एक्सपर्ट्स
FOLLOW US
TEXT SIZE
SmallMediumLarge
SHARE
हिंदी समाचार / न्यूज / जीवन शैली / Hair Care Tips: क्या बालों को रोज धोना है सही? जानिए क्या कहते हैं एक्सपर्ट्स

Hair Care Tips: क्या बालों को रोज धोना है सही? जानिए क्या कहते हैं एक्सपर्ट्स

रोजाना बाल धोने से हमारे स्कैल्प पर होने वाली दिक्कतें कम होती है. (फाइल फोटो)
रोजाना बाल धोने से हमारे स्कैल्प पर होने वाली दिक्कतें कम होती है. (फाइल फोटो)

Hair Care Tips: चौड़े दांतों वाली कंघी का इस्तेमाल करना और गीले बालों में कभी कंघी न करना बालों की दैनिक देखभाल के दो स ...अधिक पढ़ें

Hair Care Tips: क्या हर दिन अपने बाल धोना ठीक है? हम सभी इस सदियों पुराने प्रश्न के बारे में हर समय सोचते रहते हैं. कुछ लोग एक हफ्ते तक अपने बालों को धोए बिना रह सकते हैं और कुछ अपने बालों को रोजाना न धोने के बारे में सोच भी नहीं सकते. तो, कौन सही है? आज इसी प्रश्न का जवाब हमने दो विशेषज्ञों से बात करके समझा है… तो आइये जानते है कि आपके बालों के लिए क्या सही है.

जानिए डर्मेटोलॉजिस्ट डॉ. अभिषेक पिलानी क्या कहते हैं? 
एमडी डर्मेटोलॉजिस्ट डॉ. अभिषेक पिलानी कहते हैं, “अगर आपके बाल मजबूत है और उनकी क्वॉलिटी सामान्य हैं, तो आप इसे हर दिन के बजाय कुछ दिनों में धो सकते हैं, लेकिन जिनके महीन बाल हैं वो अपने बालों को रोज धो सकते हैं क्योंकि पतले बालों के वजह से स्कैल्प पर धूल और गंदगी आसानी से जम सकती है. वहीं जो लोग योग और जिम करते हैं उन्हें भी रोज बाल धोना चाहिए क्योंकि उनके सिर में पसीना होता है.

डर्मेटोलॉजिस्ट अग्नि कुमार बोस ने क्या बताया?
डर्मेटोलॉजिस्ट, वेनेरोलॉजिस्ट और डर्माटोसर्जन डॉ. अग्नि कुमार बोस एक स्टडी के हवाले से समझा रहे हैं कि बालों को रोजाना धोया जा सकता है. लोग अभी भी कहते हैं कि रोज-रोज शैम्पू करना बालों को खराब करता है क्योंकि इसमें मौजूद केमिकल्स हमारे बालों को बेजान और रूखा कर सकते हैं लेकिन वैज्ञानिक रूप से इन दावों को गलत ठहराया गया है. बोस, न्यूयॉर्क टाइम्स में प्रकाशित लेख के माध्यम से बताते हैं कि बालों को रोजाना धोने से- स्कैल्प में पपड़ी, डैंड्रफ पैदा करने वाले फंगस, खुजली और ड्राइनेस जैसी समस्याएं कम होती हैं.

क्या आप भी चिकन को पकाने से पहले धोते हैं? अगर हां, तो हो जाएं सावधान, खतरे में पड़ सकती है जिंदगी

Hair Care Tips: क्या बालों को रोज धोना है सही? जानिए क्या कहते हैं एक्सपर्ट्स

बालों की सबसे अच्छी देखभाल जिसका हर रोज पालन किया जाना चाहिए
चौड़े दांतों वाली कंघी का इस्तेमाल करना और गीले बालों में कभी कंघी न करना बालों की दैनिक देखभाल के दो सबसे महत्वपूर्ण नियम हैं. अपने हेयर ड्रायर का बार-बार उपयोग न करें क्योंकि यह आपके बालों को सुखा सकता है और उसे बेजान कर सकता है. केवल एक ही जगह शैम्पू रख कर बाल न धोएं, पहले शैम्पू को पानी से हल्का डाइल्यूट करें उसके बाद अपने स्कैल्प पर बारबार तरीके से लगाएं. कंडीशनर हमेशा अपने बालों में न लगाएं, इससे बालों की मजबूती कम होती है और बाल जल्दी पतले होने लगते हैं. अपने बालों में रातभर के लिए तेल न रखें.

Tags: Health tips, Helthy hair tips, Lifestyle