nation
  • text

PRESENTS

sponser-logo

TYRE PARTNER

  • text

ASSOCIATE PARTNER

  • text
  • text
दलाई लामा ने बच्चे के होंठ चूमे और बोले.., लोगों ने कहा शर्मनाक! वीडियो वायरल होते ही बवाल
FOLLOW US
TEXT SIZE
SmallMediumLarge
SHARE
हिंदी समाचार / न्यूज / राष्ट्र / दलाई लामा ने बच्चे के होंठ चूमे और बोले.., लोगों ने कहा शर्मनाक! वीडियो वायरल होते ही बवाल

दलाई लामा ने बच्चे के होंठ चूमे और बोले.., लोगों ने कहा शर्मनाक! वीडियो वायरल होते ही बवाल

दलाई लामा एक वीडियो में एक बच्चे को किस करते हुए दिख रहे हैं. इसके बाद सोशल मीडिया पर उनकी आलोचना हो रही है. (Twitter @DeepikaSRajawat)
दलाई लामा एक वीडियो में एक बच्चे को किस करते हुए दिख रहे हैं. इसके बाद सोशल मीडिया पर उनकी आलोचना हो रही है. (Twitter @DeepikaSRajawat)

Dalai Lama objectionable video: यह पहली बार नहीं है कि दलाई लामा विवादों में घिरे हैं. इससे पहले, उन्होंने 2019 में यह ...अधिक पढ़ें

नई दिल्ली. दलाई लामा के एक ताजा वीडियो के सामने आने के बाद हंगामा खड़ा होने लगा है, जिसमें वह एक बच्चे के लिप्स पर किस करते हुए दिख रहे हैं. वीडियो में होठों पर चूमने के साथ वह उसे ‘जीभ चूसने’ के लिए भी कहते दिखे हैं. सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो उस समय का है जब बच्चा आध्यात्मिक नेता को सम्मान देने के लिए झुका था. वीडियो सामने आने के बाद दलाई नामा को लेकर सोशल मीडिया पर काफी तीखी प्रतिक्रियाएं देखने को मिल रही हैं.

जो वीडियो वायरल हो रहा है उसमें दलाई लामा नाबालिग लड़के से पूछते सुनाई दे रहे हैं, ‘क्या आप मेरी जीभ चूस सकते हैं?’ इस वीडियो पर ट्विटर यूजर्स ने तीखी प्रतिक्रिया दी है. वीडियो को शेयर करते हुए ट्विटर यूजर जोस्ट ब्रोकर्स ने लिखा, ‘दलाई लामा एक बौद्ध कार्यक्रम में एक भारतीय लड़के को किस कर रहे हैं और यहां तक कि उसकी जीभ को टच करने की कोशिश भी कर रहे हैं. ‘@DalaiLama’ को टैग करते हुए एक अन्य ट्विटर उपयोगकर्ता दीपिका पुष्कर नाथ ने लिखा, यह अशोभनीय है और किसी को भी दलाई लामा के इस आचरण को सही नहीं ठहराना चाहिए.

पहले भी विवादों में रहे दलाई लामा
इसके पहले दलाई लामा ने 2019 में यह कहकर बड़ा विवाद खड़ा कर दिया था कि अगर उनकी उत्तराधिकारी एक महिला होनी है, तो उसे “आकर्षक” होना चाहिए. उनकी इस टिप्पड़ी पर दुनियाभर में आलोचनाएं हुई थीं जो 2019 में धर्मशाला में नोबेल शांति पुरस्कार विजेता के निर्वासन से प्रसारित ब्रिटिश प्रसारक के साथ एक साक्षात्कार में की गई थी. बाद में उन्होंने अपनी विवादास्पद टिप्पणियों के लिए माफी मांग ली थी.

पिछले महीने दलाई लामा ने अमेरिका में जन्मे मंगोलियाई लड़के को 10वें खलखा जेत्सुन धम्पा रिंपोछे के रूप में नामित किया था, जो तिब्बती बौद्ध धर्म में तीसरा सर्वोच्च रैंक है. तिब्बती बौद्ध धर्म में तीसरे सबसे बड़े लामा के रूप में आठ वर्षीय को नियुक्त करने के कदम से चीन के नाराज होने की संभावना है, जो इस बात पर अड़ा हुआ है कि वह केवल अपनी सरकार द्वारा चुने गए बौद्ध नेताओं को मान्यता देगा.

दलाई लामा पर तिब्बत में अलगाववाद का आरोप
दरअसल, बीजिंग ने दलाई लामा पर तिब्बत में अलगाववाद को बढ़ावा देने का आरोप लगाया है. वह केंद्रीय तिब्बती प्रशासन (सीटीए) को मान्यता नहीं देता है, जो भारत, नेपाल, कनाडा और अमेरिका सहित लगभग 30 देशों में रहने वाले लगभग 100,000 निर्वासित तिब्बतियों का प्रतिनिधित्व करता है.

Tags: Buddhist, Dalai Lama