tech
  • text

PRESENTS

sponser-logo
जानिए क्या है आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और क्या है इसकी भाषा?
FOLLOW US
TEXT SIZE
SmallMediumLarge
SHARE
हिंदी समाचार / न्यूज / तकनीक / जानिए क्या है आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और क्या है इसकी भाषा?

जानिए क्या है आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और क्या है इसकी भाषा?

अलेक्सा से लेकर सीरी तक, हम आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से जुड़े हुए हैं.
अलेक्सा से लेकर सीरी तक, हम आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से जुड़े हुए हैं.

हम कहीं ना कहीं Artificial Intelligence से जुड़े हुए हैं. चाहे हमारे एंड्रायड फोन का गूगल असिस्टेंट हो, अमेजन की अलेक् ...अधिक पढ़ें

  • News18Hindi
  • Last Updated :

नई दिल्ली. इंटरनेट युग में सबसे तेजी से अगर कुछ बदलाव आ रहा है तो उसकी वजह आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) है. आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस ह्यूमन इंटेलिजेंस की नकल है, जिसे मशीनों और कंप्यूटर द्वारा इस्तेमाल किया जाता है. ज्यादातर AI आपकी भाषा को समझ कर या चीजों को देख कर आपके साथ काम करते हैं.

अगर हम अपने चारों ओर देखें तो हम कहीं ना कहीं AI से जुड़े हुए हैं, चाहे हमारे एंड्रायड फोन का गूगल असिस्टेंट हो, अमेजन की अलेक्सा, ऐपल की सीरी हो या फिर माइक्रोसॉफ्ट की कोरटाना. यह सभी हमारे फोन या कंप्यूटर डिवाइस में इनबिल्ट होती हैं, जिससे छोटे-मोटे काम हम आसानी से कहकर करवा सकते हैं.

इसके अलावा हमारे बहुत सारे गैजेट्स में भी AI इनबिल्ट होते हैं जैसे कि हेडफोन, स्मार्ट वॉच, ब्लूटूथ स्पीकर. यह भी ध्यान देने वाली बात है कि बहुत सारे वेबसाइट पर chatbot होते हैं जो आपकी छोटे-मोटे परेशानियों को कस्टमर सपोर्ट की तरह सुलझाते जाते हैं, यह भी एक तरह का AI है.

यह भी पढ़ें- Honor Pad 8 की भारत में लॉन्चिंग जल्द, मिलेगी 7250mAh बैटरी; इतनी होगी कीमत

तो आखिरी यह AI कौन सी भाषा समझता है?
वैसे तो AI बहुत सारे इंसानी भाषाओं को समझ सकता है, लेकिन इसे भाषा को समझने लायक बनाने के लिए code करने की जरूरत पड़ती है. इस वजह से इन Codes को ही AI की भाषा कह सकते है. चलिए आपको कुछ ऐसे प्रोग्रामिंग लैंग्वेज के बारे में बताते हैं,  जिसकी मदद से हम एक AI को बना सकते हैं:

1. R
स्टेटिस्टिक्स प्रोसेसिंग में प्रोग्रामिंग करने के लिए यह एक बहुत ही अच्छी भाषा है. R डेटा एनालिसिस पर्पस के लिए एक ओपन सोर्स प्रोग्रामिंग लैंग्वेज है. इसकी मदद से AI के लिए इनबिल्ट फंक्शन फीचर, ऑब्जेक्ट ओरिएंटेड नेचर और वेक्टोरियल कंप्यूटेशन का फंक्शन बना सकते हैं.

2. Julia
जूलिया नई भाषाओं में से एक है, जिसे वैज्ञानिक और तकनीकी क्षेत्र में कंप्यूटिंग फंक्शन को ध्यान में रखकर बनाया गया था. इस प्रोग्रामिंग लैंग्वेज में ऐसे बहुत सारे फीचर्स हैं जिन्हें हम डायरेक्ट AI प्रोग्रामिंग में इस्तेमाल कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें- कैसे वर्चुअल कंप्यूटर सिस्टम का निर्माण करता है Virtualization , जानिए क्या है यह?

3. C++
इंडस्ट्री में C++ काफी लंबे समय से मौजूद है, जिसे न्यूमेरिकल एनालिसिस के लिए इस्तेमाल किया जाता रहा है इसलिए इसमें बहुत सारे ऐसे फीचर्स भी हैं, जो हमें AI प्रोग्रामिंग करने में मदद करेंगे.

4. Prolog
यह आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस सेलूशन के लिए इस्तेमाल की जाने वाली प्रोग्रामिंग लैंग्वेज में सबसे पुरानी है. Prolog का मतलब है “Programming in Logic” जिसे 1970 में फ्रांसीसी वैज्ञानिक एलेन कॉलमेंरॉयर द्वारा विकसित किया गया था. Prolog में AI प्रोग्रामिंग के लिए डेवलपर को नियम और तथ्यों और अंतिम लक्ष्य को फिर से परिभाषित करने की जरूरत होती है, जिसकी वजह से prolog AI से कनेक्शन बना पाता है.

यह भी पढ़ें- Call of Duty: Warzone Mobile गेम के रजिस्ट्रेशन की हुई शुरुआत, BGMI और Free Fire को देगा टक्कर

5. Python
यह सबसे शक्तिशाली और सबसे आसान प्रोग्रामिंग लैंग्वेज है. इसे कोई भी आसानी से सीख सकता है. अधिकांश डेवलपर प्रोग्रामर आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस विकसित करने के लिए पाइथन को अपनी सबसे पसंदीदा प्रोग्रामिंग भाषा के रूप में चुनते हैं. इसके अलावा पाइथन एक प्लेटफॉर्म-इंडिपेंडेंट प्रोग्रामिंग लैंग्वेज है जिसे डीप लर्निंग, मशीन लर्निंग और AI के लिए एक बेहतर प्रोग्रामिंग लैंग्वेज माना गया है.

 6. Java
जावा लर्निंग सलूशन और एंटरप्राइज डेवलपमेंट को विकसित करने के लिए सभी लैब डेवलपर्स और प्रोग्रामर द्वारा सबसे ज्यादा इस्तेमाल की जाने वाली प्रोग्रामिंग लैंग्वेज भी है. यह भी पाइथन की तरह एक प्लेटफॉर्म-इंडिपेंडेंट प्रोग्रामिंग लैंग्वेज है. जावा वर्चुअल मशीन तकनीक की अनुमति देती है, जो आपका सिंगल वर्जन बताने में आपकी मदद करता है जो आपकी बिजनेस में आपकी हेल्प करता है. इसकी एक खास बात यह भी है कि यहां अगर इसे एक बार किसी एक प्लेटफॉर्म पर लिख और कंपाइल कर लिया गया तो इसे बार-बार कंपाइल करने की जरूरत नहीं है. इस वजह से इसे WORA भी कहते हैं. WORA मतलब Once Written Read/Run anywhere.

Tags: Artificial Intelligence, Tech news hindi, Tech News in hindi, Technology