uttar-pradesh
  • text

PRESENTS

sponser-logo

TYRE PARTNER

  • text

ASSOCIATE PARTNER

  • text
  • text
Nauchandi Mela 2023: ऐतिहासिक नौचंदी मेले के लिए समितियों का गठन, जल्द शुरू होगा मेला
FOLLOW US
TEXT SIZE
SmallMediumLarge
SHARE
हिंदी समाचार / न्यूज / उत्तर प्रदेश / Nauchandi Mela 2023: ऐतिहासिक नौचंदी मेले के लिए समितियों का गठन, जल्द शुरू होगा मेला

Nauchandi Mela 2023: ऐतिहासिक नौचंदी मेले के लिए समितियों का गठन, जल्द शुरू होगा मेला

नौचंदी मेला फाइल फोटो.
नौचंदी मेला फाइल फोटो.

Meerut News: नौचंदी मेले को लेकर मेरठ प्रशासन द्वारा तेजी दिखाई जा रही है. मेले का सफल आयोजन हो इसके लिए विभिन्न समितिय ...अधिक पढ़ें

रिपोर्ट: विशाल भटनागर

मेरठः पश्चिम उत्तर प्रदेश के मेरठ में लगने वाले ऐतिहासिक नौचंदी मेले को लेकर तैयारियां तेज हो गई हैं. गत वर्ष उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा नौचंदी मेले को प्रांतीय मेला घोषित किया गया था. ऐसे में अबकी बार भी जिला प्रशासन और नगर निगम दोनों की देखरेख में इस मेले की सभी तैयारियों को किया जा रहा है.

नौचंदी मेले में घूमने के लिए जो भी लोग आना चाहते हैं, उन्हें अभी 20 अप्रैल तक इंतजार करना होगा. नौचंदी मेला समिति सदस्य नरेंद्र राष्ट्रवादी ने मेले में दुकानों के टेंडर की प्रक्रिया शुरू हो गई है. जो मेला प्रेमी मेला घूमना चाहते हैं. उन्हें 20 अप्रैल तक का इंतजार करना होगा, क्योंकि अभी तक बुलंदशहर में नुमाइश चल रही है. वहीं से दुकानें मेरठ नौचंदी मेले में आती हैं.

सांस्कृतिक प्रकोष्ठ के लिए समिति का गठन
नौचंदी मेले में घूमते हुए आप जहां चाट, पकौड़ी का आनंद ले सकते हैं. वहीं खरीदारी भी कर सकते हैं. इतना ही नहीं आपको विभिन्न जनपदों के हलवा पराठा सहित अन्य चीजें भी खाने को मिलेगी. वहीं दूसरी ओर दर्शकों के लिए पटेल मंडप में विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया जाएगा. जिसके लिए समिति का गठन कर दिया गया है. समिति द्वारा जल्द ही तिथि निर्धारित की जाएगी. क्योंकि मेले में लगभग 1 माह तक विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं. जिसमें मुंबई सहित देश के विभिन्न कलाकार प्रतिभाग करते हैं.

एकता का प्रतीक है मेला
नौचंदी मेले को एकता का प्रतीक माना जाता है. क्योंकि नवचंडी मंदिर के नाम पर इस मेले का आयोजन किया जाता है. उसके ही सामने बाले मियां की मजार भी है. दोनों ही धर्म के लोग एक दूसरे के स्थान पर जाकर पूजा करते हैं. गौरतलब है कि नौचंदी मेले का उद्घाटन होली से दूसरे रविवार को कर दिया जाता है. मेरठ जिला प्रशासन व नगर निगम द्वारा मेले को भव्य बनाने की तैयारियां तीव्र गति से की जा रही हैं. जिससे कि जो भी दर्शक मेला घूमने आए ना किसी भी प्रकार की परेशानी न हो.

Tags: Meerut news, UP news