uttarakhand
  • text

PRESENTS

sponser-logo

TYRE PARTNER

  • text

ASSOCIATE PARTNER

  • text
  • text
नैनीताल आ रहे हैं तो जरा ध्यान दें, बाइक से एंट्री बैन, रजिस्टर्ड होटल में बुकिंग इन्हीं शर्तों पर
FOLLOW US
TEXT SIZE
SmallMediumLarge
SHARE
हिंदी समाचार / न्यूज / उत्तराखंड / नैनीताल आ रहे हैं तो जरा ध्यान दें, बाइक से एंट्री बैन, रजिस्टर्ड होटल में बुकिंग इन्हीं शर्तों पर

नैनीताल आ रहे हैं तो जरा ध्यान दें, बाइक से एंट्री बैन, रजिस्टर्ड होटल में बुकिंग इन्हीं शर्तों पर

उत्तराखंड के नैनीताल आने वाले पर्यटकों के लिये नया गाइडलाइन बनाया गया है
उत्तराखंड के नैनीताल आने वाले पर्यटकों के लिये नया गाइडलाइन बनाया गया है

Tourism In Nainital: नैनीताल शहर में 270 होटलों और 80 होम स्टे में ही बुकिंग पर फोकस है. अवैध होटलों पर कार्रवाई के नि ...अधिक पढ़ें

नैनीताल. पिछले वीक एंड पर जो तमाशा नैनीताल में हुआ उस पर अब प्रशासन सख्त हो गया है. कैरिंग कैपेसिटी से ज्यादा पर्यटक नैनीताल पहुंचे तो शहर में जाम लग गया. पार्किंग की समस्या पर्यटकों को झेलनी पड़ी तो आम आदमी भी परेशान रहा. हालांकि अब नैनीताल जिला प्रशासन ने नैनीताल शहर में बेरोकटोक एंट्री पर रोक लगा ही है. नैनीताल शहर में बाइक की एंट्री पर रोक रहेगी तो वहीं आवाजाही का प्लान भी बना दिया गया है. शहर में सिर्फ रजिस्टर्ड होटलों में बुकिंग वो भी तब दी जायेगी जब उनके होटल में पार्किंग होगी.

नैनीताल के डीएम ने वीकएंड से पहले सभी व्यस्थाओं को दुरूस्त करने का आदेश दिया है, इसके लिये यातायात प्लान तैयार किया गया है. नैनीताल में एंट्री के लिये हल्द्वानी कालाढुंगी रोड़ होगी तो पटवाडांगर से बेलबसानी होते हुए पर्यटक नैनीताल से बाहर जाएंगे. इसके साथ ही नैनीताल में पार्किंग पैक होने के बाद रुसी बाईपास और नारायण नगर में वाहनों की पार्किंग होगी. यहां से पर्यटकों को नैनीताल शटल सेवा के जरिये आना होगा.रुसी और नारायणनगर में सभी व्यवस्थाएं होगीं जिसमें पानी से लेकर पुलिस इंतजाम और शौचालय को दूरस्त किया जायेगा.

इसके साथ ही पर्यटकों के वाहन इसी स्थान पर पार्क होंगे और इनको सुरक्षा के लिये पुलिस और सीसीटीवी कैमरे लगाए जायेंगे, वहीं नैनीताल जू रोड़ में खड़े वाहनों को हटाया जायेगा तो मालरोड़ समेत अन्य सड़कों में नो पार्किग जोन रहेगा. वहीं खुर्पाताल वाटर फॉल के सामने भी पार्किंग नहीं होगी तो नैनीताल हल्द्वानी रोड़ से भी गाड़ियों को हटाने के निर्देश दिये गये हैं. इसके साथ ही शहर में 270 होटल और 80 होम स्टे में ही बुकिंग पर फोकस है तो अवैध होटलों पर कार्रवाई के निर्देश दिये गये हैं. इसके साथ ही पंगूट जाने वाले वाहनों को सीधे भेजा जायेगा.

शहर से 10 किलोमीटर दूर होटलों की सूची लगाई जायेगी जिसमें होटलों की डिटेल्स होगी. नैनीताल डीएम धीराज गर्ब्याल ने कहा कि शहर को जाम मुक्त करने के लिये निर्देश दिये हैं और पर्यटकों से कहा जा रहा है कि वो रजिस्टर्ड़ होटल में ही बुकिंग करें साथ ही बाइक से एंट्री एकदम बंद रहेगी..डीएम ने कहा कि अगर भीड़ बढती है तो उसके लिये व्यवस्थाओं को दूरस्त किया जा रहा है।इसके साथ ही कैंची धाम में लगने वाले जाम से निजात के लिये प्रशासन ने खास तैयारियां की है यहां पुलिस की ड्यूटी को बढाया जायेगा तो भवाली में 30 गाडियों की पार्किंग की जायेगी यहां से कैंची धाम के लिये शटल सेवा शुरु होगी.

कैंची को जाम मुक्त करने के लिये बड़े और छोटे वाहनों को बाया रामगढ से भी भेजा जायेगा जो अल्मोड़ा पिथौरागढ बागेश्वर के लिये आवाजाही कर सकेंगे, इसके साथ ही हल्द्वानी और रुसी बाई पास पर कैंची धाम के लिये साइनेज बोर्ड लगेंगे ताकि शहर के बाहर से ही पर्यटक कैंची धाम के लिये रवाना हो सकेंगे. नैनीताल एसएसपी पंकज भट्ट ने बताया कि कैंची के लिये स्पेशल फोर्स की डिमांड की है और तीन नई पार्किंग पर काम किया जा रहा है. अगर तीन पार्किंग बन जाएंगी तो 1 हजार वाहनों को पार्क करने की क्षमता हो जायेगी इसके साथ ही नैनीताल की तर्ज में शटल सेवा से पर्यटकों को भेजा जायेगा.

Tags: Nainital news, Nainital tourist places, Uttarakhand news