uttarakhand
  • text

PRESENTS

sponser-logo
नैनीताल में इस जगह से 'आम' के आकार की दिखती है झील, नाम पड़ गया मैंगो लेक व्यू पॉइंट
FOLLOW US
TEXT SIZE
SmallMediumLarge
SHARE
हिंदी समाचार / न्यूज / उत्तराखंड / नैनीताल में इस जगह से 'आम' के आकार की दिखती है झील, नाम पड़ गया मैंगो लेक व्यू पॉइंट

नैनीताल में इस जगह से 'आम' के आकार की दिखती है झील, नाम पड़ गया मैंगो लेक व्यू पॉइंट

X
मैंगो

मैंगो लेक व्यू प्वाइंट काफी पर्यटक पहुंचते हैं.

Nainital News: शहर के इस व्यू पॉइंट से नैनी झील का आकार मैंगो यानी आम के शेप का दिखाई देता है. जिसे देखने के लिए पर्यटक ...अधिक पढ़ें

रिपोर्ट: सीमा नाथ

नैनीताल: उत्तराखंड का नैनीताल शांति और प्राकृतिक सुंदरता का अद्भुत संगम है. इसकी खूबसूरत हरी भरी वादियां और झील से आने वाली ठंडी ठंडी हवाएं यहां आने वाले सैलानियों का मन मोह लेती हैं. इसकी इसी खूबसूरती की वजह से यह सैलानियों के फेवरेट डेस्टिनेशन में से एक है. नैनीताल की खोज के बाद यहां कई पर्यटन स्थलों का विकास किया गया. जहां आज हजारों की संख्या में पर्यटक दीदार के लिए पहुंचते हैं.

वैसे तो नैनीताल में कई व्यू पॉइंट हैं, जहां से खूबसूरत नजारों का दीदार होता हैं, लेकिन यहां किलबरी बैंड पर स्थित एक लेक व्यू पॉइंट बेहद खास है, क्योंकि यहां से नैनी झील का आकार मैंगो यानी आम के शेप का दिखाई देता है. जिसे देखने के लिए पर्यटकों की भीड़ लगी रहती है. यह व्यू पॉइंट शहर से करीब तीन किलोमीटर दूर किलबरी बैंड पर स्थित है. जहां आप बिना किसी असुविधा के आसानी से पहुंच सकते हैं.

उल्टे आम जेसा व्यू 
स्थानीय निवासी संजय बिष्ट ने बताया कि यह लेक व्यू पॉइंट कुछ अलग हटकर है, क्योंकि यहां से देखने पर नैनी झील का आकार उल्टे आम के जैसा दिखाई देता है. साथ ही दूरबीन के जरिए सेंट जोसेफ कॉलेज, सेंट जेवियर कॉलेज दिखाई देता हैं, जहां कुछ फिल्मों की शूटिंग हो चुकी है. जिस कारण यहां आने वाले पर्यटक दूरबीन से इनका दीदार करते हैं. उन्होंने आगे कहा कि इसके अलावा यहां से टिफिन टॉप की चोटी के साथ ही नैनीताल का ऐतिहासिक डीएसए मैदान भी दिखाई देता है. इसके साथ ही यहां पर्यटक जमकर फोटोग्राफी भी करते हैं और अपने लम्हों को यादगार बनाते हैं.

गजब का नजारा
अहमदाबाद से घूमने आई गार्गी जगत ने कहा कि नैनीताल बेहद खूबसूरत है. यहां नैनी झील के नजारे मन को मोहने वाले हैं. यहां आकर रूटीन लाइफ से हटकर कुछ बेहतरीन नजारें देखने को मिलते हैं, जो थकावट को दूर करते हैं. उन्होंने कहा कि नैनी झील में बोटिंग करना तो आनंददायक है ही, लेकिन शाम के समय मैंगो व्यू पॉइंट से नैनी झील का यह नजारा और भी खास है क्योंकि यहां से पूरी झील के दीदार होते हैं, जो आम जैसी लगती है.

Tags: Nainital news, Uttarakhand news, Uttarakhand Tourism