ajab-gajab
  • text

PRESENTS

sponser-logo

TYRE PARTNER

  • text

ASSOCIATE PARTNER

  • text
हिंदी समाचार / photo gallery / ajab-gajab / ये 7 चीजें दुबई में मिलती हैं भारत से बेहद सस्‍ती, 5 नंबर वाली है इतनी लाजवाब कि पैसे देकर मंगाते हैं पड़ौसी-रिश्‍तेदार

ये 7 चीजें दुबई में मिलती हैं भारत से बेहद सस्‍ती, 5 नंबर वाली है इतनी लाजवाब कि पैसे देकर मंगाते हैं पड़ौसी-रिश्‍तेदार

Things to buy from Dubai cheaper than India: संयुक्‍त अरब अमीरात का दुबई शहर, भारत के सभी शहरों से काफी महंगा है. दुबई की करेंसी एईडी ही भारत से 22 गुना महंगी है. एक एईडी भारत के 22 रुपयों के बराबर है. भारत से बड़ी संख्‍या में लोग दुबई में काम करने या घूमने जाते हैं. दुबई में दुनियाभर से सामान आता है, भारत से भी ज्‍यादा है, इसीलिए वहां प्रोडक्‍ट की क्‍वालिटी और क्‍वांटिटी दोनों ही भरपूर हैं. एक बात जो खास है वह यह है कि महंगा होने के बावजूद दुबई में कुछ चीजें इतनी सस्‍ती हैं कि भारत में इतनी कीमत में दो खरीद लें. आइए जानते हैं इनके बारे में..

01
news18

आज हम आपको दुबई में मिलने वाली 7 ऐसी चीजों के बारे में बताने जा रहे हैं जो भारत के मुकाबले वहां बेहद सस्‍ती दामों पर मिलती हैं. पांचवे नंबर वाली चीज का क्रेज तो इंडिया में इतना ज्‍यादा है कि दुबई में रहने वाले लोगों के पड़ौसी और रिश्‍तेदार भी उन्‍हें पैसे देकर मंगाते हैं और मोटी बचत कर लेते हैं.

02
news18

सोना- भारत में आज की डेट में 24 कैरेट सोने की कीमत 67260 रुपये प्रति 10 ग्राम है, जबकि दुबई में 10 ग्राम सोने की कीमत 2612.5 एईडी चल रही है. अगर इसे भारतीय रुपये में कन्‍वर्ट करें तो 10 ग्राम गोल्‍ड की कीमत दुबई में 58964 रुपये है. लिहाजा वहां से 10 ग्राम सोना खरीदने पर करीब 9 हजार रुपये की बचत होती है.

03
news18

इलेक्‍ट्रोनिक आयटम- दुबई में टीवी, फ्रिज, वाशिंग मशीन और होम एप्‍लाइंसेज भारत के मुकाबले काफी सस्‍ते दामों पर मिलते हैं. अगर भारत में 42 इंच की सैमसंग की टीवी की कीमत 26990 रुपये है, ज‍बकि दुबई में यही टीवी 905 दिरहम की है. जो भारत की करेंसी में करीब 20500 रुपये है.

04
news18

गाड़‍ियां- दुबई में लग्‍जरी और सामान्‍य गाड़‍ियां भारत के मुकाबले सस्‍ती हैं. यहां टैक्‍सी में भी लग्‍जरी गाड़‍ियां जैसे लैंड क्रूजर, मर्सिडीज, बीएमडब्‍ल्‍यू, फॉर्च्‍यूनर आदि चलती हैं. इनकी कीमतें भी यहां काफी सस्‍ती हैं. फॉर्च्‍यूनर को ही देखें तो भारत में इसका टॉप मॉडल 51 लाख 44 हजार का है जबकि यही मॉडल दुबई में 172900 एईडी का है, यानि भारतीय रुपयों में 39 लाख 2 हजार 353 का है.

05
news18

पेट्रोल- दुबई में पेट्रोल काफी सस्‍ता है. यहां एक लीटर पेट्रोल 2.85 एईडी में मिलता है. यानि भारतीय रुपयों में इसकी कीमत 64.32 रुपये है. जबकि भारत के दिल्‍ली में पेट्रोल 94.72 रुपये लीटर है.

06
news18

आईफोन- दुबई में एप्‍पल आईफोन बेहद सस्‍ते हैं. यही वजह है कि दुबई में रहने वाले लोगों से उनके पड़ौसी और रिश्‍तेदार पैसे देकर आईफोन मंगाते हैं. भारत में एप्‍पल आईफोन 15 Pro की कीमत ऑनलाइन पोर्टल्‍स पर 1 लाख 28 हजार के आसपास है. जबकि दुबई में यही फोन 4200 एईडी यानि करीब 95000 रुपये में मिल जाता है.

07
news18

डीजल- दुबई में डीजल भी भारत के मुकाबले सस्‍ता है. दुबई में 3.16 एईडी यानि भारतीय रुपयों में 71.32 रुपये प्रति लीटर डीजल की कीमत है. जबकि दिल्‍ली में मार्च 2024 में डीजल की लेटेस्‍ट कीमत 87.62 रुपये प्रति लीटर है.

08
news18

दुबई में वर्ल्‍ड क्‍लास क्‍वालिटी का फर्नीचर मिलता है. वहां कई देशों से फर्नीचर एक्‍सपोर्ट होता है. खास बात है कि भारत में मिलने वाले फर्नीचर की क्‍वालिटी इतनी अच्‍छी नहीं है और जो अच्‍छी क्‍वालिटी का होता है, दुबई की तुलना में उसकी कीमत यहां दोगुनी होती है.

  • news18
    00

    ये 7 चीजें दुबई में मिलती हैं भारत से बेहद सस्‍ती, 5 नंबर वाली है इतनी लाजवाब कि पैसे देकर मंगाते हैं पड़ौसी-रिश्‍तेदार

    आज हम आपको दुबई में मिलने वाली 7 ऐसी चीजों के बारे में बताने जा रहे हैं जो भारत के मुकाबले वहां बेहद सस्‍ती दामों पर मिलती हैं. पांचवे नंबर वाली चीज का क्रेज तो इंडिया में इतना ज्‍यादा है कि दुबई में रहने वाले लोगों के पड़ौसी और रिश्‍तेदार भी उन्‍हें पैसे देकर मंगाते हैं और मोटी बचत कर लेते हैं.

    MORE
    GALLERIES