entertainment
  • text

PRESENTS

sponser-logo

TYRE PARTNER

  • text

ASSOCIATE PARTNER

  • text
हिंदी समाचार / photo gallery / entertainment / इन जगहों पर शूट हुई हैं हैरी पॉटर की फिल्में

इन जगहों पर शूट हुई हैं हैरी पॉटर की फिल्में

हैरी पॉटर की फिल्में इन लोकेशन्स पर शूट हुई हैं.

01

हैरी पॉटर के फैन्स दुनिया भर में मौजूद हैं. जादू, तिलिस्म, प्यार, धोखा और दोस्ती की यह कहानी हर उम्र के लोगों को अपनी तरफ आकर्षित करती है. अब फैन्स हैं तो उन्हें यह जानने में बहुत दिलचस्पी रहती है कि उनकी पसंदीदा फिल्म में दिखाई गई लोकेशन कहां की है. फिल्म से इतर यह जगहें दिखती कैसी हैं, क्या स्पेशल इफेक्ट के बिना भी ये इतनी ही खूबसूरत हैं, यह जानने में भी लोगों की दिलचस्पी खूब होती है. हैरी पॉटर के फैन्स के लिए हमारा यह खास नजराना उन सभी जगहों की तस्वीर समेटे हुए हैं जहां हैरी, हरमाईनी और रौन ने अपनी कहानी जी थी.

02

एनिक कैसल: हॉग्वर्ट स्कूल जो बाहर से इतना भव्य और खूबसूरत दिखता है, वो दरअसल इंग्लैंड का एनिक कैसल है. यह 700 सालों से भी पुराना है और सालों से नॉर्थअंबरलैंड की शान बना हुआ है.

03

दि क्राइस्ट चर्च: इंग्लैंड के ऑक्सफोर्ड में स्थित यह बड़ा सा हॉल हैरी पॉटर की फिल्मों के लिए प्रयोग किया जाता है. यही वो भाग है जहां सभी विद्यार्थी साथ बैठकर अपने होमवर्क करते हैं और यहीं हॉग्वर्ट के सभी बड़े फैसले सुनाए जाते हैं.

04

ग्लेन को: हैरी पॉटर की फिल्मों में इस जगह का खास महत्त्व है. हैरी के दोस्त और हॉग्वार्ट की देखरेख करने वाले हाईग्रिट की छोटी सी झोपड़ी इसी जगह पर बनाई गई थी. इसके आस-पास की झील में प्रिजनर ऑफ अस्कबान, दि गॉब्लेट ऑफ फायर, दि ऑर्डर ऑफ फीनिक्स और दि डेथली हैलोज के दूसरे पार्ट की शूटिंग हुई थी. यह खूबसूरत लोकेशन स्कॉटलैंड का हिस्सा है.

05

ग्लेनफिनैन: यह वो खूबसूरत पुल है जिसके ऊपर से गुजरती है हॉग्वर्ट जाने वाली ट्रेन. यह खूबसूरत पुल दो पहाड़ियों के बीच से गुजरता है. यहां चैम्बर ऑफ सीक्रेट्स, प्रिजनर्स ऑफ अस्कबान और दि गॉब्लेट ऑफ फायर की शूटिंग हुई थी. यह पुल 380 मीटर लंबा और 31 मीटर ऊंचा है.

06

किंग्स क्रॉस स्टेशन: हैरी पॉटर के फैन्स "प्लेटफॉर्म नंबर 9 3\4" कभी नहीं भूल सकते. यही वो प्लेटफॉर्म है जो आम इंसानों की दुनिया से दूर जादूगरों को हॉग्वर्ट ले जाने वाली ट्रेन तक पहुंचता है. अब इस प्लेटफॉर्म का यह हिस्सा देखने दुनियाभर से हैरी पॉटर फैन्स पहुंचते हैं

07

रेपटाइल हाउस लंदन: हैरी पॉटर सिरीज की पहली फिल्म दि सॉसर्स स्टोन में जब हैरी अपने परिवार ने साथ कीड़े-मकौडों से भरे म्यूजियम में जाता है, उसे पहली बार सांप से बात करने की अपनी शक्ति के बारे में पता चलता है. यह म्यूजियम दरअसल लंदन का ही है.

08

ग्लौसेस्टर कैथेड्रल: हॉग्वार्ट के अन्दर घुमते हैरी, हरमाईनी और रौन अक्सर इन गलियारों में घुमते नजर आते हैं. ये हिस्सा इंग्लैंड का ग्लौसेस्टर कैथेड्रल का अंदरूनी हिस्सा है. यहां हैरी पॉटर एंड दि सॉसर्स स्टोन, दि चैम्बर ऑफ सीक्रेट और दि हाफ ब्लड प्रिंस की शूटिंग की गई थी.

09

लीडनहॉल मार्केट: हैरी पॉटर की जादुई दुनिया का तिलिस्मी बाजार यानी ड्रैगन ऐली लंदन का लीडनहॉल मार्केट है. यही वो मार्केट है जहां हैरी अपने लिए जादुई छड़ी, उल्लू और भस्म वगैरह लेने पहुंचता है.

10

डरहम कैथेड्रल: इसका प्रयोग भी हॉग्वर्ट के कुछ बाहरी हिस्सों को दिखाने के लिए किया गया है. यहां सॉसर्स स्टोन, दि चैम्बर ऑफ सीक्रेट्स, प्रिजनर ऑफ अस्कबान की शूटिंग की गई है. यह कैथेड्रल साल 1093 में बनवाया गया था.

  • 00

    इन जगहों पर शूट हुई हैं हैरी पॉटर की फिल्में

    हैरी पॉटर के फैन्स दुनिया भर में मौजूद हैं. जादू, तिलिस्म, प्यार, धोखा और दोस्ती की यह कहानी हर उम्र के लोगों को अपनी तरफ आकर्षित करती है. अब फैन्स हैं तो उन्हें यह जानने में बहुत दिलचस्पी रहती है कि उनकी पसंदीदा फिल्म में दिखाई गई लोकेशन कहां की है. फिल्म से इतर यह जगहें दिखती कैसी हैं, क्या स्पेशल इफेक्ट के बिना भी ये इतनी ही खूबसूरत हैं, यह जानने में भी लोगों की दिलचस्पी खूब होती है. हैरी पॉटर के फैन्स के लिए हमारा यह खास नजराना उन सभी जगहों की तस्वीर समेटे हुए हैं जहां हैरी, हरमाईनी और रौन ने अपनी कहानी जी थी.

    MORE
    GALLERIES