uttarakhand
  • text

PRESENTS

sponser-logo

TYRE PARTNER

  • text

ASSOCIATE PARTNER

  • text
हिंदी समाचार / photo gallery / uttarakhand / खुशखबरी! नैनी झील में 5 महीने बाद शुरू हुई बोटिंग... देखें PHOTOS

खुशखबरी! नैनी झील में 5 महीने बाद शुरू हुई बोटिंग... देखें PHOTOS

Nainital Lake (नैनी झील) में बोटिंग शुरू होते ही महानगरों से आए पर्यटकों की भी मनमांगी मुराद पूरी हुई और उन्होंने बोटिंग का जमकर लुत्फ़ उठाया.

01
News 18 Hindi

नैनीताल. नैनीताल की नैनी झील में 5 महीने बाद रौनक लौट आई है. मंगलवार को नैनीताल पालिका अध्यक्ष सचिन नेगी ने सभी नावों और लाइफ जैकेट्स को सैनेटाइज़ कर झील में नावों का संचालन शुरु कर दिया. झील में बोटिंग शुरु होते ही महानगरों से आए पर्यटकों की भी मनमांगी मुराद पूरी हुई और पर्यटकों ने बोटिंग का जमकर लुत्फ़ उठाया. इससे पहले पालिका ने इन नाव चालकों को निर्देश दिए थे कि वह कोविड-19 संक्रमण रोकने के नियमों का पालन करते हुए सोशल डिस्टेंस बनाकर बोटिंग कराएं और एक नाव में 3 लोगों से ज्यादा को ना बैठाएं.

02
News 18 Hindi

कारोबार खुलने से अब नाव चालकों को राहत मिलने की उम्मीद जगी है. नैनीताल पालिका अध्यक्ष सचिन नेगी ने कहा कि नावों को सरकार की गाइडलाइन्स के तहत खोलने के निर्देश दिए हैं और सभी को कहा गया है कि नियमों का खुद पालन करते हुए पर्यटकों के भी इन नियमों का पालन करवाएं.

03
News 18 Hindi

पालिका अध्यक्ष ने इस दौरान घोषणा की है कि नाव चालकों से कोरोना संक्रमण के दौरान नावों से टैक्स की वसूली नहीं कि जाएगी सभी तरह के टैक्स में छूट दी गयी है.

04
News 18 Hindi

नैनीताल नाव चालक संघ के अध्यक्ष राम सिंह का कहना है कि नियमों के तहत ही नाव चलाई जाएंगी. राम सिंह ने कहा कि अब उम्मीद है कि पर्यटक आएंगे और खर्चा चल सकेगा.

05
News 18 Hindi

अनलॉक के बाद भी नैनीताल पहुंचे पर्यटक नैनीझील में न तो बोटिंग कर पा रहे थे, न ही यहां के खूबसूरत नजारों को दीदार कर पा रहे थे. 3 दिन पहले नैनीताल पहुंचे पर्यटक अख्तर शमीम और नाज़िया ने कहा कि आज उनको दिल्ली लौटना था और अच्छा हुआ कि उससे पहले ही उन्हें नाव में सफ़र करने का मौका मिल गया. अगर नैनीताल आकर बोटिंग नहीं कि तो सफर अधूरा ही रह जाता.

  • News 18 Hindi
    00

    खुशखबरी! नैनी झील में 5 महीने बाद शुरू हुई बोटिंग... देखें PHOTOS

    नैनीताल. नैनीताल की नैनी झील में 5 महीने बाद रौनक लौट आई है. मंगलवार को नैनीताल पालिका अध्यक्ष सचिन नेगी ने सभी नावों और लाइफ जैकेट्स को सैनेटाइज़ कर झील में नावों का संचालन शुरु कर दिया. झील में बोटिंग शुरु होते ही महानगरों से आए पर्यटकों की भी मनमांगी मुराद पूरी हुई और पर्यटकों ने बोटिंग का जमकर लुत्फ़ उठाया. इससे पहले पालिका ने इन नाव चालकों को निर्देश दिए थे कि वह कोविड-19 संक्रमण रोकने के नियमों का पालन करते हुए सोशल डिस्टेंस बनाकर बोटिंग कराएं और एक नाव में 3 लोगों से ज्यादा को ना बैठाएं.

    MORE
    GALLERIES