Advertisment

Healthy Hair: जानें कैसे करें बालों की देखभाल

हम सभी को अपने बालों से बहुत ही ज्यादा प्यार होता है। हम सभी चाहते हैं कि हमारे बाल बहुत ही ज्यादा सुंदर और आकर्षित दिखे, जिसे लोग देखकर दंग रह जाए। आइए जानते हैं इस हैल्थ ब्लॉग के माध्यम से कुछ ऐसे टिप्स जिससे आपके हेयर ग्रोथ होगी

author-image
Aastha Dhillon
New Update
Hair Mask

Healthy Hair

Healthy Hair: हम सभी को अपने बालों से बहुत ही ज्यादा प्यार होता है। हम सभी चाहते हैं कि हमारे बाल बहुत ही ज्यादा सुंदर और आकर्षित दिखे, जिसे लोग देखकर दंग रह जाए। बहुत सारी लड़कियां ऐसी है जो चाहती है कि उनके बाल हूबहू रेखा जी जैसी दिखे और वह अपने बालों की इसी प्रकार से केयर भी करती है लेकिन आजकल के समय में chemical products का इस्तेमाल हमारे शैंपू और ऑयल में किया जाता है। इसलिए सोच समझकर ही अपने बालों के लिए प्रोडक्ट को चुनें।

Advertisment

बालों की देखभाल के लिए कुछ तरीके:- 

बालों को लंबे-घने-मजबूत बनाने के लिए बालों की सही देखभाल बहुत ज़रूरी है। यदि आपको बालों की सही देखभाल का तरीका मालूम है, तो आपके बाल आसानी से लंबे-घने-मजबूत बन सकते हैं। बहुत से लोग बालों की केयर के लिए पार्लर में जाकर काफी मनी यूटिलाइस करते हैं, लेकिन उन लोगों को इससे कोई भी फ़ायदा नहीं होता है। 

बालों की जरूरत को समझें 

Advertisment

केमिकल शैम्पू यूज करने से बाल खराब होने लगते हैं जिसे बाल टूटे हैं और बाल रफ हो जाते हैं। हमें हफ़्ते में 3 दिन बाल धोने चाहिए। महीने में एक-दो बार बालों को जरूर कराएं ट्रिम।

तेल लगाना न भूलें 

अपने बालों में तेल का इस्तमाल करना चाहिए जिससे हमारे बाल स्ट्रॉन्ग हो। अच्छे बालों के लिए अच्छी कंपनी का तेल होना चाहिए। इसे हमारी जड़ मजबूर होती है। अच्छे बालों के लिए स्ट्रेटनर ड्रायर का प्रयोग नहीं करना चाहिए | हमें अपनी बालों को स्वाभाविक रूप से सुखानी चाहिए। 

Advertisment

बनाएं रखें हेयर ग्रोथ

दो मुहे बाल को हमेशा कटवाना चाहिए इसे हमारी बल का विकास अच्छा होता है और हमारी बालों को बढ़ाने में मदद मिलाती है जिसे हमारे बाल अच्छे होते हैं। दो मुहे बाल हमारी बालों को बढ़ाने नहीं देते | बालों को टूटने से बचाने के लिए चौड़े दांत वाले कंघी का इस्तेमाल करना चाहिए | बड़ी दांत वाली कांगी से बालों का उल्झना कम होता है और साथ ही काम टूटते हैं। बालों में स्ट्रेटनिंग केरातिन नहीं करनी चाहिए इसे हमारी बाल कमजोर होते हैं और साथ ही टूटते लगते हैं और धीरे बढ़ते हैं। ड्रायनेस से पोषण के लिए बालों पर निर्भरता का उपयोग नहीं करना चाहिए। 

कंडीशनर का इस्तेमाल (Use Conditioner)

कंडीशनर के इस्तेमाल से हमारे बाल मुलायम होते हैं और उलझते कम हैं और हमारे बाल को ड्रायनेस से पोषण के लिए बालों पर निर्भरता का उपयोग नहीं करना चाहिए। कंडीशनर के इस्तेमाल से हमारे बाल मुलायम होते हैं और उलझते कम हैं और हमारे बाल को ड्राई  नहीं होने देते | ड्राईनेस से बचाने के लिए बालों पर कंडीशनर का इस्तेमाल करें | बहुत ज़्यादा धूप और पसीने से बाल रूखे हो जाते हैं।

chemical products Hair conditioner ऑयल बालों की देखभाल
Advertisment