शनिवार, 27 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Congress made this allegation on the central government regarding inflation
Written By
Last Modified: नई दिल्ली , शुक्रवार, 16 जून 2023 (18:32 IST)

महंगाई को लेकर कांग्रेस ने केंद्र सरकार पर लगाया यह आरोप...

महंगाई को लेकर कांग्रेस ने केंद्र सरकार पर लगाया यह आरोप... - Congress made this allegation on the central government regarding inflation
नई दिल्ली। कांग्रेस ने थोक मूल्य सूचकांक (WPI) पर आधारित मुद्रास्फीति के मई महीने में शून्य से नीचे आ जाने की पृष्ठभूमि में शुक्रवार को आरोप लगाया कि महंगाई में कमी को लेकर सरकार की तरफ से झूठ फैलाया जा रहा है, क्योंकि जरूरी वस्तुओं की कीमत में कोई गिरावट नहीं आई है।

पार्टी प्रवक्ता गौरव वल्लभ ने यह दावा भी किया कि आम उपभोक्ताओं को कोई राहत नहीं मिल रही है, लेकिन सरकार और थोक विक्रेताओं को फायदा मिल रहा है। उल्लेखनीय है कि थोक मूल्य सूचकांक (डब्ल्यूपीआई) पर आधारित मुद्रास्फीति खाद्य पदार्थों, ईंधन और विनिर्मित वस्तुओं के दाम घटने से मई में शून्य से 3.48 प्रतिशत नीचे आ गई जो साढ़े सात वर्षों का निचला स्तर है।

यह लगातार दूसरा महीना है जब थोक मूल्य सूचकांक आधारित मुद्रास्फीति शून्य से नीचे रही है। इसके पहले अप्रैल में भी यह (-) 0.92 प्रतिशत पर थी। एक साल पहले मई, 2022 में थोक मुद्रास्फीति 16.63 प्रतिशत पर थी।

गौरव वल्लभ ने कहा, पिछले कुछ दिनों से भाजपा सरकार के लोग महंगाई की दरों का झूठ फैला रहे हैं कि डब्ल्यूपीआई नेगेटिव हो गया, सीपीआई (खुदरा मूल्य सूचकांक) भी कम हो गया, महंगाई से देश को राहत मिल गई, लेकिन सच्चाई ये है कि एक भी आवश्यक वस्तु के दाम में कोई कमी नहीं आई। फल, सब्जी, अनाज के दाम कम नहीं हुए, न ही पेट्रोल-डीजल सस्ता हुआ।

उन्होंने सवाल किया, जब थोक बाजार में हर तरह के सामान की कीमतें कम हो रही हैं तो 140 करोड़ देशवासियों को इसका फायदा क्यों नहीं मिल रहा है? सब्जी, आलू, तिलहन की कीमत थोक बाजार में 20.12 प्रतिशत, 18.7 प्रतिशत, 15.6 प्रतिशत कम हो रही है तो उसी तिलहन से बना तेल आम लोगों को 3.15 प्रतिशत महंगा क्यों मिल रहा है? क्या किसानों की आय ऐसे दोगुनी होगी?

वल्लभ ने पूछा, जब थोक बाजार में वस्तुओं की कीमत कम हो रही है और खुदरा बाजार में वही सामान महंगा बिक रहा है। ये सूट-बूट की सरकार मूकदर्शक बनी क्यों बैठी है? आखिर सरकार की ऐसी क्या मजबूरी है?
Edited By : Chetan Gour (भाषा)
ये भी पढ़ें
Manipur Violence : मणिपुर के इंफाल में फिर हिंसा, RAF और दंगाई भीड़ के बीच हुई झड़पें