अचानक काले रंग में रंगा नजर आया नैनी झील का एक बड़ा हिस्सा

अचानक काले रंग में रंगा नजर आया नैनी झील का एक बड़ा हिस्सा


नैनीताल, 28 सितंबर (हि.स.)। विश्व प्रसिद्ध नैनी झील का मल्लीताल-बैंड स्टैंड के पास का बड़ा हिस्सा बुधवार पूर्वाह्न करीब 11 बजे से एक घंटे से अधिक समय तक गहरे काले रंग में नजर आया।

इस पर पहले तरह-तरह की चर्चाएं होने लगीं। बाद में खोजबीन करने पर पता चला कि झील के पास ही स्थित जल संस्थान के पंप हाउस की ओर से झील में काला पानी आया, जिसकी वजह से झील के बड़े हिस्से का पानी काला हो गया। इससे झील के प्रदूषित होने की चिंता भी उभर आई।

इस बारे में पूछे जाने पर उत्तराखंड जल संस्थान के सहायक अभियंता डीएस बिष्ट ने बताया कि बिड़ला की ओर पानी ले जाने वाली पानी की ‘राइजिंग मेन यानी मुख्य लाइन में कुछ खराबी होने पर झील के करीब स्थित पंप हाउस में वेल्डिंग की जा रही थी। इसके बाद लाइन को साफ करना पड़ता है। इससे ही यह कार्बन एवं पाइप लाइन की जंग युक्त पानी झील में गया होगा। अलबत्ता, उन्होंने दावा किया कि इससे झील में कोई प्रदूषण नहीं हुआ होगा। थोड़ी देर में काला पानी झील में बैठ जाएगा।

हिन्दुस्थान समाचार/डॉ. नवीन जोशी

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story