87 वर्षीय दलाई लामा बोले- अभी 20 साल और जी सकता हूं

punjabkesari.in Thursday, Sep 08, 2022 - 09:06 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
धर्मशाला (ब्यूरो): तिब्बत समुदाय के मुख्य मंदिर त्सुगलगखांग में बुधवार को महामहिम 87 वर्षीय दलाईलामा ने कहा कि वह अभी भी 10 से 20 साल और जी सकते हैं। बुधवार को उनकी दीर्घायु के लिए तिब्बत के 5 संगठनों ने विशेष पूजा रखी थी। 6 जुलाई 1935 को जन्मे दलाईलामा को 5 संगठनों के प्रतिनिधियों ने पारम्परिक चेमा चांगपू भेंट किया। प्रार्थना सभा को संबोधित करते हुए दलाईलामा ने वहां उपस्थित अनुयायियों से कहा कि जब तक अंतरिक्ष कायम है और जब तक सत्वगुण रहते हैं, तब तक वह भी रहें ताकि दुनिया के दुखों को दूर करने में वह मदद कर सकें। 

1100  रुपए मूल्य की जन्म कुंडली मुफ्त में पाएं। अपनी जन्म तिथि अपने नाम, जन्म के समय और जन्म के स्थान के साथ हमें 96189-89025 पर व्हाट्सएप करें

दलाईलामा ने कहा कि वह दलाईलामाओं के वंश से ताल्लुक रखते हैं और हिमालय क्षेत्र के लोगों से उनका गहरा संबंध है। उन्होंने हाल ही में उनकी लद्दाख यात्रा के बारे में भी जिक्र किया। उन्होंने कहा कि उन्हें आशा है कि वह जल्द ही मोन तवांग की फिर से यात्रा करेंगे। वह केवल इस जीवन में धर्म और सत्वों की सेवा करने में सक्षम हुए हैं तथा वह लंबे समय तक जीने का दृढ़ संकल्प करते हैं। 
दलाईलामा ने कहा कि उन्हें लगता है कि वह 10 से 20 साल और जी सकते हैं। 

उन्होंने कहा कि उन्हें पैसे या प्रसिद्धि की परवाह नहीं है, केवल दूसरों को लाभ पहुंचाने में सक्षम होना चाहते हैं। इसलिए वह लंबे समय तक जीने की प्रार्थना करते हैं। लद्दाख और जांस्कर की अपनी हालिया यात्रा के बारे में बताते हुए उन्होंने कहा कि वह वहां के लोगों के विश्वास और आत्मविश्वास से प्रभावित हुए हैं। वहीं तिब्बत में तिब्बती भी अपनी भक्ति में अडिग हैं, लेकिन वे दमनकारी परिस्थितियों में जी रहे हैं।

PunjabKesari kundlitv


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Niyati Bhandari

Recommended News

Related News