विज्ञापन
Story ProgressBack

Bhopal Utsav Mela: 70 स्टॉलों के साथ शुरू हुआ था भोपाल मेला, क्या हैं खासियत जानिए यहां

मेले का आयोजन बीते 28 सालों से भोपाल में किया जा रहा है. भोपाल उत्सव में 70 स्टॉलों के साथ शुरू किया गया था लेकिन आज यहां कई प्रकार की इससे भी ज़्यादा स्टॉल लगाए जा रहे हैं.

Read Time: 3 min
Bhopal Utsav Mela: 70 स्टॉलों के साथ शुरू हुआ था भोपाल मेला, क्या हैं खासियत जानिए यहां

Bhopal Utsav Mela: भोपाल उत्सव मेला लगने का इंतज़ार लोग लंबे समय से करते हैं. मेले में रंग बिरंगी रोशनी का नज़ारा देखने को मिलता है और मेले में तमाम प्रकार की चीज़ें भी मिलती है. ये मेला सस्ते सामानों का सबसे बड़ा उत्सव जैसा है. दशहरा मैदान टीटी नगर पर भोपाल उत्सव मेला समिति द्वारा यह मेला लगाया जाता है. यहां बच्चे, माता पिता और पूरे परिवार के साथ मिला घूमने आते हैं. मेले में शहर भर के लोग तो आते ही हैं बल्कि दूर-दूर से भी भोपाल का मेला देखने के लिए लोग आते हैं. इस मेले का आयोजन बीते कई सालों से भोपाल में किया जा रहा है. भोपाल उत्सव में 70 स्टॉलों के साथ शुरू किया गया था लेकिन आज यहां कई प्रकार की इससे भी ज़्यादा स्टॉल लगाए जा रहे हैं. मेला मुख्य रूप से मनोरंजन, आउटिंग, खाना, खरीदारी के कारण आकर्षण का केंद्र रहता है.आइए जानते हैं, भोपाल में लगने वाले भोपाल उत्सव मेला (Bhopal Utsav Mela) की खासियत…

इस बार बना है ऐसा मुख्य द्वार

साल 2024 यानी इस बार की बात करें, तो भुजबल मुख्य द्वार दक्षिण भारत के मंदिरों की तर्ज़ पर डिजाइन किया गया है. मुख्य द्वार पर 2 फीट लंबा और पैंतीस मीटर ऊंचा द्वार है. इसके साथ ही मेला परिसर को आकर्षक बनाने के लिए कलाकारों के नृत्य और तरह-तरह के सांस्कृतिक प्रस्तुतियां भी की जाती है.

सभी प्रकार की लगती है दुकानें

मेले में प्रॉपर्टी ऑटो मोबाइल, इलेक्ट्रॉनिक, टेलीफोन, फर्नीचर सेल, हैंडीक्राफ्ट, हैंडलूम के अलावा महिलाओं की सौंदर्य सामग्री, क्रॉकरी, कपड़े, आकर्षक, झूले इत्यादि के स्टॉल लगाए जाते हैं.

मेले में होते हैं विशेष प्रकार के झूले

मेला घूमने का मजा सबसे ज़्यादा झूला झूलने में आता है. मेले का मुख्य आकर्षण अत्याधुनिक रोमांचक झूले होते हैं. भोपाल उत्सव मेला में सबसे बड़ा झूला टावर, रेंजर, रोलर कोस्टर, मिनी ट्रेन बाउंसी, चाँद तारा, जम्पिंग, चकरी, स्टाइकिंग कार इत्यादि कई अतरंगी झूले भी है और वहीं भोजपाल महोत्सव मेले में घोस्ट हाउस भी लोगों को ख़ूब लुभाता है.

मछली का टनल

भोपाल मेले में हर बार कुछ न कुछ अलग थीम या कुछ अलग देखने को मिलता है. इस बार की बात करें तो भोपाल उत्सव मेले में टनल के रूप में मछली घर बनाया गया है. मेले में इस बार सर्कस की जगह 90 बाय 200 मीटर का कांच का मछली का घर टनल के रूप में लगाया गया है. जिसमें सैकड़ों प्रकार की मछली देखने को मिलती है. लोगों को यह काफी पसंद आ रहा है. यह टनल के अंदर जाकर बच्चे बड़े मछलियों को नजदीक से देख रहे हैं और मजे कर रहे हैं.

यह भी पढ़ें: Ravindra Bhawan: 1962 में ऐसे हुआ था रवींद्र भवन का निर्माण, जानिए रोचक कहानी

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
NDTV Madhya Pradesh Chhattisgarh
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Close