Please enable javascript.1200 workers go on sit-in-strike at Toyota Kirloskar's Bidadi factory: धरने पर बैठे हैं टोयोटा किर्लोस्कर के 1200 कर्मचारी

बिदाड़ी प्लांट में धरने पर बैठे टोयोटा किर्लोस्कर मोटर के 1200 कर्मचारी

इकनॉमिक टाइम्स 10 Nov 2020, 3:11 pm

टोयोटा किर्लोस्कर मोटर (Toyota Kirloskar Motor) के कर्नाटक स्थित बिदाड़ी प्लांट में 1200 कर्मचारी कल से धरने पर बैठे हैं। ये लोग यूनियन के एक पदाधिकारी के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई का विरोध कर रहे हैं। कंपनी का कहना है कि पदाधिकारी ने मैनेजर के साथ बदतमीजी की।

हाइलाइट्स

  • टोयोटा किर्लोस्कर मोटर के 1200 कर्मचारी कल से धरने पर बैठे हैं
  • यूनियन के एक पदाधिकारी के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई का विरोध कर रहे
  • कंपनी का कहना है कि पदाधिकारी ने मैनेजर के साथ बदतमीजी की थी
कंपनी के बिदाड़ी प्लांट में 1200 वर्कर धरने पर बैठे हैं।
कंपनी के बिदाड़ी प्लांट में 1200 वर्कर धरने पर बैठे हैं।
मुंबई
टोयोटा किर्लोस्कर मोटर (Toyota Kirloskar Motor) के कर्नाटक स्थित बिदाड़ी प्लांट में 1200 कर्मचारी कल से धरने पर बैठे हैं। कंपनी ने इसे अवैध धरना बताया है। कंपनी ने अपने डीलरों और सप्लायर्स को भेजे इंटरनल सर्कुलर में कहा कि उसके कर्मचारी यूनियन के पदाधिकारी और यूनियन के सदस्य कंपनी परिसर में अवैध धरने पर बैठे हैं। ये लोग यूनियन के एक पदाधिकारी के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई का विरोध कर रहे हैं। कंपनी का कहना है कि इस पदाधिकारी ने कंपनी के एक मैनेजर के साथ दुर्व्यवहार किया और उसे धमकी दी।
कंपनी ने इस सर्कुलर में कहा कि इस अवैध धरने से कर्मचारियों और मटीरियल की सेफ्टी के लिए खतरा पैदा हो गया है। इसलिए कंपनी के पास 10 नवंबर से अगले नोटिस तक लॉकडाउन घोषित करने के अलावा कोई विकल्प नहीं है। ईटी को आधिकारिक जबाव में कंपनी के प्रवक्ता ने कहा कि यूनियन अवैध धरने पर बैठी है और इसमें शामिल लोग गैरकानूनी तरीके से कंपनी परिसर में रह रहे हैं और कोविड-19 के दिशानिर्देशों का पालन नहीं कर रहे हैं।

अगले आदेश तक लॉकडाउनटोयोटा किर्लोस्कर ने कहा कि मौजूदा हालात और कर्मचारियों की सुरक्षा के मद्देनजर कंपनी के पास अगले नोटिस तक लॉकडाउन घोषित करने के अलावा कोई विकल्प नहीं है। संबंधित पक्षों के साथ बातचीत चल रही है और मामले को सुलझाने की कोशिशें जारी हैं।
कॉमेंट लिखें

अगला लेख

Businessकी ताजा खबरें, ब्रेकिंग न्यूज, अनकही और सच्ची कहानियां, सिर्फ खबरें नहीं उसका विश्लेषण भी। इन सब की जानकारी, सबसे पहले और सबसे सटीक हिंदी में देश के सबसे लोकप्रिय, सबसे भरोसेमंद Hindi Newsडिजिटल प्लेटफ़ॉर्म नवभारत टाइम्स पर