Please enable javascript.Face makeup tips in Hindi : मेकअप करने से पहले ध्यान रखें ये बातें | Navbharat Times

सर्दियों में Makeup नहीं होगा खराब, ध्यान रखें ये 6 बातें

नवभारतटाइम्स.कॉम 20 Sep 2020, 8:07 pm

सर्दियों में त्वचा को रूखेपन के हमले से बचाने के लिए खास सतर्क रहने की जरूरत होती है। इस मौसम में पार्टियों में जाने से पहले मेकअप करते समय आपको कुछ बातों का ध्यान रखना बेहद जरूरी है। मेकअप का सही तरीका आपकी स्किन को हमेशा हेल्दी बनाए रखने में मदद करता है।

make up tips
सर्दियों ने दस्तक दे दी है। इस मौसम में त्वचा रूखी होने की काफी शिकायत रहती है। इसके कई कारण हो सकते हैं। मौसम शुष्क होना भी इसकी वजह हो सकता है। इसके अलावा कम पानी पीना भी त्वचा के रूखेपन का कारण हो सकता है। ऐसे में त्वचा की सेहत को लेकर आपको खास सतर्क रहने की जरूरत होती है।

सर्दियों में स्‍किन वैसे ही ड्राय रहती है इसलिए समझ नहीं आता कि मेकअप किस तरह से अप्‍लाई करें। सौभाग्य से, इस परेशानी से निपटने के लिए आज हम यहां कुछ विंटर मेकअप टिप्स और ट्रिक्स लेकर आए हैं, जिसे आजमा कर आप विंटर में चमकदार और फ्लॉलेस दिख सकती हैं।

चेहरे की सफाई से न करें परहेज
cleansing1

सर्दियों में अक्सर लोग अपनी त्वचा की साफ-सफाई को लेकर लापरवाह हो जाते हैं। ऐसे में कई तरह की स्किन समस्याओं का खतरा बढ़ जाता है। ऑयली स्किन वालों को ठंड के मौसम में कम से कम दिन में दो बार फेसवाश लगाना चाहिए। वहीं ड्राइ स्किन वाले लोगों को भी वक्त-वक्त पर मॉइश्चराइजर्स का इस्तेमाल करते रहना चाहिए। सर्दियों में चेहरा धुलने के लिए गर्म गुनगुने पानी का इस्तेमाल नहाने के लिए करें तो बेहतर होता है। त्वचा को अंदर से हाइड्रेट करने के लिए पर्याप्त मात्रा में पानी पीना बहुत जरूरी है।

Also read: सोने से पहले न करें स्‍किन केयर से जुड़ी ये बड़ी गलतियां, चेहरा हो सकता है खराब

मेकअप में रखें इन बातों का ध्यान
सर्दियों में मेकअप करते वक्त भी कई सारी बातों को ध्यान में रखना जरूरी होता है। स्किन को किसी भी तरह की समस्या से बचाने के लिए इन टिप्स का इस्तेमाल लाभकारी हो सकता है।

1. सर्दियों में स्‍किन पर डेड सेल्‍स जमा हो जाती हैं, जिसे निकालना बेहद जरूरी हैं नहीं तो आपकी स्‍किन पर मेकअप सेट नहीं हो पाएगा। स्क्रब करने के बाद चेहरे पर ऑयल बेस्ड मॉइश्चराइजर का इस्तेमाल करें। यह आपके चेहरे को रूखेपन से बचाने में मदद करता है। त्वचा की प्राकृतिक चमक को बढ़ाने के लिए मॉइस्चराइज़र काफी जरूरी है। इसे अच्‍छी तरह से अपने चहरे पर तो लगाएं ही साथ में अपनी गर्दन पर भी अप्‍लाई करें।


2. फेस मास्क लगाएं। यह त्वचा पर बेस बनाने के लिए काफी अच्‍छा है। यह एक हाइड्रेटिंग मास्क होता है, जिससे स्‍किन में नमी और चमक आती है। सप्ताह में एक बार रात को पांच से 15 मिनट के लिए फेस मास्‍क जरूर लगाना चाहिए।

3. अब एक हाई-क्वालिटी वाले सन्सक्रीन को चेहरे पर लगाएं। अगर फाउंडेशन का इस्तेमाल करते हैं तो मिनरल वाला फाउंडेशन चुनें। मिनरल मेकअप में मुख्य तत्व आयरन और जिंक ऑक्‍साइड जैसे खनिज होते हैं, जो हमारी त्वचा के उपयोग के लिए बिल्‍कुल छोटे, झिलमिलाते कणों के रूप में मौजूद होते हैं।


4. ब्लश लगाना मेकअप के जरूरी स्टेप्स में से एक है। गालों पर लगाया गया रूज आपका कॉम्प्लेक्शन निखारता है, ग्लो देता है साथ ही चीकबोन्स का इल्यूजन देता है। लेकिन ब्लश लगाने का मतलब यह नहीं कि आप इसे बस ब्रश में लेकर गालों पर घुमा लें। सही रंग चुनने से लेकर इसे किस जगह लगाना है, इन सब बातों का ध्यान रखना चाहिए। रेडियंट लुक के लिए अपने चेहरे पर पिंक, कोरल या ब्राउन क्रीमी ब्लश की परत लगाएं। यह अपने स्किन कलर के हिसाब से तय करें।

5. आंखों की खूबसूरती के लिए आप चॉकलेट ब्राउन या चारकोल लाइनर का इस्तेमाल कर सकती हैं। स्मोकी आईज़ सर्दियों में परफेक्ट ऑप्शन होते हैं। ब्लैक, ग्रे, ब्राउन जैसे कलर्स के अलावा पर्पल, ब्लू, ग्रीन और गोल्डन कलर से भी आंखों का स्मोकी मेकअप किया जा रहा है। स्मोकी लुक के लिए काजल, लाइनर और आई शेडो को अप्लाई करने के बाद अच्छी तरह से मिक्स करते हुए ठीक से फैलाया जाता है।


6. सर्दी के मौसम में होठों का सूखना और उन पर पपड़ी जम जाना बहुत आम बात है। लेकिन यह समस्या जितनी सामान्य है ना उससे कहीं ज्यादा दर्द देनेवाली होती है। क्योंकि हमारे होंठ इस पपड़ी के कारण ही फट जाते हैं, उनमें दरारे पड़ने लगती हैं और हम हंसने, बोलने और खाना खाने के दौरान दर्द से परेशान होते हैं।इसके लिए एक लिप बाम अपने साथ जरूर रखें और वक्त-वक्त पर इसका इस्तेमाल करते रहें।
कॉमेंट लिखें

अगला लेख

Lifestyleकी ताजा खबरें, ब्रेकिंग न्यूज, अनकही और सच्ची कहानियां, सिर्फ खबरें नहीं उसका विश्लेषण भी। इन सब की जानकारी, सबसे पहले और सबसे सटीक हिंदी में देश के सबसे लोकप्रिय, सबसे भरोसेमंद Hindi Newsडिजिटल प्लेटफ़ॉर्म नवभारत टाइम्स पर