Begin typing your search above and press return to search.

Dubai Floods: दुबई में भारी बारिश के बाद बाढ़ जैसे हालात, सड़क से लेकर एयरपोर्ट तक जलमग्न, 18 लोगों की मौत

Dubai Floods: संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) (United Arab Emirates) और उसके आसपास के मुल्कों में मंगलवार को मूसलाधार बारिश (Heavy rain) हुई. आलम ऐसा कि यूएई में हर जगह-जगह पानी ही पानी नजर आ रहा है. बाढ़ से कई शहर जाम हो गए हैं.

Dubai Floods: दुबई में भारी बारिश के बाद बाढ़ जैसे हालात, सड़क से लेकर एयरपोर्ट तक जलमग्न, 18 लोगों की मौत
X
By Ragib Asim

Dubai Floods: संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) (United Arab Emirates) और उसके आसपास के मुल्कों में मंगलवार को मूसलाधार बारिश (Heavy rain) हुई. आलम ऐसा कि यूएई में हर जगह-जगह पानी ही पानी नजर आ रहा है. बाढ़ से कई शहर जाम हो गए हैं. इतना ही नहीं पड़ोसी मुल्क ओमान में भारी बारिश से आई बाढ़ से 18 लोगों की मौत हो गई है.

बारिश से आई बाढ़ का सबसे अधिक असर दुबई के ट्रैफिक पर पड़ा है. सड़क यातायात से लेकर हवाई यातायात भी बाधित हुई है. दुबई का एयरपोर्ट पानी से लबालब भर गया है. इस कारण कई उड़ानें भी रद्द करनी पड़ी. इससे पहले सोमवार को दुबई पुलिस ने खराब मौसम के प्रति लोगों को सचेत करते हुए पब्लिक सेफ्टी एडवाइजरी जारी की थी. यूएई के मौसम विभाग ने दुबई, अबू धाबी सहित कई बड़े शहरों में अगले 24 घंटों के दौरान भारी बारिश और ओलावृष्टि की चेतावनी दी गई है.

यूएई के राष्ट्रीय मौसम विज्ञान केंद्र (NCM) ने कहा कि मंगलवार दोपहर से बुधवार सुबह (17 अप्रैल) तक, खराब मौसम की एक और लहर पश्चिमी क्षेत्रों से शुरू हो सकती है और देश के कई इलाकों में फैल सकती है.

देश की राष्ट्रीय आपातकालीन प्रबंधन समिति ने बताया कि रविवार (14 अप्रैल) और सोमवार (15 अप्रैल) को ओमान के विभिन्न हिस्सों में अचानक आई बाढ़ के बाद कम से कम 17 लोगों की मौत हो गई. देश के विभिन्न हिस्सों में अलग-अलग तीव्रता के साथ बारिश जारी रही. मौसम बुधवार तक खराब रहने की उम्मीद है.

पिछले साल दुबई में आई थी बाढ़

पिछले साल नवंबर में भी दुबई का मौसम खराब हुआ था. तूफानी बारिश के चलते शहर में बाढ़ जैसे हालात पैदा हो गए थे. हालात इतने खराब हो गए थे कि प्रशासन ने लोगों को समुद्री किनारों पर जाने से मना कर दिया था. गर्म और रेगिस्तानी देश के मौसम में आए अचानक बदलाव से दुनियाभर के वैज्ञानिक हैरान हो गए थे.

Ragib Asim

Ragib Asim पिछले 8 वर्षों से अधिक समय से मीडिया इंडस्ट्री में एक्टिव हैं। मूल रूप से बिहार के रहने वाले हैं, पढ़ाई-लिखाई दिल्ली से हुई है। क्राइम, पॉलिटिक्स और मनोरंजन रिपोर्टिंग के साथ ही नेशनल डेस्क पर भी काम करने का अनुभव है।

Read MoreRead Less

Next Story