scorecardresearch
 
Advertisement
भारत

बाल ठाकरे के 7 चर्चित किस्से

बाल ठाकरे के 7 चर्चित किस्से
  • 1/7
देश के विवादित नेता के तौर पर जाने जाने वाले बाल ठाकरे पर कई बार कानून तोड़ने के आरोप लगे लेकिन ठाकरे गढ़ में सुरक्षित और आजादी से ऐसे बोल बोलते रहे. बाबरी ध्वंस से लेकर उत्तर भारतीयों पर हमलों के आरोप के बावजूद ठाकरे महाराष्ट्र में सत्ता के केंद्र बिंदू बने रहे.
बाल ठाकरे के 7 चर्चित किस्से
  • 2/7
मराठी राग अलापने वाले ठाकरे सचिन को बहुत पसंद करते थे. लेकिन एक बार जब सचिन ने यह कहा कि महाराष्ट्र पर पूरे भारत का हक है तो ठाकरे ने उन्हें आड़े हाथोेें लेते हुए कहा कि वह क्रिकेट की पिच पर हीं रहें, राजनीति का खेल हमें खेलने दें.
बाल ठाकरे के 7 चर्चित किस्से
  • 3/7
बाल ठाकरे एक सख्त और कट्टर राजनेता माने जाते थे. दिलचस्प बात यह थी कि वह पेशे से कार्टूनिस्ट थे. हास्य को कला में पिरोने वाला एक शख्स राजनीती में उतना ही निर्मम माना जाता था.
Advertisement
बाल ठाकरे के 7 चर्चित किस्से
  • 4/7
जिस आपातकाल को भारतीय लोकतंत्र का काला अध्याय कहा जाता है बाल ठाकरे उसके समर्थक थे. उन्होंने इस दौरान खुलेआम इसके पक्ष में बयान दिए.
बाल ठाकरे के 7 चर्चित किस्से
  • 5/7
बाल ठाकरे के स्वभाविक वारिस के तौर पर लोग उनके बेटे उद्धव को नहीं भतीजे राज को देखते थे. लोगों को उम्मीद थी कि ठाकरे कमान राज को हीं सौंपेंगे लेकिन हुआ इसके ठीक उलट. इसके बाद राज ने शिवसेना छोड़ अपनी पार्टी MNS बना ली.
बाल ठाकरे के 7 चर्चित किस्से
  • 6/7
बाल ठाकरे का फिल्मी दुनिया से गहरा नाता रहा है. संजय दत्त जब टाडा कानून के तहत मुश्किल में थे, उस मुश्किल वक्त में उन्हें बाल ठाकरे से हर संभव मदद मिली.
बाल ठाकरे के 7 चर्चित किस्से
  • 7/7
दिलीप कुमार और बाल ठाकरे के बीच एक वक्त गहरी दोस्ती थी. ठाकरे ने एक इंटरव्यू में कहा था कि दिलीप उनके साथ शाम की बैठकी लगाते थे लेकिन बाद में पता नहीं क्या हुआ कि वो मुझसे दूर चले गए.
Advertisement
Advertisement