कभी डायनासोरों के साथ घूमते थे इंसान! हो गया खुलासा

Dinosaur History

29 June 2023

By: Aajtak.in

एक बेहद पेचीदा सवाल है कि डायनासोरों का अस्तित्व खत्म होने से पहले या बाद में इंसानों के पूर्वज विकसित हुए या फिर उनके साथ रहते थे?

इंग्लैंड स्थित ब्रिस्टल यूनिवर्सिटी और स्विट्जरलैंड के फ्रिबोर्ग यूनिवर्सिटी के वैज्ञानिकों ने इस सवाल का जवाब खोज लिया है.

वैज्ञानिकों ने बताया कि उस समय 6.60 करोड़ साल पहले जिस एस्टेरॉयड ने डायनासोरों को मारा था.

उस समय के जीवाश्म में कोई ऐसा सबूत नहीं मिला है, जिससे यह पता चलता हो कि इंसानों के शुरुआती पूर्वज प्लैसेंटल मैमल का अस्तित्व था.

अब जीवाश्मों की जांच के दौरान मॉलीक्यूलर क्लॉक डेटा से यह पता चला है कि इनका वंश डायनासोर के समय मौजूद था. वो डायनासोर के साथ घूमते थे.

नए स्टैटिस्टिकल एनालिसिस करने पर यह पता चला कि इंसानों के सबसे पुराने पूर्वज यानी प्लैसेंटल मैमल्स डायनासोर के समय मौजूद थे.