उज्‍जैन न्यूज़ (Ujjain News)

महिदपुर गंगावाड़ी मेले में गुरुवार की रात से रौनक बढ़ी.. झूला क्षेत्र में अव्यवस्था

महिदपुर (अरुण बुरड़)। महाशिवरात्रि से शुरू गंगावाड़ी मेले में गुरुवार की रात से भीड़ बढ़ गई। यहाँ की चाट की दुकानों, आइस्क्रीम और मनोरंजन के साधन झूले, मौत का कुआ आदि का मजा लेने के लिए बड़ी संख्या में लोग पहुँचे। अब अंतिम दिनों में मेला अच्छा चलने की उम्मीद है। बुधवार रात में पानी गिरने पर मेला प्रभावित हुआ था। शिवरात्रि पर्व से ही नागदा का भी मेला लगता है। सात दिवसीय मेले के समापन के बाद से कई दुकानदार यहां पहुंचते हैं उसके बाद यहां का मेला जमता है।


कोरोना के 2 वर्षों बाद इस वर्ष मेला लगने से नागरिकों व दुकानदारों में उत्साह है। मेले का झूला वाला एरिया में भीड़ ज्यादा रहती है तथा धक्का-मुक्की की घटनाएं अधिक हो रही हैं। उस एरिया में बीच में बेतरतीब दुकानें व छोटे झूले वाले बीच सड़क पर लगे हैं, उन्हें व्यवस्थित किए जाने की आवश्यकता है क्योंकि सबसे ज्यादा भीड़ उस एरिया में ही रहती है तथा छोटी सी लापरवाही से बड़ी घटना घटित हो सकती है। मेला व पुलिस प्रशासन को इस ओर ध्यान देकर उक्त व्यवस्था सुधारने की पहल करने की आवश्यकता है।

Share:

Next Post

चार राज्यों की जीत पर जेसीबी के पंजे पर सवार होकर निकले भाजपाई, एक-दूसरे को गुलाल लगाया

Fri Mar 11 , 2022
नागदा। देश के यूपी, पंजाब, उत्तराखंड, गोवा और मणिपुर में हुए विधानसभा चुनाव में पंजाब को छोड़ बाकी चार राज्यों में भाजपा की जीत का जश्न गुरुवार को शहर में भी मनाया गया। उत्साही भाजपाई जीत के जश्न में बुलडोजर के पंजे पर सवार होकर निकल गए और एक दूसरे को गुलाल लगाया तथा आतिशबाजी […]