सब्सक्राइब करें
विज्ञापन

Alappuzha: हरियाली के बीच, पानी पर तैरते आनंद के पल

लाइफस्टाइल डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: स्वाति शैवाल Updated Mon, 06 Feb 2023 11:04 AM IST
Alappuzha: the beauty of Kerala's backwater
1 of 7
दक्षिण भारत के हर हिस्से में प्रकृति, इतिहास और संस्कृति के अलग अलग रंग देखने को मिलेंगे। यहां हर राज्य की अपनी खूबसूरती है और अपना अलग अंदाज। केवल भाषाई तौर पर ही नहीं, खान पान के मामले में भी यहाँ भिन्नता है। उदाहरण के लिए केरल। आँखों के साथ दिल को भी सुकून देती है केरल की खूबसूरती। यही कारण है कि इसे 'गॉड्स ओन कंट्री' के नाम से भी सम्बोधित किया जाता है। चारों तरफ हरे रंग की चादर ओढ़े प्रकृति और पानी पर लय-ताल में तैरती नावें और क्रूज़, यहाँ पर्यटन को और भी आनंददायक बना डालते हैं। इसलिए इसे वेनिस ऑफ़ ईस्ट भी कहा जाता है। यूं तो पूरे केरल में खूबसूरत नजारों की भरमार है और यही कारण है कि पूरी दुनिया से लोग यहां पर्यटन के लिए आते हैं। केरला में और उसके आस पास ऐसे कई टूरिस्ट डेस्टिनेशंस हैं और उनमें से ही एक नाम है 'अलाप्पुझा ' का। जानिए इस खूबसूरत पर्यटन स्थल के बारे में। 
विज्ञापन
Alappuzha: the beauty of Kerala's backwater
2 of 7
प्रसिद्ध बोट रेस 

अलाप्पुझा को भरपूर हरियाली और बैकवाटर्स के लिए तो जाना जाता ही है, यह अपनी नौका दौड़ प्रतियोगिता यानी बोट रेस के लिए भी प्रसिद्ध है। यह दौड़ स्नेक बोट यानी संकरी वाली नावों पर की जाती है। हर नाव करीब 100 फ़ीट लम्बी होती है और ऐसी कई नावें एक साथ पुन्नमडा लेक में रेस लगाती हैं और साथ में नाविक गाते हैं पीढ़ी दर पीढ़ी साथ चले आ रहे, नाविकों और नौका के लोकगीत। यह सबकुछ मिलकर एक अलग ही समा बाँध देता है। नौका रेस का समय और दिनांक स्थानीय प्रशासन और मलयालम कैलेंडर के अनुसार तय किया जाता है लेकिन केरला टूरिज्म की साइट पर इसे लेकर लेटेस्ट अपडेट्स आसानी से मिल सकते हैं। वर्तमान में केरल के अन्य कई हिस्सों में भी ऐसी और रेस संचालित की जा रही हैं। 
विज्ञापन
Alappuzha: the beauty of Kerala's backwater
3 of 7
छोटे और मनमोहक गाँव 

अलाप्पुझा का बैक वॉटर अपनी झीलों के लिए तो पहचाना जाता ही है, इसके आस पास बसे छोटे छोटे गाँव भी घूमने के लिए बहुत अच्छा विकल्प हैं। यहाँ आपको स्थानीय खान-पान, पहनावे और दूर दूर तक फैले खेतों के मनोहारी नजारे मिलेंगे। पानी पर घूमने की एकरसता को भी ये खत्म करेंगे और पैदल चलने का अवसर भी देंगे। ढेर सारे नारियल से लदे पेड़, मसालों की सुगंध और लोककला के मनमोहक दृश्य भी इन गाँवों में दिखाई देंगे। शहर की भागदौड़ भरी ज़िंदगी से दूर ये गाँव आपको स्फूर्ति और ताजगी से भर देंगे। 
Alappuzha: the beauty of Kerala's backwater
4 of 7
क्रूज की सवारी 

अगर कश्मीर में शिकारों पर बसे खूबसूरत आशियाने आपको पसंद हैं तो केरल में भी आप इनके जैसे स्वरूप वाले क्रूज या हाउसबोट का विकल्प चुन सकते हैं। साफ़, चमकीले पानी पर तैरते ये बेमिसाल कारीगरी के नमूने बहुत आरामदायक भी हैं और प्रकृति के करीब भी क्योंकि इन्हें लकड़ी, नारियल के जूट, बांस और अन्य प्राकृतिक साधनों की कारीगरी से बनाया और सजाया जाता है। एक बोट को बनाने में लगभग 2 करोड़ रूपये तक का खर्च आता है और करीब हर 6 महीने में इसके मेंटेनेंस पर लगभग 3 लाख रूपये तक का खर्च आता है। इनमें आपको सामान्य सुविधाओं से लेकर लक्ज़री 5 स्टार सुविधाओं तक सभी कुछ मिलेगा। आप एक दिन के लिए भी बुकिंग कर सकते हैं और पैकेज के हिसाब से कुछ दिन या महीने के लिए भी। 
विज्ञापन
विज्ञापन
Alappuzha: the beauty of Kerala's backwater
5 of 7
ऐसे कीजिये बुकिंग 

हाउसबोट बुक करने के लिए अगर आप किसी ट्रैवल एजेंसी या ऑनलाइन साइट से बुकिंग कर रहे हैं तो भी ठीक है। इसके अलावा आप डिस्ट्रिक्ट टूरिज्म प्रमोशन काउन्सिल (डीटीपीसी) के अलप्पुझा स्थित प्री पेड काउंटर से भी बुकिंग करवा सकते हैं। इनमें आपको डीलक्स, प्रीमियम और लक्ज़री श्रेणी में हाउसबोट्स मिल सकती हैं, जिनमें एक बेडरूम से लेकर 10-11 बेडरूम तक हो सकते हैं और इनका किराया 8,000 से 50,000 रूपये या इससे अधिक हो सकता है। अगर तुलनात्मक रूप से देखें तो होटल में एक दिन रुकने से यह 4-5 गुना तक अधिक महंगा हो सकता है। इसके अलावा दिसंबर- जनवरी के महीने में इस टेरिफ में 20-30 प्रतिशत और बढ़ोत्तरी हो सकती है। जबकि जून-जुलाई के ऑफ़ सीजन में टेरिफ कम भी हो सकता है। 
विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें
विज्ञापन

सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें  लाइफ़ स्टाइल से संबंधित समाचार (Lifestyle News in Hindi), लाइफ़स्टाइल जगत (Lifestyle section) की अन्य खबरें जैसे हेल्थ एंड फिटनेस न्यूज़ (Health  and fitness news), लाइव फैशन न्यूज़, (live fashion news) लेटेस्ट फूड न्यूज़ इन हिंदी, (latest food news) रिलेशनशिप न्यूज़ (relationship news in Hindi) और यात्रा (travel news in Hindi)  आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़ (Hindi News)।  

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|

विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

  • Downloads

Follow Us

फॉन्ट साइज चुनने की सुविधा केवल
एप पर उपलब्ध है

अमर उजाला एप इंस्टॉल कर
रजिस्टर करें और 100 Loyalty कॉइन्स पाएं

केवल नए रजिस्ट्रेशन पर
और जानें
बेहतर अनुभव के लिए
4.3
ब्राउज़र में ही

अब मिलेगी लेटेस्ट, ट्रेंडिंग और ब्रेकिंग न्यूज
आपके व्हाट्सएप पर

X
Jobs

सभी नौकरियों के बारे में जानने के लिए अभी डाउनलोड करें अमर उजाला ऐप

Download App Now
एप में पढ़ें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

Followed