सब्सक्राइब करें
विज्ञापन
Hindi News ›   Uttarakhand ›   Nainital News ›   Water levels in the Naini Lake is shrinking

लगातार कम हो रहा है नैनी झील का जल स्तर

अमर उजाला ब्यूरो नैनीताल। Updated Fri, 03 Mar 2017 01:19 AM IST
Water levels in the Naini Lake is shrinking
nainital
विज्ञापन
नैनी झील का जल स्तर लगातार कम हो रहा है। बृहस्पतिवार को भी झील का जल स्तर शून्य स्तर से सवा फीट कम पाया गया। लगातार गिरते जल स्तर से चिंतित जिला प्रशासन अब झील से लिफ्ट हो रहे पानी की राशनिंग पर भी विचार कर रहा है।


नैनी झील के लगातार गिरते जल स्तर के पीछे जिला प्रशासन पर्याप्त बरसात और बर्फबारी न होने को कारण मान रहा है। विशेषज्ञो की मानें तो नैनी झील के घटते जल स्तर की वजह उक्त कारणों के अलावा झील के जल का अंदरूनी रिसाव भी शामिल है।


झील नियंत्रण कक्ष में कार्यरत कर्मचारी किशन के मुताबिक वर्ष 2008 तक नैनी झील का जल स्तर औसतन साढ़े चार से पांच फुट तक रहता था। मई जून में ही झील का जल स्तर घटता था और जुलाई में बरसात शुरू होने के बाद फिर से नैनी झील लबालब हो जाती थी।  2008 के बाद से झील के जल स्तर में गिरावट दर्ज की जाती रही।
विज्ञापन
विज्ञापन


बृहस्पतिवार को नैनी झील का जल स्तर एक फीट एक इंच ऋणात्मक दर्ज किया गया। पिछले साल आज ही तारीख में नैनी झील का जल स्तर एक फुट दो इंच ऋणात्मक दर्ज किया गया था। लोनिवि के अवर अभियंता महेंद्र पाल के मुताबिक इस साल पिछले साल की तुलना में दो इंच पानी के स्तर में सुधार है।
विज्ञापन

चिंता करने वाली बात यह है कि इतना जल स्तर मई-जून के महीने में रहता आया है। पिछले दो साल से फरवरी माह में ही यह जल स्तर देखने को मिल रहा है। झील में लगे पैमाने में शून्य से 12 फीट तक धनात्मक और शून्य से नीचे ऋणात्मक संख्याएं हैं।

पर्यावरणविद डा. अजय रावत का मानना है कि पर्याप्त बरसात और बर्फवारी न होने, जनसंख्या वृद्धि और नलों में आने वाले पानी की बर्बादी के साथ साथ नैनी झील में अंदरूनी रिसाव जल स्तर की कमी की मुख्य वजह हैं।
विज्ञापन

डा. रावत ने बताया कि पिछले दिनों बलिया नाला क्षेत्र में कई जगह से पानी का रिसाव देखा गया। यह पानी नैनी झील से रिसकर ही बलियानाला तक पहुंच रहा था। नैनी झील में अभी से तल्ली ताल स्थित फांसी गधेरा समेत माल रोड और मल्लीताल क्षेत्र में कई जगह डेल्टा दिखाई देने लगे हैं।

लोगों का मानना है कि यदि पानी घटते रहा तो इसी तरह और भी अधिक डेल्टा नजर आएंगे जिससे झील अपना प्राकृतिक स्वरूप खो देगी। जल स्तर घटने को जिला प्रशासन झील से पानी की आपूर्ति का बढ़ना भी एक वजह मान रहा है।

जिलाधिकारी दीपक रावत ने कहा कि जलस्तर गिरने का मुख्य कारण मौसम में आ रहे बदलाव के कारण सर्दियों के मौसम में वर्षा व बर्फबारी का कम होना और जल स्रोतों के पानी की कमी आना है।

इसके अलावा पर्यटकों के आवागमन के चलते शहर में पानी की मांग लगातार बढ़ रही है। उन्होंने पानी में भी राशनिंग की जरूरत बताते हुए कहा कि शीघ्र ही इस संबंध में अधिकारियों के साथ बैठक की जाएगी। बृहस्पतिवार को जिलाधिकारी दीपक रावत ने झील का निरीक्षण किया।
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

  • Downloads

Follow Us

फॉन्ट साइज चुनने की सुविधा केवल
एप पर उपलब्ध है

अमर उजाला एप इंस्टॉल कर
रजिस्टर करें और 100 Loyalty कॉइन्स पाएं

केवल नए रजिस्ट्रेशन पर
और जानें
बेहतर अनुभव के लिए
4.3
ब्राउज़र में ही

अब मिलेगी लेटेस्ट, ट्रेंडिंग और ब्रेकिंग न्यूज
आपके व्हाट्सएप पर

X
Jobs

सभी नौकरियों के बारे में जानने के लिए अभी डाउनलोड करें अमर उजाला ऐप

Download App Now
एप में पढ़ें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

Followed