नैनीताल आना है तो पढ़ लें पुलिस की एडवाइजारी, वरना होगी फजीहत

क्रिसमस और थर्टी फर्स्ट पर लंबा वीकेंड होने के कारण बड़ी संख्या में पर्यटकों के पहुंचने की उम्मीद

नैनीताल आना है तो पढ़ लें पुलिस की एडवाइजारी, वरना होगी फजीहत

अंकुर शर्मा, हल्द्वानी। अगर आप क्रिसमस और नए साल के स्वागत का जश्न नैनीताल में मनाने की तैयारी कर रहे हैं तो पुलिस की एडवाइजरी जरूर पढ़ लें ताकि आपको काठगोदाम से नैनीताल तक जाम से जूझते हुए न जाना पड़े और सरोवर नगरी में भी प्रवेश मिल सके।

इस साल क्रिसमस और थर्टी फर्स्ट पर लंबा वीकेंड है। इस वजह से दोनों ही अवसरों पर भारी संख्या में पर्यटकों के पहुंचने की संभावना है। नैनीताल और आसपास के पर्यटन स्थलों के होटल, होम स्टे, रिजॉर्ट अभी से पैक हो चुके हैं। व्यस्त समय में काठगोदाम और नैनीताल में जाम लगने लगा है। इसको देखते हुए नैनीताल पुलिस ने ट्रैफिक रूट प्लान व एडवाइजरी तैयार की है। इसमें वाहनों की पार्किंग, रूट डायवर्जन, शटल सेवा, नैनीताल पैक होने पर एंट्री की शर्तों की जानकारी दी है। नैनीताल एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा ने पर्यटकों व स्थानीय लोगों से रूट प्लान देखकर ही आने की अपील की है।

यह रहेगा रूट प्लान 
1. नैनीताल शहर में पर्यटकों के वाहन बिना रोक-टोक के निर्धारित मार्ग से आ-जा सकेंगे। नैनीताल में वाहनों की पार्किंग मैट्रोपोल, अशोका हॉल व डीएसए पार्किंग में होगी।

2. ये सभी पार्किंग 70 प्रतिशत भर जाने पर वाहनों की पार्किंग सूखाताल और कुमाऊं मंडल विकास निगम की पार्किंग में कराई जाएगी।

3. कुमाऊं मंडल विकास निगम एवं सूखाताल की पार्किंग 70 प्रतिशत भर जाने पर भवाली से नैनीताल आने वाले वाहनों को मस्जिद तिराहा भवाली से बैंड नंबर एक के लिए डायवर्ट कर रूसी बाईपास हल्द्वानी रोड पर पार्क किया जाएगा। यहां से पर्यटकों को शटल सेवा से नैनीताल भेजा जाएगा।

4.कालाढूंगी की ओर से आने वाले पर्यटकों के वाहनों को रूसी बाईपास कालाढूंगी रोड एवं नारायण नगर पार्किंग में पार्क कर शटल सेवा के माध्यम से नैनीताल भेजा जाएगा।

5. नैनीताल शहर में वाहनों का अधिक दबाव होने और पार्किंग भरने पर कालाढूंगी में नैनीताल तिराहा एवं काठगोदाम में भीमताल तिराहा पर वाहनों की चेकिंग शुरू की जाएगी।

6. भीमताल, भवाली व अल्मोड़ा जाने वाले पर्यटकों को नैनीताल तिराहा कालाढूंगी से होते हुए मंगोली रूसी बैंड एक और दो से भवाली,अल्मोड़ा को भेजा जाएगा।

7. नैनीताल तिराहा कालाढूंगी से नैनीताल की ओर केमू की बस और टेंपो ट्रैवलर को ही भेजा जाएगा।

8. टूरिस्ट की बड़ी बस नैनीताल तिराहे कालाढूंगी से नैनीताल को नहीं आएंगी।

9. बारापत्थर से पंगोट रोड पर टेंपो ट्रैवलर नहीं जाएंगे। केवल हल्के चौपहिया वाहन को प्रवेश दिया जाएगा।

10. नैनीताल शहर में बहुत अधिक दबाव बढ़ने पर नैनीताल आने वाले अन्य जनपदों के बाइकर्स को नैनीताल तिराहा कालाढूंगी व रानीबाग में रोका व पार्क कराया जाएगा। यहां से उन्हें पब्लिक ट्रांसपोर्ट से नैनीताल भेजा जाएगा।

11. जू-शटल के वाहनों को सैंट फ्रांसेस चर्च के नीचे पार्क कराया जाएगा। वहां से इन वाहनों को बारी-बारी से जू भेजा जाएगा। इंडिया होटल के पास किसी भी प्रकार के वाहनों को पार्क नहीं किया जाएगा।

 बाबा की नगरी कैंची धाम के लिए प्लान
* कैंची धाम में पर्यटकों के वाहनों को बिना रोक-टोक भेजा जाएगा।

कैंची धाम स्थित पार्किंग फुल हो जाने पर वाहनों को भवाली स्थित विभिन्न पार्किंग में पार्क कराकर पर्यटकों को शटल के माध्यम से कैंची भेजा जाएगा।

* पर्यटकों की भीड़ उमड़ने पर भारी वाहनों को क्वारब से डायवर्ट कर मोना होते हुए खुटानी को भेजा जाएगा। इसी प्रकार हल्द्वानी से आने वाले भारी वाहनों को खुटानी होते हुए क्वारब की तरफ भेजा जाएगा।

* वाहनों का दबाव बहुत अधिक होने पर हल्द्वानी से आने वाले वाहनों को वाया भीमताल, भवाली होते हुए कैंची भेजा जाएगा व वापसी में हल्द्वानी जाने वाले वाहनों को भवाली चौराहा, गेठिया ज्योलीकोट होते हुए हल्द्वानी भेजा जाएगा। वन वे व्यवस्था रहेगी ।

स्थानीय लोगों को भी दिखाना होगा आधार कार्ड 
हल्द्वानी : स्थानीय लोगों को आधार कार्ड दिखाकर ही सामान्य प्रवेश दिया जाएगा। यदि वह आधार कार्ड और वाहनों का रजिस्ट्रेशन लोकल का नहीं दिखा पाते हैं तो उनकी भी मुश्किलें बढ़ सकती हैं।

जिन होटल में होगी पार्किंग उन्हीं को मिलेगी नैनीताल में एंट्री
हल्द्वानी : जिन होटलों में पार्किंग की सुविधा है उन होटलों में बुकिंग वाले पर्यटकों के वाहनों को सामान्य प्रवेश दिया जाएगा। स्थानीय नागरिक यदि अन्य वाहनों से हैं तो उनका आधार कार्ड चेक कर आधार कार्ड स्थानीय होने पर सामान्य प्रवेश दिया जाएगा। सरकारी वाहन और लोकल टैक्सियों को भी सामान्य प्रवेश दिया जाएगा। जिनके व्यापार दुकान आदि नैनीताल शहर में हैं उनको भी सामान्य प्रवेश दिया जाएगा।

यह भी पढ़ें- नैनीताल: वन विभाग के पिंजरे में फंसा तेंदुआ, डीएनए सैंपल भेजा जाएगा देहरादून