ग्वालियर व्यापार मेला:50 दिन का रहेगा मेला, 10 फरवरी से 31 मार्च तक लगाने की तैयारी

ग्वालियर3 वर्ष पहले
  • कॉपी लिंक
प्रतिकात्मक फोटो - Dainik Bhaskar
प्रतिकात्मक फोटो
  • कोविड गाइड लाइन का पालन प्रशासन और मेले के दुकानदारों को कराना होगा

अब तक जनवरी-फरवरी में लगते आए ग्वालियर व्यापार मेले को इस साल कोरोना महामारी के कारण 10 फरवरी से 31 मार्च तक लगाने की तैयारी है। मेला 50 तक दिन चलेगा। मेले में कोरोना गाइड लाइन का पालन कराने की जिम्मेदारी प्रशासन और दुकानदारों की रहेगी।

शनिवार को कलेक्टोरेट में हुई आपदा प्रबंधन समिति की दूसरी बैठक में यह फैसला लिया गया। आपदा प्रबंधन समिति के सभी सदस्यों ने मेला लगाने पर सहमति दी। इस आधार पर कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह ने प्रस्ताव तैयार किया है, इसे सरकार के पास भेजा जाएगा। मेला सचिव निरंजन लाल श्रीवास्तव ने कहा कि मेले की तैयारियों से जुड़े कई कामों के लिए टेंडर देने की प्रक्रिया पूरी करने में समय लगेगा।

वर्मा को भोपाल भेजा, शिवपुरी डीआईसी को प्रभार: अभी तक ग्वालियर व्यापार मेला प्राधिकरण के सचिव का काम देख रहे पीसी वर्मा का लघु उद्योग निगम भोपाल स्थानांतरण किया गया है। उनकी जगह मेला सचिव का काम निरंजन लाल श्रीवास्तव देखेंगे। उन्हें यह अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। वह जिला उद्योग केंद्र शिवपुरी में जीएम हैं।

टल सकता है सीएम का 30 का दौरा: मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का ग्वालियर में 30 जनवरी को प्रस्तावित दौरा कार्यक्रम टल सकता है। श्री चौहान हितग्राही मूलक योजनाओं के शिलान्यास व विकास कार्यों की समीक्षा और विजन डॉक्यूमेंट का प्रजेंटेशन देखने 10 फरवरी के आसपास आ सकते हैं। कलेक्टर ने माना कि अभी ऐसा कुछ चल रहा है।

कारोबारियों को होगा लाभ

आपदा प्रबंधन कमेटी ने मेला लगाने पर सहमति प्रदान की। इससे 3500 कारोबारियों को लाभ होगा।

-भूपेंद्र जैन, प्रदेश अध्यक्ष कैट

प्राधिकरण मेले के हर दरवाजे पर सेनेटाइजर मशीन लगाए। मास्क भी उपलब्ध करवाए जाएं।

-डॉ. प्रवीण अग्रवाल, मानसेवी सचिव चेंबर ऑफ कॉमर्स

मेला लगाने के साथ रोड टैक्स में छूट की घोषणा सरकार जल्द करे। इससे कारोबारी गाड़ियां मंगाने के लिए कंपनियों को ऑर्डर बुक करवा सकें।

-हरिकांत समाधिया, ऑटाेमोबाइल डीलर्स एसाेसिएशन

    Top Cities