नैनीताल घूमने का बना रहे हैं प्लान, तो IRCTC आपके लिए लेकर आया है शानदार टूर पैकेज

4 वर्ष पहले
  • कॉपी लिंक

यूटिलिटी डेस्क. सर्दियों के मौसम में अगर आप कहीं हिल स्टेशन घूमने का प्लान बना रहे हैं तो IRCTC आपके लिए नैनीताल का टूर पैकेज लेकर आया है। \'नैनीताल स्पेशल\' नाम के इस टूर पैकेज में आपको नैनीताल, मुक्तेश्वर, भीमताल, काठगोदाम और सत्तल जैसी जगहों पर घूमने का मौका मिलेगा। 5 दिन 4 रातों के इस टूर पैकेज की शुरुआत हर गुरुवार को लखनऊ से होगी। यह पूरी ट्रिप थर्ड टियर एसी कोच में होगी। 

1) इस टूर पैकेज से जुड़ी खास बातें...

यह यात्रा ट्रेन के थर्ड टियर एसी कोच से होगी। इस पैकेज के तहत गुरुवार को लखनऊ से ट्रेन काठगोदाम के लिए रवाना होगी।

  • इस पैकेज में आपको नैनीताल के चार मशहूर डेस्टिनेशन घूमने का मौका मिलेगा। नैनीताल के होटल में ठहरने की व्यवस्था होगी। साथ ही पैकेज में लंच और डिनर भी शामिल है।
  • इसके अलावा ट्रेन के एसी कोच की टिकट पैकेज में ही उपलब्ध है। स्टेशन और घूमने के लिए शेयरिंग बेसिस पर ट्रांसपोर्ट की सुविधा मिलेगी।

अगर आप दो लोग साथ में जा रहे हैं तो 18900 रुपए प्रति व्यक्ति खर्च होगा। वहीं, आप ट्रिपल ऑक्यूपेंसी लेते हैं तो आपको 14900 रुपए प्रति व्यक्ति देना होगा। वहीं 5 से 11 साल के बच्चों के लिए बेड लेने पर 8900 रुपए चुकाने होंगे। और बिना बेड के 7750 रुपए देने होंगे।

आप रिजर्वेशन काउंटर से इस टूर पैकेज की बुकिंग करा सकते हैं।

  • टूर पैकेज से जुड़ी अधिक जानकरी या इसे ऑनलाइन बुक करने के लिए यहां क्लिक करें
  • अन्य टूर पैकेजों की जानकारी के लिए यहां क्लिक करें

    Top Cities