Eye Makeup Tips: पढ़िए आई मेकअप टिप्स,जिनकी मदद से आप मिनटों में बड़ा सकते है अपनी आँखों की खूबसूरती

Shri Mi
3 Min Read
Eye Makeup Tips,EYE Beauty Tips: आंखो की खूबसूरती चेहरे की सुन्दरता को और भी बढ़ा देती है। कहते है की आँखे दिल का आइना होती है जो यह बता देती है की आप किस तरह के इंसान है।

Join Our WhatsApp Group Join Now

आपके मन के भाव से लेकर आपके स्वभाव को भी आँखों बता देती है।ऐसे में सही तरह से किया गया आई मेकअप आपकी आँखों की खूबसूरती को भी बढ़ा देता है।

Eye Makeup Tips- आज हम आपको बतायेंगे कुछ ऐसे तरीको के बारे में जिनसे आप अपनी आँखों की खूबसूरती बढ़ा सकते है, तो आइये जानते है इस बारे में…

* आई मेकअप आपकी आंखों पर ज्‍यादा समय तक टिका रहें इसके लिए सबसे पहले आंखों को ऑयल फ्री करने के लिए हल्‍का प्राइमर लगाना जरूरी होता है। प्राइमर आंखों के ऊपर लगाएं और इसे आईब्रो तक फैलाएं। चेहरे के प्राइमर की तरह ही आंखों का प्राइमर वहां की त्वचा के टेक्सचर को बेहतर बनाकर आई मेकअप को लंबे समय तक टिकने में मदद करता है।
*पिंक प्रिटी आई मेकअप करने के लिए आंखों में ब्लैक आई पेंसिल से आंखों को अच्छी तरह से हाईलाइट कर लें, फिर आईलिड पर शिमर वाला पिंक शेड लगाएं और पर्ल कलर को मिला के आईलिड के ऊपर वाले हिस्से में लगाएं। ऊपर और नीचे दोनों पलकों में गाढा मस्कारा लगाएं।Eye Makeup Tips,EYE Beauty Tips
*स्मोकी आईलुक देने के लिए आंखों में पहले ब्लैक कलर का काजल और आईलाइनर लगाकर आंखों को थोडा बढा आकार दें। फिर उसके बाद ब्लैक और ब्राउन आईशैडो को एक साथ मिलाकर आईलिड पर लगाएं। अब इसके बाद व्हाइट गोल्ड या कॉपर कलर से हाईलाइटिंग करें और ऊपर-नीचे की पलकों पर मस्कारा लगाएं। इसके साथ ऑरेंज शेड की लाइट लिपस्टिक का यूज करें।
*आँखों को बोल्ड दिखने के लिए पर्पल, ग्रीन, ब्लू आई शैडो ट्राई कर सकती हैं। स्मोकी आई मेकअप के लिए हमेशा लाइट कलर के आई शैडो बेस को डार्क कलर के साथ लगाएं।
इसे ब्रश की सहायता से आंखों के कोनों और नीचे की पलकों के बीच में लगाएं। पलकों पर आईशैडो को लगाने के बाद उसको अच्‍छे से फैलाएं। इसको ब्‍लेंड करने के लिए आप अपनी उंगलियों या किसी क्लीन मेकअप ब्रश का भी इस्‍तेमाल कर सकती हैं।Eye Makeup Tips,EYE Beauty Tips
By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close