modi-dalai-lama
File Pic

Loading

नयी दिल्ली, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Modi) ने बृहस्पतिवार को फोन कर आध्यात्मिक गुरु दलाई लामा (Dalai Lama) को उनके 88वें जन्मदिन की बधाई दी और उनके लंबे व स्वस्थ जीवन की कामना की।

PM मोदी ने एक ट्वीट में कहा, ‘‘दलाई लामा से बात की और उन्हें उनके 88वें जन्मदिन पर शुभकामनाएं दीं। मैं उनके लंबे और स्वस्थ जीवन की कामना करता हूं।” 14वें दलाई लामा तेंजिन ग्यात्सो का जन्म छह जुलाई, 1935 को पूर्वी तिब्बत में हुआ था। तिब्बत में चीन सरकार की दमनकारी नीतियों के चलते उन्हें तिब्बत छोड़ना पड़ा था। वह 31 मार्च, 1959 को भारत आ गए थे। तभी से दलाई लामा हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले में स्थित मैक्लोडगंज में रहकर तिब्बत की संप्रभुता के लिए अहिंसात्मक संघर्ष कर रहे हैं।