माघ मेला (Magh Mela) 2024 - कब से कब तक - तिथि और माहात्म्य | Future Point

माघ मेला (Magh Mela) 2024 - कब से कब तक - तिथि और माहात्म्य

By: Future Point | 13-Dec-2023
Views : 1999
माघ मेला (Magh Mela) 2024 - कब से कब तक - तिथि और माहात्म्य

अद्भुत, अलौकिक, अमृत स्नान की शुभ बेला कुम्भ मेला के नाम से जानी जाती है। कुम्भ मेला दो शब्दों के योग से बना है। पहला शब्द कुम्भ दूसरा शब्द मेला। कुम्भ का अर्थ घड़ा है व् मेला का अर्थ समूह में एकत्रित होना। कुम्भ मेला देवताओं और राक्षसों के मध्य चले समुद्र मंथन से सम्बंधित है। समुद्र मंथन 12 दिन चला था। शास्त्रों के अनुसार देवताओं का एक दिव्य दिन, मनुष्य के एक वर्ष के समान होता है। इस प्रकार देवताओं के 12 दिन हमारे 12 वर्ष हुए। इसीलिए प्रत्येक बारह वर्ष के बाद पूर्ण कुम्भ मेले का आयोजन किया जाता है। कुम्भ मेले में स्नान करना अमृत स्नान के समान माना जाता है।  

 कुम्भ प्रकृति और मानवता का मिलन है, ऊर्जा का स्रोत है। यह मानव को उनके पाप, पुण्य और प्रकाश, अंधकार का एहसास कराता है। मानव शरीर पांच महत्वपूर्ण प्राकृतिक तत्वों से बना है: अग्नि, वायु, जल, पृथ्वी और आकाश जिन्हें संयुक्त रूप से "पंचतत्व" कहा जाता है। इस त्योहार में गंगा नदी सबकी माता है और अन्य सभी नदियाँ उसकी संतानें हैं। यह मानव भक्ति की कठिन परीक्षा है। लोग यहां शुद्ध मन और सदाचार की भावना से आते हैं। कुंभ मेले में विभिन्न धर्मों और क्षेत्रों के साधु-संत, कलाकार भाग लेते हैं।

 

आपकी राशि के लिए कैसा रहेगा आने वाला साल? विद्वान ज्योतिषियों से जानें इसका जवाब

इतिहास और इसकी उत्पत्ति

हिंदू पौराणिक कथाओं के अनुसार, देवताओं और राक्षसों के बीच अमरता के अमृत के लिए समुद्र मंथन के दौरान कुंभ से अमृत नामक तरल की कुछ बूंदें गिर गईं। भगवान विष्णु ने अमृत की चार बूंदें गिराईं (अमरता का पेय)) पृथ्वी पर चार स्थानों पर नाम हैं - हरिद्वार, प्रयागराज, उज्जैन और त्र्यंबक-नासिक, जबकि इसे कुंभ (बर्तन) में ले जाया जाता है। ऐसा माना जाता है कि ज्योतिषीय शुरुआत के अनुसार इन पवित्र नदियों का पानी अमृत में बदल गया। इन चार स्थानों को वर्तमान कुंभ मेले का पवित्र स्थान माना जाता है।

हर 3 साल के अंतराल के बाद यह मेला हिंदुओं की पवित्र नदियों गंगा, यमुना, सरस्वती और गोदावरी के तट पर आयोजित किया जाता है। प्रयागराज का कुम्भ अन्य कुम्भ मेलों की तुलना में अधिक महत्वपूर्ण एवं व्यापक है।

ऐसा माना जाता है कि संसार की रचना से पहले ब्रह्मा जी (जिन्हें स्वयंभू भी कहा जाता है) ने यहां अश्वमेघ यज्ञ किया था। ब्रह्मेश्वर मंदिर के साथ-साथ दश्वमेध घाट अब यज्ञ की निशानी के रूप में यहां मौजूद है। इस यज्ञ के कारण महाकुंभ को भी विशेष महत्व मिलता है। कुंभ मेला तीर्थयात्रा

तीर्थयात्रियों के लिए महत्वपूर्ण गतिविधियों में से एक पवित्र नदी में डुबकी लगाना और अपने पापों को धोना है, क्योंकि यह आस्था का प्रतीक है। विशेषकर हिंदू समुदाय के लिए इसका महत्व है।

यह प्राचीन हिंदू पौराणिक कथाओं से संबंधित सामूहिक तीर्थयात्रा आस्था का त्योहार है जो हर बारह साल में चार धार्मिक स्थानों में से एक पर होता है: प्रयागराज , हरिद्वार, उज्जैन और नासिक। यह दुनिया के इतिहास में जाति, पंथ, रंग या धर्म की सांसारिक बाधाओं के बावजूद एक ही दिन में एक ही उद्देश्य के लिए दुनिया का सबसे बड़ा धार्मिक मानव जमावड़ा है।

लोग सोचते हैं कि यह 12 वर्षों में केवल एक बार आता है लेकिन हर तीसरे वर्ष चार पवित्र स्थानों में से किसी एक पर आयोजित किया जाता है। दुनिया भर से आए पर्यटकों को आस्था के चमत्कार में देखना जीवन में एक बार मिलने वाला अनुभव है। यह त्यौहार फूल, धूप, सुगंध से संतृप्त पवित्र जल में वेदों, भजनों और मंत्रों के उच्चारण के साथ स्नान करने की रस्म का गवाह बनता है। ऐसा माना जाता है कि इस महान मेले में आने से सभी पापों से मुक्ति मिल जाती है और व्यक्ति को जीवन के सभी दुखों और पीड़ाओं से मुक्ति मिल जाती है। व्यक्ति मोक्ष, मोक्ष (जीवन, जन्म और पुनर्जन्म के चक्र से मुक्ति) प्राप्त करता है।

 

पाएं अपनी कुंडली आधारित सटीक शनि रिपोर्ट

कुंभ मेले के प्रकार- भारत में पाँच प्रकार के कुम्भ मेले का आयोजन किया जाता है-

1 महाकुंभ मेला - महाकुंभ मेला केवल प्रयागराज में आयोजित होता है। यह जीवन में एक बार होने वाली घटना है जिसे कोई व्यक्ति अपने जीवन में देख सकता है। यह प्रत्येक 144 वर्ष या 12 पूर्ण कुम्भ मेले के बाद आता है

2 पूर्ण कुंभ मेला - पूर्ण कुंभ मेला हर 12 साल में आता है। यह भारत में 4 अनुष्ठान स्थानों - प्रयागराज, हरिद्वार, नासिक और उज्जैन में आयोजित किया जाता है। यह हर 12 साल में इन 4 स्थानों पर घूमता है।

3 अर्द्ध कुंभ मेला - अर्ध कुम्भ का अर्थ है आधा कुम्भ अर्थात 12 वर्ष की अवधि का आधा। इसलिए, यह भारत में हर 6 साल के बाद केवल 2 स्थानों हरिद्वार और प्रयागराज में आयोजित किया जाता है।

4 कुंभ मेला - कुंभ मेला चार अलग-अलग स्थानों पर आयोजित किया जाता है - उज्जैन, प्रयागराज , नासिक और हरिद्वार। इसका आयोजन व्यापक रूप में किया जाता है जिसमें लाखों लोग बड़ी श्रद्धा और आध्यात्मिक उत्साह के साथ भाग लेते हैं।

5 माघ (कुंभ) मेला - माघ मेला जिसे मिनी कुंभ भी कहा जाता है, प्रतिवर्ष (वर्ष में एक बार) केवल प्रयागराज में आयोजित किया जाता है। यह हिंदू कैलेंडर (14 जनवरी-फरवरी के अंत) के अनुसार माघ महीने में आयोजित किया जाता है। माघ (कुंभ) मेला भी हिंदुओं के लिए एक प्रसिद्ध वार्षिक तीर्थयात्रा कार्यक्रम है। हिंदू पौराणिक कथाओं के अनुसार, माघ मेले को ब्रह्मांड का प्रारंभिक बिंदु माना जाता है। इसका आयोजन हर साल 3 पवित्र नदियों के संगम पर किया जाता है। यह संगम स्थल भारत के उत्तर प्रदेश में प्रयागराज के निकट प्रयाग, त्रिवेणी संगम के नाम से जाना जाता है।

उत्तर भारत में अपनाए जाने वाले पारंपरिक हिंदू कैलेंडर के अनुसार, यह पवित्र मेला हर साल माघ के हिंदू महीने के दौरान आयोजित किया जाता है। माघ मेला, केवल माघ महीने तक ही सीमित नहीं है और महत्वपूर्ण स्नान तिथियां 45 दिनों की अवधि में फैली हुई हैं। यह वास्तव में कुंभ मेले का एक छोटा संस्करण है। इसलिए इसे मिनी कुंभ मेला भी कहा जाता है।

हर साल, माघ मेला जनवरी में मकर संक्रांति के दिन (पहले दिन) से शुरू होता है, जिसे धार्मिक हिंदू कैलेंडर के अनुसार महत्वपूर्ण स्नान दिवस माना जाता है। इसके अंतर्गत शुभ तिथियों पर संगम में पवित्र डुबकी लगाईं जाती है.

 

बृहत् कुंडली में छिपा है, आपके जीवन का सारा राज, जानें ग्रहों की चाल का पूरा लेखा-जोखा

माघ मेला 2024 

प्रयागराज में हर छह साल में जनवरी-फरवरी के महीने में मनाया जाता है जब हिंदू माघ महीने के दौरान बृहस्पति मेष या वृषभ राशि में होता है और सूर्य और चंद्रमा मकर राशि में होते हैं। 2024 में वर्ष  माघ मेला 15 जनवरी से 08 मार्च 2024 तक एक बार फिर दुनिया भर के आकर्षण और ध्यान का केंद्र होगा। इस अवसर पर करीब 2 करोड़ से ज्यादा लोगों के स्नान करने का अनुमान है।

माघ मेला की तारीखें 2024

अगले वर्ष प्रयागराज का माघ मेला 15 जनवरी, 2024 (पौष पूर्णिमा के दिन) से शुरू होकर 8 मार्च, 2024 (महा शिवरात्रि के दिन) तक प्रयाग के त्रिवेणी संगम पर आयोजित होने जा रहा है।

माघ मेला स्नान पर्व दिवस तिथि

  • मकर संक्रांति -15 जनवरी 2024
  • पौष पूर्णिमा - 25 जनवरी 2024
  • पौष एकादशी - 21 जनवरी 2024
  • मौनी अमावस्या - 09 फरवरी 2024
  • बसंत पंचमी - 14 फरवरी 2024
  • माघ एकादशी - 20 फरवरी 2024
  • माघी पूर्णिमा - 24 फरवरी 2024
  • महा शिवरात्रि - 08 मार्च 2024

सार

जनवरी से लेकर मार्च माह के मध्य माघ माह का पुण्य समय रहेगा। इस समय में नदियों में स्नान, दान और कल्पवास करना पुण्यदायी कहा गया है। ऐसा माना जाता है की इस माह में स्नान, दान करने से दस हजार अश्वमेध यज्ञ से मिलने वाले फल के समान होता है। पुण्य अर्जित करने का ऐसा शुभ समय हाथ से निकल न जाये। अपने निकट की किसी भी नदी या संगम पर स्नान कर स्वयं को धन्य करें।


Previous
Which Planetary Effects Impact the Timing & State of Marriage?

Next
अयोध्या में राम मंदिर उद्घाटन मुहूर्त - राम आएंगे, 22 जनवरी 2024 को दीपोत्सव पर्व