इस फेस्टिव सीजन ट्राई करें ऐसे आसान तरीके के आई मेकअप, दिखेंगी लाजवाब

मेकअप करने के लिए सही तरीके को समझना जरूरी होता है।

Samridhi Breja
simple eye makeup tips

मेकअप करना तो लगभग सभी महिलाओं को पसंद होता है। इसके लिए महिलाएं इंटरनेट की मदद लेकर न जाने कितने ही मेकअप वीडियो को देखकर उस लुक को ट्राई करती हैं। बात अगर आई मेकअप की करें तो महिलाएं इसके लिए तरह-तरह के लुक्स को अपने तरीके से ट्राई जरूर करती हैं।

फेस्टिव सीजन शुरू ही हो चुका है और महिलाएं जमकर अपने लुक को कस्टमाइज करने के लिए मार्केट के चक्कर काट रही हैं। लेकिन अगर आप अपने अपने ऑउटफिट के हिसाब से मेकअप नहीं करेंगी तो ये आपका लुक बिगाड़ कर भी रख सकता है। इसलिए आज हम आपको बताने जा रहे हैं कुछ सिंपल आई मेकअप के लुक, जिसे ट्राई कर आप दिख सकती हैं बेहद खूबसूरत।

गोल्डन कलर है एवरग्रीन (Golden Color Eye Makeup)

Golden Color Eye Makeup

अगर आपकी ऑउटफिट का कलर वार्म टोन में हैं जैसे कि डीप रेड, डार्क ब्लू, ग्रीन, येलो, डार्क पिंक, मैजंटा, पर्पल आदि। इसके लिए आप सबसे पहले क्रीज के लिए ब्राउन कलर का इस्तेमाल कर सकती हैं। इसके लिए आप अपनी स्किन कलर से 1 या 2 टोन डार्क कलर को ही चुनें। इस तरह के आई मेकअप के साथ आप लिप्स के लिए डार्क और बोल्ड कलर को ही चुनें।

इसे भी पढ़ें :अपनाएंगी ये मेकअप हैक तो नहीं पड़ेगी नकली आईलैश लगाने की जरूरत

पिंक कलर है बेहद सोबर (Pink Color Eye Makeup)

Pink Color Eye Makeup

अगर आप सटल और सॉफ्ट मेकअप करना पसंद करती हैं तो आप कुछ इस तरीके के आई मेकअप को चुन सकती हैं। इस तरह का मेकअप आप पेस्टल कलर की ऑउटफिट के साथ ट्राई कर सकती हैं। साथ ही इस तरह का आई मेकअप व्हाइट और लाइट कलर की ऑउटफिट के साथ बेहद खिलकर दिखाई देता है। ऐसे आई मेकअप के साथ लिपस्टिक के लिए मैजंटाकलर का इस्तेमाल कर सकती हैं। इसके अलावा आप लाइट पिंक न्यूड कलर की लिपस्टिक भी ट्राई कर सकती हैं।

इसे भी पढ़ें :अपनी स्किन टोन के हिसाब से ऐसे चुनेंगी पर्पल कलर की लिपस्टिक तो दिखेंगी एलिगेंट

सिल्वर आई मेकअप है काफी क्लासी (Silver Color Eye Makeup)

Silver Color Eye Makeup

इस तरह का आई मेकअप आप कूल टोन के ऑउटफिट कलर के साथ ट्राई कर सकती हैं। अगर आपकी ऑउटफिट का कलर लैवेंडर, ग्रे, ऑरेंज है तो इस तरीके का आई मेकअप आपके लिए बेस्ट ऑप्शन रहेगा। साथ ही इस तरह के आई मेकअप के साथ आप लिप्स के लिए न्यूड कलर को चुन सकती हैं। आप चाहे तो इस तरह के आई मेकअप के साथ डार्क बोल्ड कलर की लिपस्टिक को भी चुन सकती हैं। ध्यान रहे कि आप लिपस्टिक के लिए किसी भी ब्राइट कलर को बिल्कुल भी न चुनें अन्यथा आपका लुक बेहद भद्दा दिखाई देने लगेगा।

इसी के साथ अगर आपको हमारी बताई गई ये मेकअप टिप्स आपको पसंद आई हो तो इस आर्टिकल को शेयर करना न भूलें।

साथ ही ऐसे अन्य आर्टिकल को पढ़ने के लिए फॉलो कीजिए हरजिंदगी को।

Disclaimer+