Nainital Budget Trip: दिल्ली से महज 3 हजार में घूम आएं नैनीताल, इस तरह बनाएं बजट

अगर आप नैनीताल घूमने के लिए तीन दिन का प्लान बना रहे हैं तो ऐसे कम बजट में घूमने का प्लान बनाएं।

Sahitya Maurya
 days budget trip plan for nainital

Nainital Budget Trip: उत्तराखंड भारत का एक ऐसा राज्य है जहां हर दिन हजारों सैलानी घूमने के लिए पहुंचते हैं। उत्तराखंड में मसूरी, ऋषिकेश, देहरादून, हरिद्वार, फूलों की घाटी, औली, केदारनाथ आदि जगहों पर घूमने के लिए सैलानी जाते रहते हैं।

ऐसे में अगर आप भी नैनीताल घूमने का प्लान बना रहे हैं और आपको यह नहीं मालूम है कि कितना खर्च लगेगा तो फिर आपको इस आर्टिकल को ज़रूर पढ़ना चाहिए। आपको बता दें कि कुछ दिन पहले ही लेखक लगभग 3 हज़ार में नैनीताल घूमकर दिल्ली वापिस लौटा है।

ऐसे में हम आपको बता रहे हैं कि कैसे आप नैनीताल घूमने के लिए बजट बना सकते हैं। आइए जानते हैं।

कैसे पहुंचे नैनीताल?

how to reach nainital from delhi

  • ट्रेन के द्वारा नैनीताल आसानी से पहुंचा जा सकता है।उत्तर भारत के किसी भी हिस्से से नैनीताल जाने के लिए सबसे आसान और सबसे सस्ता तरीका है ट्रेन। ट्रेन के द्वारा नैनीताल आसानी से पहुंचा जा सकता है।
  • इसके लिए आप नई-दिल्ली, दिल्ली-कैंट या पुरानी-दिल्ली से काठगोदाम के लिए ट्रेन पकड़ सकते हैं। काठगोदाम रेलवे स्टेशन नैनीताल के सबसे पास में है। काठगोदाम से नैनीताल की दूरी 35 किमी दूर है।
  • अगर आप स्लीपर क्लास में काठगोदाम के लिए टिकट बुक करते हैं तो RANIKHET EXP/15013-14 ट्रेन में लगभग 205 रुपये में टिकट बुक कर सकते हैं। वापसी के लिए भी इसी ट्रेन में टिकट बुक कर सकते हैं।
  • RANIKHET EXP ट्रेन रात को करीब 8:30 बजे (रात) से दिल्ली-कैंट से है और यह काठगोदाम सुबह 5 बजे पहुंच जाती है।(उत्तराखंड की 7 खूबसूरत जगहें)
  • Ac क्लास में सीट बुक करने पर आपकी बजट बिगड़ सकती है। इसलिए आप स्लिपर क्लास में ही टिकट बुक करें।
  • काठगोदाम पहुंचकर आप उत्तराखंड रोड़वेज बस का लगभग 70 रूपये में टिकट लेकर नैनीताल पहुंच सकते हैं। यानी लगभग 375 रुपये में आप नैनीताल पहुंच जाएंगे।

नैनीताल में कहां होटल बुक करें?

where to say in nainital

  • नैनीताल में आप मॉल रोड़ में रूम बुक करने की गलती न करें क्योंकि, इससे आपकी बजट बिगड़ सकती है। मॉल रोड़ में रूम के लिए आपको 2-3 हज़ार रुपये खर्च करने पड़ सकते हैं। सस्ते में रूम बुक करने के लिए आप नैनीताल के रिक्शास्टैंड के साइड जा सकते हैं।(बाजपुर में घूमने की जगहें)
  • मॉल रोड़ में आप किसी से भी पूछ लीजिए कि रिक्शा स्टैंड किस साइड है। रिक्शास्टैंड के आसपास बहुत कम पैसे में रूम बुक कर सकते हैं। यहां आप 500-700 रुपये के अंदर रूम बुक कर सकते हैं। लोकल गेस्ट हाउस में भी आप बहुत कम पैसे में ठहर सकते हैं। कोशिश करें कि आप नैनीताल पहुंचकर ही रूम बुक करें।

नैनीताल में कहां खाना खाएं?

best places to eat in nainital

नैनीताल में बहुत कम पैसे में स्थानीय भोजन का स्वाद चख सकते हैं। इसके लिए आप मॉल रोड़ नहीं बल्कि रिक्शा स्टैंड साइड में मौजूद छोटे और लोकल दुकान में भी लजीज व्यंजनों का स्वाद चख सकते हैं। रिक्शा स्टैंड के साइड आप स्ट्रीट फूड्स का लुत्फ़ उठाना न भूलें। कोशिश करें कि दिन का भोजन 400-500 रुपये के भीतर हो।

इसे भी पढ़ें:शिमला हुआ पुराना, अब यह जगह सैलानियों की बनी पहली पसंद

नैनीताल में घूमने के लिए लोकल ट्रांसपोर्ट का करें इस्तेमाल

 days budget trip plan for nainital in hindi

नैनीताल में घूमने के लिए आप लोकल ट्रांसपोर्ट का इस्तेमाल कर सकते हैं। आसपास घूमने के लिए आप रिक्शा या फिर कैब बुक कर सकते हैं। अगर आपको नैनीताल के बाहरी इलाकों में घूमने के लिए जाना है तो आप स्कूटी या बाइक रेंट पर लेकर जा सकते हैं। यहां आसानी से 400-500 रुपये के अंदर रेंट पर स्कूटी मिल जाती है।(दिल्ली से 200 किमी के अंदर स्थित रोमांटिक जगहें)

नैनीताल घूमने का सही समय

वैसे तो नैनीताल घूमने का समय जनवरी और फ़रवरी को माना जाता है क्योंकि, इस समय बर्फ़बारी भी देखने को मिल जाती है। लेकिन अगर आप 3 हज़ार के आसपास घूमने का प्लान बना रहे हैं तो -जून-जुलाई या अगस्त-सितंबर के महीने में जा सकते हैं। नैनीताल में अक्टूबरके बाद धीरे-धीरे भीड़ होने लगती है और यह भीड़ फ़रवरी तक रहती है।

अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे लाइक, शेयर और कमेंट्स ज़रूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Recommended Video

Image credit:(@indiarailinfo,sahitya)

Disclaimer+