Top Recommended Stories

DIY Burgundy Hair Dye: घर पर ही दें अपने बालों को बरगंडी रंग, मेहंदी में मिलाएं बस ये 1 चीज

जमाना बदल रहा है और हमारे बालों के रंग भी, लेकिन बालों के लिए इस्तेमाल किए जा रहे हैं कई सारे केमिकल्स, जो हमारे बालों को कई तरह से नुकसान भी पहुंचाते हैं। अगर आप अपने बालों को नैचुरल तरीके से बरगंडी कलर देना चाहती हैं तो इस लेख को पूरा जरूर पढ़ें।

Updated: November 28, 2023 10:49 AM IST

By Vidya Sharma | Edited by Vidya Sharma

DIY Burgundy Hair Dye: घर पर ही दें अपने बालों को बरगंडी रंग, मेहंदी में मिलाएं बस ये 1 चीज

Hair Care Tips: आप में से कई लड़कियां बालों का बरगंडी कलर करना चाहती होंगी, क्योंकि आजकल यही फैशन में है. लेकिन आपको ये भी डर होगा कि कलर करने के लिए जिन केमिकल्स का इस्तेमाल किया जाता है उनसे आपके बाल रूखे पड़ जाएंगे और उनकी अपनी चमक खो जाएगी.

अब आपको इस बात की फ़िक्र करने की कोई जरूरत नहीं है क्योंकि आज हम आपके लिए लाए हैं बालों को बरगंडी रंग देने का एक घरेलु उपाय. आप बालों पर मेहंदी तो लगाती ही होंगी, इस बार अपनी सामग्री में जोड़ दीजिए बस थोड़ा सा चुकुंदर का पेस्ट और घर पर ही करें अपने बालों को इस तरह बरगंडी.

You may like to read

सामाग्री

  • मेहंदी पाउडर- 2 कटोरी
  • अंडा- 1
  • चुकुन्दर का पेस्ट- 1 कटोरी
  • चुकुन्दर का रस- 1 गिलास
  • चाय पत्ती का पानी- 1 गिलास (या जरूरत अनुसार)

ऐसे करें मिक्स

  • सबसे पहले आप एक बाउल या कढ़ाई में मेहंदी पाउडर डाल दें.
  • अब इसमें चुकुन्दर का पेस्ट और रास दोनों डालकर मिक्स कर दें.
  • जब ये अच्छे से मिक्स हो जाए तो इसमें अंडा फोड़ दें पर फिर से अच्छे से मिक्स कर दें.
  • अगर पेस्ट ज्यादा गाढ़ा लग रहा हो तो इसमें चाय पत्ती का पानी जरूरत अनुसार मिक्स करें।
  • अब इसे अपन बालों पर लगा दें और 1 घंटे या जब तक मेहंदी सूख नहीं जाती तब तक रहने दें.
  • जब मेहंदी सूख जाए तो इसे नार्मल पानी से धो दें. याद रहे पहले वाश में साबुन या शैम्पू का इस्तेमाल न करें।

इन बातों का भी रखें ध्यान

  • आप सामग्री को आपने बालों की लंबाई के हिसाब से बढ़ा या घटा भी सकती हैं.
  • आप चाहें तो चुकुन्दर के पेस्ट या रस में से किसी एक का इस्तेमाल भी कर सकती हैं.
  • अगर आपको अंडे की स्मेल से एलर्जी है तो आप इसे स्किप भी कर सकती हैं.
  • अगर आपके बाल ज्यादा रूखें हैं तो आप मेहंदी में नारियल का तेल भी मिक्स कर सकती हैं.

नोट- हम इसी तरह आपकी समस्याओं के समाधान से जुड़े घरेलू नुस्खे लाते रहेंगे. इस तरह के बेहतरीन लेख पढ़ने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com/india-hindi पर विस्तार से पढ़ें Lifestyle से जुड़ी और अन्य ताजा-तरीन खबरें.

Also Read:

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें Lifestyle की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts Cookies Policy.