Move to Jagran APP

'कांग्रेस में हताशा, इसलिए पूर्व मंत्रियों को चुनाव में उतारा', दुर्ग से भाजपा प्रत्याशी विजय बघेल का Congress पर कटाक्ष, पढ़ें खास बातचीत

Lok Sabha Election 2024 भाजपा ने वरिष्ठ नेता विजय बघेल को दोबारा दुर्ग लोकसभा सीट से मैदान में उतारा है। विजय बघेल का दावा है कि वह जनता के बीच रहने वाल नेता हैं और 24 घंटे उन्हीं के लिए काम करते हैं। पेश है उनके साथ खास बातचीत जिसमें उन्होंने कांग्रेस पर कड़ा प्रहार किया है साथ ही भाजपा की जीत को लेकर भी बड़ा दावा किया है।

By T Surya Rao Edited By: Sachin Pandey Published: Mon, 15 Apr 2024 06:21 PM (IST)Updated: Mon, 15 Apr 2024 06:21 PM (IST)
Lok Sabha Election 2024: विजय बघेल 2019 में दुर्ग से भाजपा के टिकट पर लोकसभा चुनाव जीत चुके हैं।

टी सूर्याराव, भिलाई। Vijay Baghel Exclusive Interview: भाजपा के वरिष्ठ नेता विजय बघेल दुर्ग से लोकसभा चुनाव में मैदान में हैं। उन्हें पार्टी ने दूसरी बार लगातार इस सीट से प्रत्याशी बनाया है। छत्तीसगढ़ में हुए हालिया विधानसभा चुनाव में वह पार्टी का घोषणा पत्र तैयार करने के लिए संयोजक की भूमिका में भी थे। 2000 में स्वतंत्र उम्मीदवार के रूप में भिलाई चरोदा नगर पालिका परिषद का अध्यक्ष बनने के बाद से अब तक उन्होंने छत्तीसगढ़ की राजनीति में अहम स्थान हासिल कर लिया है।

loksabha election banner

वह विधानसभा चुनाव में तीन बार भूपेश बघेल को चुनौती दे चुके हैं, जिसमें 2003 और 2013 के चुनाव में उन्हें हार का सामना करना पड़ा, लेकिन 2008 में उन्हें सफलता मिली थी। 2019 के लोकसभा चुनाव में वह भाजपा के टिकट पर दुर्ग से सांसद चुने गए थे। उन्होंने कांग्रेस की प्रतिमा चंद्राकर को 3,91,978 वोटों के अंतर से हराया था। पेश है विजय बघेल के साथ जागरण नेटवर्क की खास बातचीत के प्रमुख अंश...

प्रश्न- अबकी बार 400 पार के लक्ष्य के तहत छत्तीसगढ़ में कितनी सीटें भाजपा जीत पाएगी?

उत्तर- छत्तीसगढ़, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी का है। इसलिए छत्तीसगढ़ की सभी 11 सीटें जीतकर भाजपा 11 सीटों के फूलों की माला मोदी जी को पहनाएगी।

प्रश्न- भूपेश बघेल को चुनावी मैदान में उतारकर कांग्रेस ने बड़ा दांव खेला है, इसका कितना असर दिखेगा?

उत्तर - भूपेश बघेल पर दांव लगाकर ही छत्तीसगढ़ में कांग्रेस ने चुनाव लड़ा था। जिसका परिणाम सबके सामने है। कांग्रेस सत्ता से बाहर चली गई है। पाटन विधानसभा क्षेत्र से उन्होंने धनबल का उपयोग कर चुनाव लड़ा और जीता, लेकिन लोकसभा में उनका दांव किसी काम नहीं आएगा। यहां पर उसका कोई असर नहीं है।

कांग्रेस पार्टी को दुर्ग लोकसभा क्षेत्र की जनता ने दरकिनार कर दिया है। कांग्रेस पार्टी हताशा, निराशा में है, इसलिए चुनाव में बड़े-बड़े पूर्व मंत्रियों को मैदान में उतरा गया है। जिनके पास काफी पैसा है। कांग्रेस चुनाव में हार मान चुकी है।

प्रश्न - आपके खिलाफ एंटी इनकंबेंसी की बात की भी चर्चा है, आप इस चुनाव को कितना संघर्ष मानते हैं ?

उत्तर- मुझे जनता जनार्दन पर विश्वास है। दो साल कोरोना के बावजूद भी लोगों के सामने था। सांसद निधि के एक-एक पैसे का हिसाब जिला योजना समिति के सामने है और यह हिसाब ऑनलाइन है। कोई भी व्यक्ति उसे जाकर देख सकता है या फिर मांग सकता है। किसी से कुछ छुपाने की जरूरत नहीं है। सबसे पहले मेरी जो सांसद निधि है, उसका उपयोग कर मैंने सभी जगह विकास के कार्य करवाया हैं।

कोरोना के दो वर्ष छोड़ दिए जाएं तो बाकी तीन वर्षों में जितनी राशि सांसद निधि से आई है, उसका पूरा उपयोग हुआ है। कोरोना में लोगों के स्वास्थ्य लाभ के लिए दवाइयां उपलब्ध कराई गई है। मेरे खिलाफ एंटी इनकंबेंसी की बात पूरी तरह से निराधार है, क्योंकि मैं जनता के बीच रहता हूं। जनता के हर संघर्ष से मैं जुड़ा हुआ हूं। मुझे 12 महीने 24 घंटे जनता के बीच कोई भी पा सकता है।

चुनाव से जुड़ी और हर छोटी-बड़ी अपडेट के लिए यहां क्लिक करें

प्रश्न - मोदी की गारंटी का इस चुनाव में कितना असर पड़ेगा ?

उत्तर - मोदी की गारंटी का शत-प्रतिशत असर पड़ेगा, जो हमने विधानसभा में मोदी गारंटी के वादे किए थे और संकल्प पत्र बना था, उसका अक्षरशः पालन विष्णुदेव सरकार कर रही है। जो वादा किया, उसको पूरा किया जा रहा है। ढाई महीने में सरकार का कार्य जनता के सामने दिख रहा है। कहीं कुछ छुपा नहीं है।

जिन लोगों को लाभ मिला है, वह स्वयं बोल रहे हैं। प्रदेश में कांग्रेस के शासनकाल में किसान हो, हमारी बहनें हो, गरीबों के आवास संबंधित मामले हो, प्रधानमंत्री आवास हो, सभी की धज्जियां उड़ा दी गई थी। जो लोग गरीबों की आवाज छीन रहे थे, अब वे किस मुंह से हमारे ऊपर आरोप लगाएंगे।

मैंने तीन सालों में जो दौरा किया है, इसका लेखा- जोखा जनता के मन में है। मेरे क्षेत्र में 1,076 गांव पड़ते हैं। चार-चार नगर निगम हैं। फिर नगर पालिका, नगर पंचायत, नगर पंचायत हैं। 2,250 बूथ हैं। क्या कोई तीन साल में इतना घूम सकता है? जो लोग मुझ पर आरोप लगाते हैं, वह पहले अपने गिरेबान में झांक ले, कांग्रेस के सांसदों की कार्यप्रणाली को समझ ले ..., देख लें, उसके बाद मेरी बात करें। मैं पूरे समय जनता के बीच रहा हूं और रहूंगा।

ये भी पढ़ें- 'भाजपा को मिलेंगी इतनी सीटें'; राजस्थान कांग्रेस अध्यक्ष ने किया दावा; गहलोत और पायलट के बीच मतभेद की बताई सच्‍चाई

प्रश्न- इस चुनाव में कांग्रेस के चार प्रत्याशी दुर्ग से ही हैं। भाजपा में भी दो प्रत्याशी दुर्ग से हैं। इसे किस तरह से देखते हैं?

उत्तर - मैं अपनी जन्मभूमि, अपनी कर्मभूमि से चुनाव लड़ रहा हूं। सभी पार्टी की अपनी रणनीति रहती है। उस संबंध में मुझे कुछ नहीं कहना है। किसे कहां लड़ना हैं, वह पार्टी का अधिकार रहता है। उस पर मैं किसी तरह की टिप्पणी नहीं करना चाहता।

ये भी पढ़ें- Chunavi किस्सा: गजब का संयोग! एक ही चुनाव में तीन बड़े नेताओं को मिली हार, 12 वर्ष के अंदर तीनों बने प्रधानमंत्री


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.