क्या है Chat GPT और Google से कितना है अलग, जानें

आपने Chat GPT के बारे में सुना होगा। यह एडवांस चैटबॉट कृत्रिम बुद्धिमत्ता का इस्तेमाल इंसानों के सवालों को समझकर उनका जवाब दे सकता है। इस लेख के माध्यम से हम जानेंगे कि यह Google से कितना अलग है और किन खूबियों से लैस है।

Kishan Kumar
Mar 28, 2023, 19:39 IST
क्या है चैटजीपीटी
क्या है चैटजीपीटी

OpenAI ने Artificial Intelligence पर आधारित Chat GPT को लांच किया है। यह यूजर्स को उनके सवालों का जवाब लिखकर देता है। इसके साथ ही यह भी दावा किया जा रहा है कि यह इंसानों द्वारा पूछे जाने वाले अगले सवाल का भी अनुमान लगा सकता है। वहीं, यह जरूरी नहीं कि यह आपके सभी सवालों का जवाब दे, बल्कि यह कुछ सवालों को गलत मानते हुए अस्वीकार भी कर सकता है। आज हम आपको इस लेख के माध्यम से Chat GPT के बारे में बताएंगे। साथ ही यह Google से कितना अलग है, इस संबंध में भी जानकारी देंगे। जानने के लिए यह लेख पढ़ें। 

 

क्या है Chat GPT

चैटजीपीटी एक प्रोटोटाइप संवाद आधारित चैटबॉट है, जो कि Generative Pre-Trend Transformer है। यह कृत्रिम बुद्धिमत्ता पर काम करता है। चैटजीपीटी सवालों का विशलेषण करते हुए उनके सवालों का जवाब लिखकर देता है। चैटजीपीटी गहरी और सीखने की पद्धति पर काम करता है। इसके साथ ही यह पुरानी बातों को संदर्भ के तौर भी याद रखता है। उदाहरण के तौर पर यदि आपने इससे पहले कभी कुछ पूछा है या टिप्पणी की है, तो यह भविष्य में इस बात का संदर्भ दे सकता है।  

 

क्या कर सकता है Chat GPT

 

 

इसकी निर्माता कंपनी OpenAI ने इसको इस तरह विकसित किया है कि यह यूजर्स के सवालों का जवाब लिखकर दे सकता है। इसके साथ ही यदि किसी सवाल का जवाब इसने गलत दिया है, तो अपनी गलती भी स्वीकार करेगा। यदि आपने इससे कुछ ऐसा पूछा है, जो वह ठीक नहीं मानता, तो यह आपके सवालों का जवाब भी नहीं देगा और आपके अनुरोध को अस्वीकार कर देगा। कृत्रिम बुद्धिमत्ता की मदद से यह इस बात का भी अनुमान लगा सकता है कि आप इससे अगला सवाल क्या पूछ सकते हैं। 

 

गलत जवाब पर संशय

कुछ शोधकर्ताओं का यह भी तर्क है कि जरूरी नहीं कि चैटजीपीटी द्वारा दिए जाने वाला हर जवाब सही हो। ऐसे में किसी भी सवाल का जवाब जानने के लिए उसके बारे में पड़ताल करनी जरूरी है। क्योंकि, यह कृत्रिम बुद्धिमता पर आधारति है, जो कि सवालों का विशलेषण कर उसके सवालों का जवाब देता है। 

 

Google से कितना अलग है Chat Gpt

कृत्रिम बुद्धमत्ता पर संचालित चैटजीपीटी गूगल से अलग है। क्योंकि, गूगल आपको किसी भी एक वेबसाइट का रेफरेंस लेते हुए जवाब देता है या फिर रैंकिंग के आधार पर वेबसाइट को दर्शाता है। वहीं, चैटजीपीटी किसी वेबसाइट का इस्तेमाल नहीं करता है, बल्कि यह लिखकर सवालों का जवाब देता है। हालांकि, अभी इसके सोर्स को लेकर कुछ स्पष्ट नहीं है कि यह कहां से जानकारी लेता है। इसके बावजूद भी इसके बहुत यूजर्स हैं, जो इसका इस्तेमाल कर रहे हैं। 

 

पढ़ेंः भारत के किस राज्य में नहीं देना पड़ता है Income Tax, जानें

आप जागरण जोश पर भारत, विश्व समाचार, खेल के साथ-साथ प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए समसामयिक सामान्य ज्ञान, सूची, जीके हिंदी और क्विज प्राप्त कर सकते है. आप यहां से कर्रेंट अफेयर्स ऐप डाउनलोड करें.

Trending

Latest Education News