पाक महीना रमजान खत्म हो चुका है। कल मुस्लिम समुदाय के लोगों ने आखिरी रोज़ा रखा, ईफ्तारी के बाद चांद का दीदार किया और आज दसवें महीने यानी ‘शव्वाल’ की पहली तारीख को मीठी ईद का त्योहार मनाया जा रहा है। ऐसे में हर ओर उत्साह का माहौल है।

गौरतलब है कि ईद के मौके पर लोग नए कपड़े पहनकर, सुंदर तैयार हो कर एक-दूसरे के घर जाते हैं और उन्हें ईद के मुबारक मौके की ढेरों बधाइयां देते हैं। ऐसे में खासकर महिलाएं खूब सजती सवरती हैं और हफ्तों पहले से ही इस दिन के लिए तैयारियों में जुट जाती हैं। वहीं, अगर आप भी इन्हीं महिलाओं में से एक हैं और ईद के लिए आपने आउटफिट से लेकर फुटवियर और हेयर स्टाइल तक सब कुछ तय कर चुकी हैं, लेकिन इस बार आप अपने मेकअप लुक को लेकर कुछ कंफ्यूज हैं, तो ये आर्टिकल आपके लिए मददगार साबित हो सकता है। यहां हम आपके साथ ईद स्पेशल फ्लॉलेस मेकअप की कुछ टिप्स शेयर कर रहे हैं, जिन्हें फॉलो कर आप घर पर ही पार्लर जैसा मेकअप कर, खूबसूरत लुक पा सकती हैं।

ईद पर करें ऐसा मेकअप-

‘नो-मेकअप’ लुक

अगर आप सिंपल लुक चाहती हैं, तो ‘नो-मेकअप’ लुक ट्राई कर सकती हैं। जैसा की नाम से साफ है, इस लुक को पाने के लिए आप मेकअप करती तो हैं, लेकिन इस तरह जिससे आपकी स्किन एकदम नैचुरल नजर आती है। ‘नो-मेकअप’ लुक में आपकी स्किन हेल्दी, मिनिमल, मॉइश्चराइज़्ड और बाउंसी लगती है।

ऐसे पाएं नो-मेकअप लुक

  • इस लुक को पाने के लिए सबसे जरूरी है स्किन का हाइड्रेटेड रहना, जिनती हाइड्रेटेड स्किन होगी, ये लुक उतना ही बेहतर नजर आएगा। इसके लिए सबसे पहले चेहरे को अच्छी तरह साफ पानी और फेस वॉश की मदद से धोकर मॉइश्चराइ कर लें या हाइड्रेटिंग सीरम का इस्तेमाल करें।
  • स्किन को हाइड्रेटेड रखने के लिए यहां आपको ज्यादा मात्रा में मॉइश्चराइजर या हाइड्रेटिंग सीरम का इस्तेमाल करना है।
  • पूरे फेस और गर्दन पर अच्छी तरह मॉइश्चराइजर या सीरम लगाने के बाद प्राइमर लगाएं।
  • इसके बाद क्योंकि आपको एक नैचुरल लुक चाहिए इसलिए फाउंडेशन को स्किप करें, इसकी जगह आप अपनी स्किन टाइप के हिसाब से थोड़ी मात्रा में बीबी या सीसी क्रीम का इस्तेमाल कर सकती हैं।
  • अब, अगर आप अपने डार्क स्पॉट्स या डार्क सर्कल्स को कवर करना चाहती हैं, तो हल्के हाइड्रेटिंग कंसीलर को चुनें और इसे सिर्फ उन्ही जगहों पर लगाएं, जहां जरूरत हो। ध्यान रहे कंसीलर का इस्तेमाल भी आपको ज्यादा नहीं करना है।
  • अब, क्रीम फॉर्मूले वाले ब्लश और हाईलाइटर का इस्तेमाल करें।
  • इसके बाद पलकों पर हल्का मस्कारा लगाएं और आखिर में कोई भी न्यूड लिपस्टिक लगा लें। इतना करते ही आप तैयार हो जाएंगी।

पार्टी मेकअप

  • अगर आप इस ईद किसी पार्टी में शिकरत करने वाली हैं और इसके लिए पार्टी मेकअप घर पर ही करना चाहती हैं, तो इसके लिए भी आपको शुरुआत मॉइश्चराइजर या हाइड्रेटिंग सीरम से करनी होगी।
  • इसके बाद प्राइमर लगाने का स्टेप फॉलो करें।
  • अब, प्राइमर के बाद आप अपने चेहरे पर एक शेड लाइट फाउंडेशन लगाएं। इस दौरान गर्दन पर फाउंडेशन लगाना न भूलें।
  • डार्क स्पॉट्स, डार्क सर्कल्स, स्माइल लाइंस और फाइन लाइंस को कवर करने के लिए कंसीलर लगाएं।
  • इसके बाद मेकअप पाउडर लगाएं और कुछ देर बार ब्रश की मदद से इसे हल्का हटा लें। इस तरह आपका पाउडर स्किन पर अच्छी तरह सेट हो जाएगा।
  • अब, अपनी चीक बोन्स, चिन और नोज़ पर पहले ब्लश लगाएं और फिर एक अच्छे हाइलाइटर का इस्तेमाल करें।
  • इसके बाद आप अपनी ड्रेस से मेचिंग आईशैडो लगा सकती हैं या इसके लिए शिमरी कलर्स का इस्तेमाल भी कर सकती हैं।
  • आईशैडो लगाने के बाद लाइनर लगाएं, अगर आपकी आंखें बड़ी हैं, तो आप विंक आई लाइनर लगा सकती हैं।
  • लाइनर लगाने के बाद मस्कारा लगाएं और फिर आईब्रो पैंसिल की मदद से अपनी आईब्रो फिल कर लें।
  • आखिर में आप अपनी पसंद की लिप शेड लगा सकती हैं। आप चाहें तो इसके लिए किसी न्यूड लिप कलर या फिर क्लासिक रेड कलर का इस्तेमाल कर सकती हैं।
  • मेकअप कंप्लीट होने के बाद मेकअप फिक्सर से इसे फिक्स कर लें, और इस तरह आपका पार्टी लुक रेडी हो जाएगा।