scriptUttarakhand: गर्मियां शुरू होते ही नैनीताल में बढ़ी पर्यटकों की संख्या, 10 लाख टूरिस्ट के पहुंचने की उम्मीद, होटलों में बुकिंग फुल | Uttarakhand Tourism Nainital tourists increased in Summer 2024 | Patrika News
राष्ट्रीय

Uttarakhand: गर्मियां शुरू होते ही नैनीताल में बढ़ी पर्यटकों की संख्या, 10 लाख टूरिस्ट के पहुंचने की उम्मीद, होटलों में बुकिंग फुल

Uttarakhand Tourism: कोरोना के बाद दो साल से पस्त पड़े उत्तराखंड के नैनीताल पर्यटन (Nainital Tourism) कारोबार में इस साल जबरदस्त उछाल आ सकता है। कोरोना (Covid) के बाद लगभग गायब हो चुके विदेशी पर्यटकों के भी इस बार बड़ी संख्या में पहुंचने की उम्मीद कारोबारी लगा रहे हैं। साथ ही देसी पर्यटकों की संख्या में भी लगातार इजाफा हो रहा है।

Apr 07, 2024 / 11:18 am

Akash Sharma

With the onset of summer, the number of tourists in Nainital, Uttarakhand is increasing.

गर्मियां शुरू होने के साथ ही नैनीताल में पर्यटकों की संख्या बढ़ रही है।

Uttarakhand Tourism: उत्तराखंड में एक बार फिर से पर्यटकों का हुजूम उमड़ने लगा है। नैनीताल (Nainital) में भी पर्यटकों का आना जाना शुरु हो गया है। शहर में पर्यटकों की आमद शुरू हो गई। शहर पहुंचे पर्यटकों ने चिड़ियाघर (Zoo) हिमालय दर्शन केव गार्डन बॉटनिकल गार्डन वॉटरफॉल समेत अन्य पर्यटन स्थलों में जमकर सैर सपाटा किया। पर्यटकों की भीड़ से बाजार व पर्यटन स्थल (Tourism place) गुलजार नजर आए। झील किनारे पर्यटक खूब मस्ती करते नजर आए। कोरोना के बाद दो साल से पस्त पड़े नैनीताल पर्यटन (Nainital Tourism) कारोबार में इस साल जबरदस्त उछाल आ सकता है।

https://twitter.com/hashtag/WATCH?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw

नैनीताल में 10 लाख से अधिक पर्यटकों के पहुंचने की उम्मीद

नैनीताल के बड़े होटलों में 80-90 फीसदी से कमरे बुक चल रहे हैं। छोटे होटल और होम-स्टे भी अभी से गुलजार हैं। उम्मीद की जा रही है कि इस साल दस लाख से अधिक देसी पर्यटक नैनीताल पहुंचेंगे। पर्यटन कारोबारी का कहना है कि मई-जून में कारोबार पीक पर रहेगा। कोरोना से पहले सामान्य वर्षों में हर साल नौ लाख से ज्यादा पर्यटक यहां आते थे। बीते दो सालों से पर्यटन पूरी तरह ठप रहने के बाद अब धीरे-धीरे सुधार हो रहा है। वर्ष 2021 में दूसरी लहर के बावजूद 2020 की तुलना में करीब एक लाख अधिक पर्यटक सरोवर नगरी आए थे।

Nainital Uttarakhand

पर्यटकों से नैनीताल हुआ गुलजार

नैनीताल शहर में पर्यटकों की आमद शुरू हो गई है। शहर पहुंचे पर्यटकों ने हिमालय दर्शन, नैना देवी मंदिर, नैनी झील, चिड़ियाघर, केव गार्डन, वॉटरफॉल, बॉटनिकल गार्डन, समेत अन्य पर्यटन स्थलों में जमकर सैर सपाटा किया। गुनगुनी धूप व ठंडी हवाओं के बीच भारी संख्या में पर्यटक नैनी झील में नौकायन का लुत्फ उठाते दिख रहे हैं। तिब्बती बाजार, बड़ा बाजार, पंत पार्क में खरीदारी करने वाले पर्यटकों की भीड़ भी उमड़ रही है। देर शाम मालरोड में भारी संख्या में पर्यटक चहलकदमी करते दिखे।

ये भी पढ़ें: Paytm और Google Pay का UPI पिन बदलना बेहद आसान, फॉलो करें ये स्टेप्स

Home / National News / Uttarakhand: गर्मियां शुरू होते ही नैनीताल में बढ़ी पर्यटकों की संख्या, 10 लाख टूरिस्ट के पहुंचने की उम्मीद, होटलों में बुकिंग फुल

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो