Advertisement

Type Here to Get Search Results !

छ.ग. दुर्ग न्यायालय में निकली चपरासी सहित 125 पदों पर भर्ती. Cg Durg Court Bharti 2023.

CG Durg Court Recruitment 2023 CG-Durg-Court-Peon-Recruitment-2023

छ.ग. दुर्ग न्यायालय भर्ती 2023 🟡कार्यालय जिला एवं सत्र न्यायाधीश दुर्ग (छ.ग.) के अंतर्गत रिक्त पद स्टेनोग्राफर, सहायक ग्रेड तथा भृत्य सहित अन्य 125 पदों पर रेगुलर भर्ती के लिए ऑफिसियल नोटिफिकेशन जारी किया गया है, जिसके लिए इच्छुक तथा योग्य अभ्यर्थी अंतिम तिथि से पहले आवेदन करे ||सम्पूर्ण छ.ग. निवासी आवेदन कर सकते है ||



🔥छ.ग. दुर्ग न्यायालय भर्ती 2023
विभाग का नाम कार्यालय जिला एवं सत्र न्यायाधीश, दुर्ग (छ.ग.)
विभाग का नाम कार्यालय जिला एवं सत्र न्यायाधीश, दुर्ग (छ.ग.)
पद का नाम स्टेनोग्राफर, सहायक ग्रेड-03, भृत्य वाहन चालक, वाटरमैंन-चौकीदार-स्वीपर
पदों की संख्या 125 पद
आवेदन प्रक्रिया ऑफलाइन
नौकरी श्रेणी सरकारी नौकरी
नौकरी स्थान दुर्ग, (छ.ग.)
कौन अप्लाई कर सकता है? सम्पूर्ण छ.ग. निवासी
👍ऑफिसियल नोटिफिकेशन

💮 महत्वपूर्ण तिथि
✔आवेदन करने की प्रारंभिक तिथि 09 जून 2023
✔आवेदन करने की अंतिम तिथि 26 जून 2023
✔एडमिट कार्ड लिंक क्लिक करें

💮 आयु सीमा
न्यूनतम आयु अधिकतम आयु
18 वर्ष 40 वर्ष (छ.ग. निवासी)

👉आयु की गणना 01/01/2023 के अनुसार की जाएगी | आरक्षित वर्ग को नियमानुसार छुट प्रदान की गई है ||


💮 वेतन (Salary)
पद का नाम प्रतिमाह सैलरी
स्टेनोग्राफर हिंदी/अंग्रेजी 💲28,700/-रु. से 91,300/-रु.
सहायक ग्रेड-03 💲19,500/-रु. से 62,000/-रु.
भृत्य (चपरासी) 💲15,600/-रु. से 49,400/-रु.
वाहन चालक/वाटरमेन/चौकीदार/स्वीपर/लिफ्टमेन 💲कलेक्टर दर

💮 आवेदन फीस
सभी वर्ग
निःशुल्क

💮 पद डिटेल
पद का नाम पद संख्या
स्टेनोग्राफर (अंग्रेजी) 01
स्टेनोग्राफर (हिंदी) 11
सहायक ग्रेड-03 66
भृत्य/दफ्तरी कम फर्राश 32
वाहन चालक 02
लिफ्टमेन 01
स्वीपर 03
वाटरमेन 03
चौकीदार 06
कुल पद 125

💮 शैक्षणिक योग्यता
पद नाम शैक्षणिक योग्यता
स्टेनोग्राफर हिंदी ✔मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से 45% अंकों के साथ स्नातक (ग्रेजुएशन) उत्तीर्ण एवं छ.ग./म.प्र. शीघ्रलेखन तथा मुद्रलेखन परीक्षा बोर्ड हिंदी शीघ्रलेखन या मुद्रलेखन परीक्षा उत्तीर्ण प्रमाण पत्र तथा मान्यता प्राप्त संस्था से एक वर्षीय डिप्लोमा DCA उत्तीर्ण |(कंप्यूटर में हिंदी टाइपिंग का 5,000 की (Key) डिप्रेशन प्रतिघंटा की गति कौशल परीक्षा ली जावेगी)
स्टेनोग्राफर अंग्रेजी ✔मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से 45% अंकों के साथ स्नातक (ग्रेजुएशन) उत्तीर्ण एवं छ.ग./म.प्र. शीघ्रलेखन तथा मुद्रलेखन परीक्षा बोर्ड अंग्रेजी शीघ्रलेखन या मुद्रलेखन परीक्षा उत्तीर्ण प्रमाण पत्र तथा मान्यता प्राप्त संस्था से एक वर्षीय डिप्लोमा DCA उत्तीर्ण |(कंप्यूटर में हिंदी टाइपिंग का 5,000 की (Key) डिप्रेशन प्रतिघंटा की गति कौशल परीक्षा ली जावेगी)
सहायक ग्रेड-03 ✔मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से 45% अंकों के साथ स्नातक (ग्रेजुएशन) उत्तीर्ण तथा मान्यता प्राप्त संस्था से एक वर्षीय डिप्लोमा DCA उत्तीर्ण | (कंप्यूटर में हिंदी टाइपिंग का 5,000 की (Key) डिप्रेशन प्रतिघंटा की गति कौशल परीक्षा ली जावेगी)
वाहन चालक ✔मान्यता प्राप्त बोर्ड/संस्था से सिर्फ कक्षा 5वीं उत्तीर्ण होना चाहिए के साथ हल्का मोटरयान का जीवित लाइसेंस प्रमाण पत्र (अनुभवी को प्राथमिकता)
भृत्य (चपरासी) ✔मान्यता प्राप्त बोर्ड/संस्था से सिर्फ कक्षा 5वीं उत्तीर्ण होना चाहिए | (अनुभवी को प्राथमिकता)
वाटरमेन/चौकीदार/स्वीपर/लिफ्टमेन ✔मान्यता प्राप्त बोर्ड/संस्था से सिर्फ कक्षा 5वीं उत्तीर्ण होना चाहिए | (अनुभवी को प्राथमिकता)

💮 अप्लाई कैसे करें?

──➤आवेदन पत्र विज्ञापन के साथ संलग्न प्रारूप में पुर्णतः भरे हुए आवेदन पत्र के साथ दस्तावेज संलग्न कर बंद लिफाफे में डालकर "कार्यालय जिला एवं सत्र न्यायाधीश, दुर्ग (छ.ग.) पिन कोड 491001" के पते पर रजिस्टर्ड डाक/स्पीड पोस्ट के माध्यम से आवेदन भेजे ||स्वयं या अन्य और किसी माध्यम से आवेदन स्वीकार नहीं किया जायेगा||


💥"स्टेनोग्राफर तथा सहायक ग्रेड-03" चयन प्रक्रिया 💥

🟩रिक्त पदों की 30 गुना आवेदन प्राप्त होने पर सभी उम्मीदवार को कौशल परीक्षा हेतु बुलाया जायेगा |

🟩किन्तु रिक्त पदों की संख्या से 30 गुना से अधिक संख्या में आवेदन प्राप्त होने पर 10वीं, 12वीं एवं स्नातक में प्राप्त अंकों के औसत के आधार पर मेरिट सूची तैयार कर कौशल परीक्षा हेतु आमंत्रित किये जायेंगे |

🟩कौशल परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी किया जायेगा |

🟩कौशल परीक्षा 250 अंकों की होगी |


💥"भृत्य/आकस्मिकता निधि" चयन प्रक्रिया 💥

🟩इन पदों के लिए 50 अंकों की कौशल परीक्षा एवं शारीरिक/साक्षात्कार का आयोजन किया जायेगा |

🟩कौशल परीक्षा हेतु एडमिट कार्ड जारी किया जायेगा |


💮 आवेदन फॉर्म में निम्न दस्तावेज संलग्न करें-

■ आवेदक का नवीनतम पासपोर्ट साइज़ फोटो |

■ आवेदक का आधार कार्ड |

■ कंप्यूटर प्रमाण पत्र (आवश्यक पद हेतु) |

■ रोजगार कार्यालय जीवित पंजीयन |

■ निवास प्रमाण पत्र |

■ जाति प्रमाण पत्र |

■ आवश्यक शैक्षणिक प्रमाण पत्र |

■ जन्मतिथि दर्शाने हेतु बोर्ड परीक्षा 5वीं या 10वीं की अंकसूची |

■ यदि हो तो अनुभव प्रमाण पत्र |


💮 महत्वपूर्ण बिंदु ध्यान दे!

■ आवेदन फॉर्म स्वच्छ तथा सही-सही भरा हो |

■ आवेदन पत्र के साथ स्वयं का पूर्ण पता एवं पिन कोड लिखा हुआ लिफाफा संलग्न करना अनिवार्य होगा |

■ लिफाफे के ऊपर आवेदित पद का नाम तथा पूरा पता लिखें |

■ प्रत्येक पदों के लिए पृथक-पृथक आवेदन करना होगा |

■ आवेदक छ.ग. राज्य का निवासी हो |

■ आवेदक का रोजगार कार्यालय में जीवित पंजीयन हो |

आवेदक को अपनी सभी दस्तावेज स्वयं द्वारा सत्यापित करना अनिवार्य होगा, नहीं तो आवेदन निरस्त किया जायेगा|



💮 महत्वपूर्ण उपयोगी लिंक

Top Post Ad

Below Post Ad